Find the Best ग़ज़ल_मन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Dr Nutan Sharma Naval
ग़ज़ल दुआ मेरी भी अब हो गई कुबूल है। हो गई मुझसे शायद कोई भूल है। जिसने बरसों से मेरा पता न लिया। आना उसका यहां अब बेफिजूल है। बज्म में बैठकर मुस्कुराता था जो। और उसी बज्म का आज मकतूल है. मैने सोचा था अब वो कभी न मिले। कामरानी बहुत और वो मशगूल है। रंज है मुझको उससे मुलाक़ात का। मैं हूं नूतन सा गुल वो इक बबूल है। मकतूल-मारा हुआ कामरानी-कामयाब मशगूल-व्यस्त रंज दुःख ©Dr Nutan Sharma Naval #ग़ज़ल#ग़ज़ल_मन #नितन नवल
Pt. Ashish Dubey
सुन कर ग़ज़ल मेरी, वो अंदाज़ बदल कर बोले, कोई छीनो कलम इससे, ये तो जान ले रहा है ©ashish dubey #ग़ज़ल_मन
kavi manish mann
करो मत फिक्र तुमको कौन कितना क्या समझते हैं।। यहांँ बस लोग जितना हैं तुम्हें उतना समझते हैं। बहुत अच्छे बनो मत तुम फरेबी इस जमाने में, यहांँ सच्चे को साहब राह का कांँटा समझते हैं। बगावत भूल बैठे हैं लगे सब चापलूसी में, यहांँ पर जी हुजूरी को सभी अच्छा समझते हैं। हिमालय से निकलकर बह रही जो आज तक यूंँ ही, विरह में रो रहा पर्वत जिसे नदिया समझते हैं। #मौर्यवंशी_मनीष_मन #ग़ज़ल_मन
kavi manish mann
अच्छे दिन की आस लगाकर बैठे हैं। बेकारी में फिर झुंझला कर बैठे हैं। वही प्रशंसक जिन्हे मिला कुछ सत्ता से, जो वंचित हैं गाल फुलाकर बैठे हैं। नेता जी का हर बंजर पर कब्जा है, दीन दुःखी का कौन भला कर बैठे हैं। सत्ता के अभिमान में इतना चूर हुए, सही गलत हर बात भुलाकर बैठे हैं। खून चूसती महंगाई में क्लांत कृषक, अस्थि पंजर देह जला कर बैठे हैं। #मौर्यवंशी_मनीष_मन #गीतिका_मन #ग़ज़ल_मन #सत्ता #किसान #निर्धनता
#मौर्यवंशी_मनीष_मन #गीतिका_मन #ग़ज़ल_मन #सत्ता #किसान #निर्धनता
read morekavi manish mann
तन्हाई को गले लगाकर बैठे हैं। हम झूठी मुस्कान सजाकर बैठे हैं। पहले तो सब ठीक ठाक था लेकिन फिर, उनसे मिलकर जख्म हरा कर बैठे हैं। सोने पर भी स्वप्न उन्हीं के आते हैं, एक वो हैं जो हमें भुला कर बैठे हैं। हम लहरों से वो तटबंधों सी जिद्दी, तटबंधों से फिर टकरा कर बैठे हैं। दुनिया वाले जिसे मसीहा समझे थे, निर्धन का धन वही दबाकर बैठे हैं। #मौर्यवंशी_मनीष_मन #ग़ज़ल_मन #गीतिका_मन #बैठें_हैं #प्यार #तन्हाई #beoken_hearted_shayar
kavi manish mann
सभी कछुए निकलते जा रहे हैं। बने खरगोश हम सुस्ता रहे हैं। महज ठहराव है जो रास्ते का, उसे मंजिल नई बतला रहे है। महज समझो नहीं तुम शे’र इसको, हमारे दर्द को हम गा रहे हैं। बहुत हैं हंस भारत में मगर ‘मन’, चतुर कौए ही मोती खा रहे हैं। बहुत लड़के हमारी उम्र के, समय को व्यर्थ में गंवा रहे हैं। पकड़ ऊंगली जिन्हें चलना सिखाया, वही आँखें हमें दिखला रहे हैं।
बहुत लड़के हमारी उम्र के, समय को व्यर्थ में गंवा रहे हैं। पकड़ ऊंगली जिन्हें चलना सिखाया, वही आँखें हमें दिखला रहे हैं।
read morekavi manish mann
समा ही गया वो लहर में भंँवर में। रहा आदमी जो इधर में इधर में। जरूरत नहीं इस जहांँ को हमारी। मगर हम भटकते सभी की फिकर में। उदासी हमें जब लगाए गले से, कहें जो भी बातें लगे सब बहर में। बना आदमी आदमी का ही दुश्मन, लगी आग ऐसी हमारे शहर में। मुझे जानवर से भी बदतर लगें वो, बने देवता हैं जो सबकी नजर में। इसी कश्मकश में कटी जिंदगी है, कि कैसे कोई छोड़ जाता अधर में। #मौर्यवंशी_मनीष_मन #ग़ज़ल_मन #आदमी #सियासत #इधरउधर #संसार
kavi manish mann
अब न अबला कहीं छली जाए। नेक रस्ते पे आदमी जाए। काम करता है देर रातों तक, पर न मुफलिस की मुफलिसी जाए। युद्ध बस बात ये सिखाता है, मौत की ओर जिंदगी जाए। बुद्ध की राह जो चलो यारों, दुःख की दुनिया से फिर घड़ी जाए। झूठ की वाह वाह होती है, सच की गर्दन मगर कसी जाए। लोग जो क़हक़हा लगाते हैं, बोल दूंँ सच तो फिर हंँसी जाए। #paidstory1 #मौर्यवंशी_मनीष_मन #ग़ज़ल_मन #शेर_मन #औरत #आदमी #buddhapurnima #war
kavi manish mann
गीत नगमें ग़ज़ल गुनगुनाता रहूंँ। तुम सुनो तो प्रिये मैं सुनाता रहूंँ। मीत मेरे रुको कुछ समय और मैं, चांँद तारों की महफिल सजाता रहूंँ। प्रीत की रीत तुम भी निभाती रहो, रस्म मैं भी प्रिये सब निभाता रहूंँ। मैं हूंँ सागर नदी तुम हो निर्मल प्रिये, पास आओ गले से लगाता रहूंँ। पुष्प–सी तुम खिली मुस्कुराती रहो, मैं भ्रमर बन के चक्कर लगाता रहूंँ। #ग़ज़ल_मन #मौर्यवंशी_मनीष_मन #yqdidi Best YQ Hindi Quotes
#ग़ज़ल_मन #मौर्यवंशी_मनीष_मन #yqdidi Best YQ Hindi Quotes
read morekavi manish mann
यहीं है जीना मरना यारों। मुश्किल से क्यूँ डरना यारों? बेकारी से युद्ध छिड़ा है, तुम आगे ही बढ़ना यारों। इस जग का तो नियम यही है, गिरना,उठकर चलना यारों। संघर्षों का गिरी काटकर, नित आगे ही बढ़ना यारों। गर सूरज तुम बन न सको तो दीपक बनकर जलना यारों। दिल भारी क्यों करना यारो! #दिलभारी #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #शेर_मन #मौर्यवंशी_मनीष_मन #ग़ज़ल_मन
दिल भारी क्यों करना यारो! #दिलभारी #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #शेर_मन #मौर्यवंशी_मनीष_मन #ग़ज़ल_मन
read more