Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कपड़ों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कपड़ों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 101 Stories

Sushant Mishra

"सुनो #बहनों फटी #जींस से दिक्कत उन्हें ही है... "जो तुम्हारे #अपने है वरना "गैर" तो तुम्हें बिना #कपड़ों में ही #देखना चाहते हैं".

read more
"सुनो "बहनों" फटी "जींस से दिक्कत उन्हें ही है...
"जो तुम्हारे अपने है वरना  "गैर" तो तुम्हें बिना कपड़ों में ही देखना चाहते हैं". "सुनो #बहनों फटी #जींस से दिक्कत उन्हें ही है...
"जो तुम्हारे #अपने है वरना  "गैर" तो तुम्हें बिना #कपड़ों में ही #देखना चाहते हैं".

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

Vishal Vishwakarma

 #कपड़ों#ऐतराज़ #बिखरे #vishalvishwakarma

Nisha Gola

मेरे कपड़ों से न आंको मुझे ....

read more
मेरे कपड़ों से न आंको मुझे 
मैं गुज़रूँ तो न ताको मुझे 
है ज़िन्दगी मेरीै तो पहनावा भी मेरा होगा ना
ऐ समाज के ठेकेदारों यूँ बातों के तंज न मारो मुझे 
मेरे कपड़ों से न आंको मुझे ....

सुबह को जल्दी जाती थी रात को घर में आती थी
इसके साथ तो गलत होना ही था 
छोटे -छोटे कपड़ों में जो इतराती थी...

दोष मेरे छोटे कपड़ों का था, क्या इसलिए जागी नीयत तुम्हारी ?
फिर तीन साल की मासूम बेटी क्यों तुझसे डर कर भागी?

दोष मेरे शहरी लहज़े का था, क्या इसलिये बना तू शिकारी ?
 फिर क्यों गाँव की वो सलवार -सूट वाली लड़की भी भेंट चढ़ी तुम्हारी ?

कपड़े बेशक मेरे छोटे थे लेकिन दिल था बिलकुल साफ़,
तुम तो बाँध मुखोटा अच्छाई का न जाने और कितने करोगे पाप...

थोड़ा ढंग का पहनो थोड़ा धीरे बोलो 
बेवजह बात पर अपना मुँह न खोलो.
बचपन से ही हर लड़की को यही तमीज सिखाते हैं 
क्यों ताकि तुम कहलाओ महान ?
अरे कुछ  तमीज बेटों को भी सिखाई होती बचपन से शायद वो आज नहीं बनता इतना बड़ा हैवान ....


....निशा गोला.... मेरे कपड़ों से न आंको मुझे ....

Lalita patni kothari

वो ही नये कपड़े सबसे अच्छे थे

read more
बचपन और नए कपड़े कितने अच्छे थे वो कपड़े जिनको घर लाते ही पहनने को मन करता था 
कब उन कपड़ों को पहनने का मौका मिलेगा इंतजार 
ये रहता था
कभी कभी तो सपना भी उन कपड़ों का आ जाता 
था 
दोस्तों को कपड़े दिखने में कितना मजा आता 
था 
नये कपडे पहनने के बाद खुद को देखे रहने का मन करता था 
कोई हमारे कपड़े जो छुए तो उसपर गुस्सा आता 
था 
कितना अच्छा लगता था जब कोई नए कपड़े लाता था। #वो ही नये कपड़े सबसे अच्छे थे

नौसिखिया

तुम, इश्क़ और ये मौसम

यू जो तुम अपने कोमल, मुलायम हाथों से मुझे खिंच कर अपनी बाहों में जो लेते हो न,
पहले थोड़ा डर लगता है, की कही कोई देख न ले,
लेकिन तुम्हारी बाहों में आते ही, वो सारा डर ऐसे गायब होता है 
जैसे सर्दी में अलाव के पास बैठने से ठंड,
ह माना कि तुम्हारी बाहें कोई अलाव नहीं है,
 पर पता नही क्यों तुम्हारी बाहों में आते ही एक राहत सी मिलती है, दि
न भर की सारी थकान कही जाती सी दिखती है।
ह तुम बिल्कुल उस ऊनी कपड़ों जैसे हो, 
जिसे मेरी माँ बड़े प्यार से मेरी पसंद के रंग का ऊन खरीद कर
और उसे मेरे नाप का बनाती हैं। 
ठीक बिल्कुल तुम उसी ऊनी कपड़ों की तरह हो। न
हीं नहीं, तुम नही तुम्हारा प्यार....
ह्म्म्म या यूं कहें कि इन सर्द हवाओं में ऊनी कपड़ों सा है तुम्हारा इश्क़, 
जिसे ओढ़ते ही मेरी सारी सर्दी दूर चली जाती है और तुम,
 तुम मेरे पहले से भी ज्यादा करीब चले आते हो। 
 #NojotoQuote तुम, इश्क़ और ये मौसम
#इश्क़ #मोहब्बत #प्यार #लप्रेक
#nojoto #love #love_story_in_poem

