Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लोहे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लोहे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutलोहे की फोटो, लोहे के फोटो, लोहे का मतलब, लोहे का भाव, अर्धचंद्राकार लोहे का टुकड़ा,

  • 12 Followers
  • 41 Stories

Ranjit Kumar

#स्वर्ण और #लोहे में #अंतर क्या है?

read more

Ganesh Din Pal

#लोहे का दर्द

read more
चांदी सोने और लोहे दोनों को पिटते देख रही थी। दोनों के दर्द उससे सहे नहीं जा रहे थे लेकिन भाई साहब लोहे का की चीख को सुनकर चांदी का दिल विदीर्ण हो गया। वह गई और लोहे से बोली भैया एक बात बताओ पिट तो सोना भी रहा था लेकिन वह इतना नहीं चिल्ला रहा था, जितना तुम चिल्ला रहे थे। लोहे ने दिल को छू जाने वाली बात कही कहा बहन जब अपने अपनों को पीटने लगते हैं, अपने अपनों को आंखें दिखाने लगते हैं ,अपने अपनों के साथ धोखा करने लगते हैं तो कलेजा निकाले नही निकलता और बहुत दर्द होता है।

©Ganesh Din Pal #लोहे का दर्द

Kabir

read more
एक दिन सोने ने लोहे से कहा
हम दोनों लोहे की हथौड़ी से पीटते है
फिर तुम इतना चिल्लाते क्यों हो
लोहे ने कहा
जब अपना ही अपने को पीटता है
 तो दर्द ज्यादा होता है

Er.Shivampandit

#रेल #इंजन #इंसान #प्यार nojoto #sayari #poem #story #Quotes Bhuvnesh Tiwari Shivangi Mishra Pratibha Tiwari(smile)🙂 Komal Kanujiya Shikha Singh

read more
#रेल_बनना_मुश्किल....

सड़क हर वक्त भारी रहती है ट्रैफिक जाम हो जाता है.. रेल की पटरियों पर ट्रैफिक नहीं देखा कभी.. रेल तो इक्की दुक्की ही गुजरती है.. ट्रैफिक होगा भी कैसे...

पर रेल बनना बड़ा मुश्किल है लोहे के पहिए लगते हैं.. गाड़ियों की तरह नहीं कि एक कील चुभी और हवा निकल गई.. लोहे के पहिए हैं, हवा नहीं हौसले पर चलते हैं.. ख़्वाबों का इंजन लगता है खींचने के लिए...

कहानी दर कहानी डिब्बे जुड़ते जाते हैं और रेल लंबी हो जाती है..  शुरुआत ख़्वाब करते हैं, पर राह में जुटाए अनुभव के डिब्बे रेल को पूरा करते हैं...!! #रेल #इंजन #इंसान #प्यार 
#nojoto #Sayari #poem #Story #quotes 
 Bhuvnesh Tiwari Shivangi Mishra  Pratibha Tiwari(smile)🙂 Komal Kanujiya Shikha Singh

Deepak Raghuwanshi

read more
यह सत्य है कि लोहे को लोहे से ही काटा जा सकता है 
और पत्थर से ही पत्थर को तोडा जा सकता है 
मगर हृदय चाहे कितना भी कठोर क्यों ना हो 
उसको पिघलाने को कठोर वाणी कभी कारगर नहीं हो सकती क्योंकि 
वह केवल और केवल नरम वाणी से ही पिघल सकता है
क्रोध को क्रोध से नहीं जीता जा सकता बोध से जीता जा सकता है 
अग्नि अग्नि से नहीं बुझती जल से बुझती है 
समझदार व्यक्ति बड़ी से बड़ी बिगडती स्थित को 
दो शब्द प्रेम के बोलकर संभाल लेते हैं 
हर स्थित में संयम रखो संयम ही आपको कलेशो से बचा सकता हैं
आखों में शर्म रहे और वाणी नरम रहे
तो समझ लेना परमसुख आप से दूर नहीं
 जय श्री राधे कृष्णा

bunny thacker

read more
अजीब से लोग थे वो...
तितलियां बनाते थे...
वो लोग समन्दर के लिए 
मछलियां बनाते थे...
जिन्होंने बनाए तालें
 लोहे को तोड़कर..
फिर वहीं लोग बचे हुए लोहे से चाबिया 
बनाते थे...

