Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Banswarablog Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Banswarablog Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutswarg bana sakte hai poem explanation in hindi, swarg bana sakte hai poem summary in hindi, summary of swarg bana sakte hai poem, the eu bans memes, yaar tera baba ban jayega masoom sharma song,

  • 4 Followers
  • 32 Stories

Lokesh

Navin charpota

टूटकर बिखर गए.. 

पहले तो खुद मे समाया करते थे,
न जाने अब किधर गए.. 

रहता नहीं खुद पर वश तेरा,
पता ही नहीं चला
इधर गए या उधर गए.. 

कांच के आयने सा साफ
था दिल तेरा,
एक चोट से कांच के टुकड़े बिखर गए.. 

मोह्हबत का बुरा असर
एक ये भी रहा,
ज़माने के सारे लोग दिल से उतर गए.. 

बड़े मन से चाह थी जिन सपनों की
एक नौकरी के
चक्कर मे सपने तीतर बितर गए.. 

तुझे खुद के लक्ष्य, मेहनत पर फोकस
करना है 'नविन '
पता है न! तेरे साथ वाले,
आज किधर से किधर गए.. 

                               ©नविन _

©Navin charpota #kinaara #Dooriyan #alone_boy
#Banswarablog

Navin charpota

#Friendship Dosti❤️se #Banswarablog #Yaari

read more
दोस्ती.. 

रोते हुए को हंसाए और
हँसते हुए को
काबू मे लाये ये होती है दोस्ती, 

कभी पास तो कभी दूर होकर भी
हरदम एक दूसरे
का साथ निभाए वो होती है दोस्ती, 

कभी तो दोस्त,दोस्त नहीं
जान बन जाते है, हम घर पर
जो बाते छिपाते है,
उसकी खुली किताब होती है दोस्ती, 

कभी एक दूसरे से रूठते है तो कोई
एक दूझे को मनाने का जुगाड़ करे
वो है दोस्ती, 

इसमें मेल फीमेल नहीं होता यह तो
सच्चे मन से निभाया जाने वाला
रिश्ता होती है दोस्ती, 

बिना उम्र देखे, व्यक्ति के व्यवहार,
कर्म और
मनोभाव का सम्बन्ध है दोस्ती, 

और अंत मे दोस्ती की बात करे तो
जो सुख मे नहीं भी तो,
दुख मे साथ खड़ा हो
वही तो होती है सच्ची दोस्ती।।

©Navin charpota #Friendship #Dosti❤️se #Banswarablog #Yaari

Navin charpota

तू क्या सुनाये अब हाल मेरा,
तूने झेला ही कहा है
बवाल मेरा,
मै जो शांत हु, शरीफ हु,
ये तो बस अपने लिए हु,
ये जो छिपा हुआ है
अंदर टेलेंट 
यही तो है कमाल है मेरा,
मैंने जितना कहा,बस
तू इतना
ही जानती है,
अब शांत हो जा, बस कर तू
ख्याल मेरा..

©Navin charpota #KhoyaMan #think #hapiness
#Banswarablog

Navin charpota

चेहरा पढ़ने वाले तो
अक्सर तुम मे उलझें
रहते होंगे ना "जानवी,"

अब उन्हें कौन बताये
की तुम,
दुख को छिपाने की,
कला जानती हो..

©Navin charpota #littlethings #motivatation
#Banswarablog

Navin charpota

Navin charpota

शीर्षक  - फितरते इंसान.. 

हर इंसान अब
लूट रहा है,
खान पान सब छूट रहा है. 

अपना पराया,गैर बगैर,
सब
रिश्तो से नाता टूट रहा है. 

कोई बटोर रहा है
तिनका तिनका,
फिर भी
कोई तो छूट रहा है. 

हर इंसान अब लूट रहा है,, 

कभी हँसता था जो,
बात
बात पर,
वो क्षण भर मे
अब रूठ रहा है. 

कही कूट रहा है पुत्र
पिता को,
तो कोई स्त्री की
इज्जत लूट रहा है. 