Ajay Amitabh Suman

नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब

read more
 नमक बेईमानी का


अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब

ittu Sa

इत्तु सा पैग़ाम जय के नाम। #Nojoto #breakingNews #masti #Quotes 😂😈😜इत्तु सी मस्ती breaking news के साथ।😜😈😂 गौर से देखये इस खूंखार लड़के को जो करता हैं लड़कियों को परेशान । देखकर उनकी feeling, बनाकर उसकी फ़ोटो लुटता हैं वाह वाहिया हजार। उनके कपड़ों से मोह कुछ ज्यादा हो गया हैं,कपड़ों की फ़ोटो से घर भर लिया है। meme से सभी की टाँग खिंचता हैं, उनके गिरने पर खुश होता हैं। गाजर को कलाम बना लेता हैं निकल देता हैं उसका हलवा ,परांठे को कागज़ समझ लेता है कर देता हैं आलू से जुदा। Jay Mungara

read more
😂😈😜इत्तु सी मस्ती breaking news के साथ।😜😈😂
गौर से देखये इस खूंखार लड़के को जो करता हैं लड़कियों को परेशान । देखकर उनकी feeling, बनाकर उसकी फ़ोटो, लुटता हैं वाह वाहिया हजार। उनके कपड़ों से मोह कुछ ज्यादा हो गया हैं,कपड़ों की फ़ोटो से घर भर लिया है। meme से सभी की टाँग खिंचता हैं, उनके गिरने पर खुश होता हैं। गाजर को कलाम बना लेता हैं निकल देता हैं उसका हलवा ,परांठे को कागज़ समझ लेता है कर देता हैं आलू से जुदा। इत्तु सा पैग़ाम जय के नाम।
#nojoto #breakingNews #masti #quotes

😂😈😜इत्तु सी मस्ती breaking news के साथ।😜😈😂

गौर से देखये इस खूंखार लड़के को जो करता हैं लड़कियों को परेशान । देखकर उनकी feeling, बनाकर उसकी फ़ोटो लुटता हैं वाह वाहिया हजार। उनके कपड़ों से मोह कुछ ज्यादा हो गया हैं,कपड़ों की फ़ोटो से घर भर लिया है। meme से सभी की टाँग खिंचता हैं, उनके गिरने पर खुश होता हैं। गाजर को कलाम बना लेता हैं निकल देता हैं उसका हलवा ,परांठे को कागज़ समझ लेता है कर देता हैं आलू से जुदा। Jay Mungara

Sachin Ken

#नया_कुर्ता हरपाल आज सुबह से ही बड़ा खुश था,उसकी खुशी का कारण था’ रिश्तेदारी में एक शादी जिसमे उसे उसके बाबा के साथ जाना था हरपाल को शादी से ज्यादा खुसी इस बात की थी कि उसे आज नया कुर्ता पहनने को मिलेगे दोनों ने ही नए कपड़े बनवाये थे शादी के लिए विशेष, किसी की व्याह शादी में ही बन जाते हैं कपड़े भी वरना इतने पैसे कहाँ किसी के पास जो नये कपड़े बनवा सकें

read more
नया कुर्ता

(Read in caption) #नया_कुर्ता

हरपाल आज सुबह से ही बड़ा खुश था,उसकी खुशी का कारण था’ रिश्तेदारी में एक शादी जिसमे उसे उसके बाबा के साथ जाना था

हरपाल को शादी से ज्यादा खुसी इस बात की थी कि उसे आज नया कुर्ता पहनने को मिलेगे

दोनों ने ही नए कपड़े बनवाये थे शादी के लिए विशेष,
किसी की व्याह शादी में ही बन जाते हैं कपड़े भी वरना इतने पैसे कहाँ किसी के पास जो नये कपड़े बनवा सकें

Ashwani Chaudhary

read more
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
 तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile