Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best राघव Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best राघव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutराघवानंद जी महाराज की कथा, रांगेय राघव की कहानी गदल, रांगेय राघव की कहानी, रांगेय राघव की रचना, रांगेय राघव की कविताएं,

  • 12 Followers
  • 53 Stories

Raghav

#Shiva

read more
नशे में भक्ति नही,
भक्ति में नशा होना चाहिये।
                #राघव.... #Shiva

shailendra Patidar

read more
जन्मदिन की हार्दिक
 शुभकामनायें 
#राघव
#केशव

Raghav

read more
#धड़कनों  में बसते  हैं आप #सब_लोग,
#ज़ुबान  पे नाम लाना  जरूरी नहीं होता #मेरे_दोस्तों ।।
              #राघव...

Raghav

read more
#अक्सर  गिरे हुए लोग  #हमारी_ज़िन्दगी  में आकर हमें #महँगे सबक  दे #जाते_हैं ।।
                 #राघव..

Raghav

read more
न सोना न चांदी
न कोई हाथी की पालकी चाहिए मेरे भाई
बस मुझसे मिलने आओ मेरे भाई
मेरे हाथों से बना पकवान खाओ मेरे भाई
भाई दूज की शुभकामनाएं
                            #राघव......

Raghav

#एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था, बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया Rupam kumari रोहित तिवारी । Nilam Kumari Priyanka Gupta Kavita Rani

read more
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
                                       #राघव..... #एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया  Rupam kumari रोहित तिवारी । Nilam Kumari Priyanka Gupta Kavita Rani

laxman swami

read more
तुम क्षमादान दे दो राघव मै शाप नहीं दे पाऊंगी
जीवन भर का खुद को मै तो संताप नहीं दे पाऊंगी
हे राजदुलारे राज तिलक देखो कितना  निकट अभी
कुछ ही पल में हो जाएगा फिर समय यहां भी विकट अभी
इस भारत वंश को सुनो राम अभिशाप नहीं दे पाऊंगी
तुम क्षमादान दे दो राघव मै शाप नहीं दे पाऊंगी

तुम ज्येष्ठ पुत्र हो योग्य बड़े  जाओ तुम ही युवराज बनो
इस अवध प्रांत के जनता की दुख सुख में तुम आवाज बनो
मै वर मांगु इस क्षण मुझसे ये पाप नहीं हो पाएगा 
ये कुटिल भयंकर कड़वा मुझसे जाप नहीं हो पाएगा
वन के पीड़ा की प्रिय पुत्र मै ताप नहीं दे पाऊंगी
तुम क्षमादान दे दो राघव मैं शाप नहीं दे पाऊंगी

मुझको  है ये  मालूम  अकेले  तुम  वन को ना जाओगे
तुम संग में अपने मात पिता की भी खुशियां ले जाओगे
राहे वन की दुष्कर होंगी और  नही कोई अपना होगा 
राजभवन का  सारा  सुख वन में केवल सपना होगा
कांटो के पथ पर सीता  पग की छाप नहीं दे पाऊंगी
तुम क्षमादान दे दो राघव मै शाप नहीं दे पाऊंगी

आने वाला भविष्य में मां से ऐसा काम नहीं होगा 
सब नाम रखा जाएगा पर कैकैयी नाम नहीं होगा 
कल भोर नहीं होगी कोशल में तम का पहरा छाएगा
सब कुछ पहले जैसा होगा बस केवल राम नहीं होगा
जिस स्वर को सुन वन जाओ आलाप नहीं दे पाऊंगी
तुम क्षमादान दे दो राघव मै शाप नहीं दे पाऊंगी

जो जिम्मेदारी तुमको दी माना है बहुत कठिन माता
सर्वस्व  समर्पित  कर दे जो इतिहास उन्हीं के गुण गाता
जग निंदा कुछ क्षण की है उन बातो को फिर धड़ना क्या
जब राम तुम्हारे साथ खड़ा तुमको इस जग डरना क्या
मै तुम्हे भेज कर वन में भरत को राज नहीं दे पाऊंगी
तुम क्षमादान दे दो राघव मै शाप नहीं दे पाऊंगी