हर इंसान अब लूट रहा है,
अपना पराया सब छूट रहा है,, 

कोई मोम लेकर खड़ा है
चौराहो पर,
तो कोई
कारागाह से
भी छूट रहा है. 

और चीख रही है
धरती माता,
क्यूँ इंसान,
सबको को लूट रहा है.. 

तृण तरु मे पल्लव
हुआ है, पत्ता नया कोई
फुट रहा है.. 

हर इंसान अब लूट रहा है,
खान पान सब छूट रहा है..

©Navin charpota #lonely #Silence #HUmanity #Men #Banswarablog #nojohindi #nojofamily #Neture
#save_life #saveearth🌍

Navin charpota

वक्त बदल
गया,
क्षेत्र बदल गया
बदल गये जज़्बात.. 

सलूम्बर तो जिला
बनगया
और
बांसवाड़ा बना संभाग.. 

राजस्थान का
जीके बदल गया
और
वागड़ का इतिहास.. 

राजधानी के खंड
हो गये,
और
तेतिस के होगये 
पचास.. 

भूगोल और इतिहास
बदला,
संस्कृति, दुर्ग
व भाषा.. 

अब राजस्थान
दर्शन
फिर लिखेंगे
फिर से होगा तमाशा.. 

भविष्य मे बहुत प्रश्न
होंगे,
और उत्तर
एक ही होगा आशा..


            🤭😜🥰

©Navin charpota #WinterEve #Banswarablog #rajasthan #new_post
#nojotothought

Navin charpota

शीर्षक - हमारी धरोहर।। 

है अपनी धरोहर, उसकी रक्षा अपनी है
जिम्मेदारी,
है अपनी धरोहर। 

जो पर्यावरण प्रेमी, जीव दयालु है
हम उसके बंशज,
हम उनके है आभारी
ये है अपनी धरोहर। 

जो ज्ञान दिया है, गुरु द्रोणा ने अपने
हम उस दीक्षा के आभारी,
ये है अपनी धरोहर। 

वो बाग़  बगीचे, गली मोहल्ले की
प्यारी किलकारी,
है अपनी धरोहर। 

ये अपना शहर है, जिसमे उद्योग है,
कॉलेज स्कूल जो, दूर करे बेरोजगारी,
है अपनी धरोहर। 

जहाँ भक्ति सार है,गोविन्द गिरी की
सरकार है,जिसने भक्ति की ज्योत जगाई,
ये है अपनी धरोहर। 

यहां साईं दरबार है, जिसके पावो मे ताल है,
और माही की छल-छल,
ये त्रिवेणी संगम सबको सुहाए,
है अपनी धरोहर। 

है मानगढ़ जो, जहाँ लहू के निशान है,
उस अमर ज्योत को,है शत शत प्रणाम हमारी,
ये है अपनी धरोहर। 

वो मीरा पार्क भी, श्रीगढ़ पैलेस भी,
माँ त्रिपुरे रानी,बेनेश्वर धाम है इतिहासि,
ये है अपनी धरोहर। 

है धर्म के रक्षक, है कर्म के रक्षक,
जो वीर है तत्पर बलिदानी,
ये है अपनी धरोहर।।

©Navin charpota #धरोहर #ऐतिहासिक #Banswarablog #बांसवाड़ा #nojoto❤ #manghar #sai #maahi 

#Teachersday

Navin charpota

शीर्षक -
आखरी परीक्षा।। 

पढ़ाई पढ़ाई सब ही करे,
न करे पाछिली कोई वात.. 

जो पढ़ा तूने तन मन थकी,
तो हो जायेगा बेडा पार.. 

मिल जाएगी मंजिल तूझे,
तू कर्म करता जा अपार.. 

हर अवसर का प्रयोग कर,
तो तेरे सपने होंगे साकार.. 

शोना बाबू के चक्कर तूझे,
ये छोड़ने होंगे मेरे यार.. 

तू कलम उठा एकबार फिर 
अब होजा तू फिर से तैयार.. 

@charpota_navin

©Navin charpota #love❤ #ExamsOfLife #poem✍🧡🧡💛 #thought_of_the_day #Happiness #Banswarablog #Nojoto 

#IFPWriting
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile