Find the Best श्यामा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutश्यामा प्रसाद मुखर्जी leaves from a diary, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु, श्यामा का मतलब, सड़ी गली विच आ श्यामा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी awake hindusthan,
Radheshyam
श्यामा आन बसों मेरी नगरीन में मेरी उम्र बीत गई इस भवन में मैं तो जोगन बन गई हूं तेरी, तेरी राह देखूं इस जीवन में,,। ©Divyanshi Triguna "Radhika" #couples #NojotoHindi #श्यामा
Manjul
अल्लाह मेघ दे, पानी दे, छाया दे रे रामा मेघ दे श्यामा मेघ दे आँखें फाड़े दुनिया देखे, हाय ये तमाशा आँखें फाड़े ... आँखें फाड़े दुनिया देखे, हाय ये तमाशा है ये विश्वास तेरा, है तेरी आशा अल्लाह मेघ दे ... अल्लाह मेघ दे, पानी दे, छाया दे रे रामा मेघ दे ©Manjul Sarkar #Colors #अल्लाह #श्यामा #मेघ
Unconditiona L💓ve😉
°°°°′°°°°🌺श्याम सलोने 🌺°°°°°°°°° दिल देकर हम तो पछताए अब जग हमको रास न आए l
°°°°′°°°°🌺श्याम सलोने 🌺°°°°°°°°° दिल देकर हम तो पछताए अब जग हमको रास न आए l
read moreManmanth Das
श्यामल रंग प्रीत का जा में सभैं समाए कारो ऐसों का कियो तैं गोरी रीझों जाए। साँवरे ते उजरों मिटै कारों लियो अपनाए राधा श्याम दीवानी भई अपनों श्यामा नाम बताए। ✍मन्मंथ #श्यामा #कविता #मन्मंथ
Yogini Kajol Pathak
अभी आता ही होगा सलोना मेरा हम राह उसी की तका करते हैं!!! कविता,सविता हमको नहिं आती मन में जो आए सो बका करते हैं,,! #अनुपम#माधुरी#जोड़ी#हमारे#श्याम#श्यामा#की# Krishna's Devotees राधाकृष्णप्रिय Deepika
sukoon
छोड़ा जब दिवसों ने मुझको रजनी ने आ दामन थामा मेहबूब लगा मुझको उस पल रातों का वो चन्दा मामा पर देखके धब्बा मुख पे ये उपमा खंडित भी जान पड़ी तब लिखा उसे उस पल से ही गीतों में कृष्णा व श्यामा छोड़ा जब दिवसों ने मुझको रजनी ने आ दामन थामा मेहबूब लगा मुझको उस पल रातों का वो चन्दा मामा पर देखके धब्बा मुख पे ये उपमा खंडित भी जान पड़ी तब लिखा उसे उस पल से ही गीतों में कृष्णा व श्यामा
छोड़ा जब दिवसों ने मुझको रजनी ने आ दामन थामा मेहबूब लगा मुझको उस पल रातों का वो चन्दा मामा पर देखके धब्बा मुख पे ये उपमा खंडित भी जान पड़ी तब लिखा उसे उस पल से ही गीतों में कृष्णा व श्यामा
read moreRachana Bansal
May God असी जा भी वारागें राधे राधे जपदे होया सारी उम्र गुजारा गें कान्हा मेरे घर आया करो पेड़े छड़ मथुरा दे मेरा भोजन खाया करो तुसी काले काले ने ओना घर छड़ कोई न जड़े तवा ड़े हवाले ने कान्हा एक वारी आ जाओ दरश दिखा कर के मेरे मन विच समा जाओ सारे कान्हा दे दिवाने ने राधे राधे कहनदे होये चले आये परवाने ने असा श्यामा दे परवाने आ श्यामा श्यामा कहनदे होये असा श्यामा दे दिवाने आ
KK Mishra
चरणों की धूल श्यामा तेरे चरणों की, राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए। सच कहता हूँ मेरी तकदीर बदल जाए॥ श्यामा तेरे चरणों की, राधे तेरे चरणों की सुनता हूँ तेरी रहमत, दिन रात बरसती है। एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कली खिल जाए॥ श्यामा तेरे चरणों की, राधे तेरे चरणों की यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ। जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचल जाए॥ श्यामा तेरे चरणों की, राधे तेरे चरणों की
Ajay Nema
चरणों की धूल तेरे चरणों की धूल हूँ मैं मुझे श्यामा न झड़ा देना बनूँ मैं फूल हसरत है मुझे मस्तक सजा लेना तेरी ही तान मैं छेड़ूँ अधर मुरली बना लेना न जाने कौन बीमारी न इक पल चैन पाता हूँ मरज़ है इश्क का तुझसे श्यामा तू ही दवा देना -स्वरचित अजय नेमा #Pooja #चरणों की धूल#कविता#nojotoapp
अज़नबी किताब
श्यामा प्यारी राधे रानी, जुमे संग वो गोपिया पियारी, संग है रुक्षमणिजी पियारे, क्या कहत अब हम सारे? कानाफूसी हो रही है, सदैव वो बंसी संग रहती, हम तो लड़ रहे पगलाये, जो कान्हा की माला जपे जाये, वो रहती हर पल संग कान्हा, और मधुर धून से ब्रजभूमि को हरखाये| प्यारी सी वो राधे रानी, देखे है गोपियाँ सारी, रुक्षमणि मन जलत है जाये, पर कोई कुछ बोल ही ना पाये, बासुरी वो कान्हा की जो, खड़ी खड़ी है मुस्कुराये, ना कान्हा संग प्रीत उसको, ना ही सब संग बेर| बोली बासुरी हसते मुस्कुराते, आप सब गिरिधर प्यारी, में तो बस हु धून सी कहानी, प्रीत नहीं कान्हा संग मोहे, निश्चित रहिये सब कान्हा दुलारी| रहती हु कन्ह संग, क्यों की मेरी धून से आप सब नाच जुम जाये | प्यारी सी बासुरी, मीठी उसकी बाते, मुस्कुरायी श्यामा प्यारीसी सब, मुरली को मनोहर बताये | मुरली को मनोहर बताये..
मुरली को मनोहर बताये..
read more