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

Hindi Grammar Notes | हिंदी व्याकरण ज़ंग-मोरचा (लोहे में लगने वाला) जंग-लड़ाई जैसे लोहे को ज़ंग कमज़ोर करता है, वैसे ही भाइयों को जंग कमज़ोर करता है। क्या आप ऐसे वाक्य बना सकते हैं ? कमेंट कर के बताईये- #ShabdGyan

read more
 Hindi Grammar Notes | हिंदी व्याकरण
ज़ंग-मोरचा (लोहे में लगने  वाला)  
जंग-लड़ाई  
जैसे लोहे को ज़ंग कमज़ोर करता है, वैसे ही भाइयों को जंग कमज़ोर करता है। क्या आप ऐसे वाक्य बना सकते हैं ? कमेंट कर के बताईये-
#ShabdGyan

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 18 - दरिद्र कौन? जिसको सन्तोष न हो 'सचमुच पारस कोई पदार्थ है?' अलबर्ट मॉरीसन रसायन-शास्त्री हैं। प्रत्येक वैज्ञानिक को एक सनक होती है। कहना यह चाहिये कि प्रतिभा का प्रसाद उसी को प्राप्त होता है, जो अपनी सनक का पक्का हो। मॉरीसन को प्राचीन पदार्थशास्त्र के अन्वेषण की सनक थी और विषय कोई हो, उसका प्राचीनतम साहित्य तो भारत के अतिरिक्त अन्यत्र उपलब्ध है नहीं। अल्बर्ट मॉरीसन भारतीय पदार्थ-शास्त्र का अन्वेषण कर रहे थे। उन्होंने पुराण, ज्योतिष तथा

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
18 - दरिद्र कौन? जिसको सन्तोष न हो

'सचमुच पारस कोई पदार्थ है?' अलबर्ट मॉरीसन रसायन-शास्त्री हैं। प्रत्येक वैज्ञानिक को एक सनक होती
है। कहना यह चाहिये कि प्रतिभा का प्रसाद उसी को प्राप्त होता है, जो अपनी सनक का पक्का हो। मॉरीसन को प्राचीन पदार्थशास्त्र के अन्वेषण की सनक थी और विषय कोई हो, उसका प्राचीनतम साहित्य तो भारत के अतिरिक्त अन्यत्र उपलब्ध है नहीं। अल्बर्ट मॉरीसन भारतीय पदार्थ-शास्त्र का अन्वेषण कर रहे थे। उन्होंने पुराण, ज्योतिष तथा

Raj Sargam

Impossible  अगर हम चाहते हैं कि हमारी प्रतिभा सितारों जैसी आभायमान हो और हर व्यक्ति हमें एक विशेष ओहदे पर विराजमान देखे।तो इसके लिये सर्वप्रथम हमें लोहे जैसा बनना होगा,जिसे पहले समय की तपिश में जल के लाल होना पड़ेगा,उसके बाद वक्त के हथौड़े की चोट सहनी पड़ेगी।इस प्रकार जब हम समय की प्रयोगशाला में उसकी परखनली से होकर गुज़रेंगे तो स्वभाविक रूप से हमें सफलता का मीठा रस पीने मिलेगा।क्योंकि इस तमाम प्रक्रिया के दौरान मालिक हमें वो रूप प्रदान करता है जिसकी लालसा लिये हम अपने कार्य का श्रीगणेश करते हैं।जिस प्रकार एक लोहार गर्म लोहे को पीट-पीट कर उसे अपनी इच्छा अनुरूप आकार में ढाल देता है।ठीक उसी प्रकार हम भी स्वयं के परिश्रम और प्रभु के सहयोग से अपने अनुरूप ढल जाते हैं। #nojotohindi#MeriKalamSeRajSargam#सफलता

Annu yadav

Nojoto Nojoto Hindi Kamal Joshi Eklavya Jain Shivansh Mishra Anant #Money#relations

read more
कब तक यह लोहे की जंजीर अकड़कर रहेगी ..
आजकल तो बाजारों में भी लोहे का नहीं ..
कागजों का दाम है.... Nojoto Nojoto Hindi Kamal Joshi Eklavya Jain Shivansh Mishra Anant  #money#relations
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile