Find the Best मैरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमैराज means in english, मैराज means, जाटी भांडू मैराथन दौड़, मैराथन रेस, मैराथन बैठक,
Rustam Ali Anjum
वो शहरे मोहब्बत जहाँ मैरा यार बसता है ! वही पर घर बनाने को जि चाहता है ! वहा की सुबह और वो सांझ सुहानी, वही पर जिंदगी बिताने को जि चाहता है ! मज़ारो पर हमेंशा यही दुआ मांगी जिसे प्यार करता हुँ उसी को मैरा हम सफऱ बनाना, बस उसी को अपनी दुल्हन बनाने को जि चाहता है ! ek tamnna aisee bhi
ek tamnna aisee bhi
read moreRustam Ali Anjum
तेरे खातिर मैरा सब कुछ खोना काम नहीं आया ! तेरी फिक्र मे मैरा यूँ रोना काम नही आया ! कुछ इस तरह से तोड़ा है तूने मैरे दिल को, तेरे बाद किसी और के ये खिलौना काम नहीं आया ! शायर Rmk दर्दे दिल
दर्दे दिल
read morePiyush Kumar
बेचैन मन बेचैन मन मैरा क्यूँ ये रोये क्यूँ ये आंखे बिन नींद भी सोये ना जाने कैसा ये रिश्ता अपना ना जाने क्यूँ मन मैरा रोये
Monu Bora
माना कि दिल दरिया है मैरा..... माना कि दिल दरिया है मैरा.... पण थाकी सौगन मछली एक भी कोनी इमे. *** #terimerikhani #marwadi
Rustam Ali Anjum
अच्छे वक़्त की तरह मैरा ये बुरा वक़्त भी गुज़र जायेगा ! आज ठोकर खा कर गिरा है फिर समल जायेगा! यूँ न मुस्कुरा मैरा दौरे मुफ्लिशी देख कर, आज मैरा दरवाज़ा ख़ट खटाया है तो कल तेरे घर भी आएगा ! शायर Rmk मैरे नये अल्फाज़
मैरे नये अल्फाज़
read moreRâj
सब्र रखो जरा बहूत हि जल्द महसूस होगा तुम्है मैरा होना क्या था मैरा ना होना क्या है। लव
लव
read moreRustam Ali Anjum
मालुम नहीं मुझे कल अंजाम क्या होगा ! अच्छा होगा मैरे साथ मे या फिर बुरा होगा ! मगर यकीन रख तुजसे ये वादा है मैरा, तेरे ही हक़ मे होगा मैरा जो भी फैसला होगा ! शायर Rmk Pooja Pooja Asija Mamta Maheswari Dubey Anjan Roy Sana Kapoor Pakhi Gupta Sachika Gupta khushbu singh Mamta Jyoti Prasad Sachika Gupta Pakhi Gupta Darpana Singh Pinky Kumari Nazreen Sadar
Pooja Pooja Asija Mamta Maheswari Dubey Anjan Roy Sana Kapoor Pakhi Gupta Sachika Gupta khushbu singh Mamta Jyoti Prasad Sachika Gupta Pakhi Gupta Darpana Singh Pinky Kumari Nazreen Sadar
read moreरितिक पंचौली
तुझे एक नज़र देख लूं तो ज़ी नहीं भरता वहीं नज़र तुझसे हटाने का मैरा ज़ी नहीं करता मैरा बस चले तो तैरी तस्वीरों का जहां बना दूं जहां तु नज़र न आए, बस वहां बना दूं तु कहे तो लफ़्ज़ों से महल बना दूं ताज सा मैं बरसों तक तैरा जिक्र करूंगा , हूबहू आज सा बस तु भी हूबहू रहना मैरे रूबरू रहना कहना मुझसे वो सब , जो तुने छीपा रखा है नज़र में रखना वो सब जो मैंने दिखा रखा है जो ईश्क तुने देखा था , वो अब भी वैसा ही है पर ज़माने में अब भी , चलता तो पैसा ही है हम हर रोज़ बिकते जाते हैं , औकात के बाज़ार में और खरीद नहीं पाते कुछ , इस सूफ़ी प्यार में ख्वाहीश चांद कि रखते हैं बस तुझे ही तकते हैं तेरी तस्वीरों के फुटपाथों पर अपनी गरीबी ढोते हैं मैं महसूस करता हूं जो एहसास होते हैं
abhishek manoguru
" उम्मीद है मनोगुरु " अभि (मनोगुरु) तुम मुझसे अभी मिले मैरी सूनी बगिया में ममता के फिर से फ़ूल खिले लग रहा मुझको ऐसा क्यूं बरसों से मेरे साथ खड़े तेरा थोड़ा सा अपना पन तेरी थोडी सी परवाह मुझको नम कर जाती हैं इस सूख गये पेड़ को फिर से हरियाली दे जाती है कब तक तू देगा मेरा साथ कब तक तू चलेगा मैरे साथ थक कर मुझे छोड़ तो नही जायेगा। जब भी पुकारूगी विषम परिस्थितियों मैं क्या तू दोड कर आ पायेगा..? मझधार में छोड़ तो नही जायेगा । मेरी एक आस है तू मेरा एक विश्वास है तू कुछ और नहीं चाहिए तुझसे बस मन के बुझते दीप जलाजा मैरा मनोबल बढ़ाजा ...मीरा श्रीवास्तव... अभि तुम मुझसे अभी मिले मैरी सूनी बगिया में ममता के फिर से फ़ूल खिले लग रहा मुझको ऐसा क्यूं बरसों से मैरे साथ खड़े तेरा थोड़ा सा अपना पन तेरी थोडी सी परवाह मुझको नम कर जाती हैं इस सूख गये पेड़ को फिर से हरियाली दे जाती है कब तक तू देगा मैरा साथ कब तक तू चलेगा मैरे साथ
अभि तुम मुझसे अभी मिले मैरी सूनी बगिया में ममता के फिर से फ़ूल खिले लग रहा मुझको ऐसा क्यूं बरसों से मैरे साथ खड़े तेरा थोड़ा सा अपना पन तेरी थोडी सी परवाह मुझको नम कर जाती हैं इस सूख गये पेड़ को फिर से हरियाली दे जाती है कब तक तू देगा मैरा साथ कब तक तू चलेगा मैरे साथ
read more