राघव रमण

कबसे खड़ा हूँ तेरे द्वार अब तो नजर भी मां डाल आंसु नदीयां बनी मेरी उम्मीदें टली अब तो दरस दिखा एकबार फूल की डाली हाथ में लेकर ऊंचें पर्वत से मैं होकर

read more
विपदा बहुत आई जीवन मे 
लोभ लालच है अब मन में
कैसे छोरू मोह इस जग की
असली सुख है तेरे चरण में
शीश आगे झुकी
कदम द्वारे रूकी
राघव का कर उद्धार
कब से खड़ा हूँ तेरे द्वार।। कबसे खड़ा हूँ तेरे द्वार
अब तो नजर भी मां डाल
आंसु नदीयां बनी 
मेरी उम्मीदें टली 
अब तो दरस दिखा एकबार 

फूल की डाली हाथ में लेकर
ऊंचें पर्वत से मैं होकर

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

वो विचारो के झंझावात मे खोया हुआ कब निंद के आगोश मे खो गया,उसे पता हीं नही चला! दुर कही वादलो के विशाल झुंड मे वो सफर कर रहा था, उसे आज जिन्दगी का सफर काफी सुहावना लग रहा था!सफेद वादलो के झुंड आकर उससे टकरा रहे थे,जैसे मानो उसे अपने बांहो मे भङ लेना चाहते हो,उसे दुलारना चाहते हो,वो भी उन्मुक्त होकर वादलो से अट्टखेलियां कर रहा था!आज वो प्रसन्न चित था!सारी चिंतायें,सारी दुविधायें मानो उससे दुर हो गई थी! तभी वादलो के पार से आवाज आई! राघव!वो राघव! वो चौंका,विचलीत हुआ और पागलो की तरह वादलो केे झुं

read more
वो विचारो के झंझावात मे खोया हुआ कब निंद के आगोश मे खो गया,उसे पता हीं नही चला!

दुर कही वादलो के विशाल झुंड मे वो सफर कर रहा था, उसे आज जिन्दगी का सफर काफी सुहावना लग रहा था!सफेद वादलो के झुंड आकर उससे टकरा रहे थे,जैसे मानो उसे अपने बांहो मे भङ लेना चाहते हो,उसे दुलारना चाहते हो,वो भी उन्मुक्त होकर वादलो से अट्टखेलियां कर रहा था!आज वो प्रसन्न चित था!सारी चिंतायें,सारी दुविधायें मानो उससे दुर हो गई थी! तभी वादलो के पार से आवाज आई!

राघव!वो राघव!

वो चौंका,विचलीत हुआ और पागलो की तरह वादलो केे झुं

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 8 - असुर उपासक 'वत्स, आज हम अपने एक अद्भुत भक्त का साक्षात्कार करेंगे।' श्रीविदेह-नन्दिनी का जबसे किसी कौणप ने अपहरण किया, प्रभु प्रायः विक्षिप्त-सी अवस्था का नाट्य करते रहे हैं। उनके कमलदलायत लोचनों से मुक्ता की झड़ी विराम करना जानती ही नहीं थी। आज कई दिनों पर - ऐसे कई दिनों पर जो सौमित्र के लिए कल्प से भी बड़े प्रतीत हुए थे, प्रभु प्रकृतस्थ होकर बोल रहे थे - 'सावधान, तुम बहुत शीघ्र उत्तेजित हो उठते हो! कहीं कोई अनर्थ न कर बैठना! शान्त रह

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
8 - असुर उपासक

'वत्स, आज हम अपने एक अद्भुत भक्त का साक्षात्कार करेंगे।' श्रीविदेह-नन्दिनी का जबसे किसी कौणप ने अपहरण किया, प्रभु प्रायः विक्षिप्त-सी अवस्था का नाट्य करते रहे हैं। उनके कमलदलायत लोचनों से मुक्ता की झड़ी विराम करना जानती ही नहीं थी। आज कई दिनों पर - ऐसे कई दिनों पर जो सौमित्र के लिए कल्प से भी बड़े प्रतीत हुए थे, प्रभु प्रकृतस्थ होकर बोल रहे थे - 'सावधान, तुम बहुत शीघ्र उत्तेजित हो उठते हो! कहीं कोई अनर्थ न कर बैठना! शान्त रह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile