Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best करूंगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best करूंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutजब भी तेरी याद आएगी तेरी गलियों से गुजरा करूंगा, सताऊंगी तो की करूंगा, मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा in english, छोड़ दिया घर में कलेश करूंगा, जेकरा से शादी करूंगा,

  • 131 Followers
  • 484 Stories

Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)

Amit Madan

Kavi Ashish Upadhyay

विचित्र शायर

#तेरी हर ख्वाहिश पूरी करने की #कोशिश जरूर #करूंगा, मगर सारी #ख्वाहिशें पूरी नहीं कर सकता... #feather #Love #Life #Broken #Trending #One

read more
तेरी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश जरूर करूंगा,
मगर सारी ख्वाहिशें पूरी नहीं कर सकता...

©Sushobh Chavan #तेरी हर ख्वाहिश पूरी करने की #कोशिश जरूर #करूंगा,
मगर सारी #ख्वाहिशें पूरी नहीं कर सकता...

#feather #Love #Life #Broken #Trending #One

Bisleri TARUN

"के" बाजार में "जो" था "तेरा" सामान, "उम्र" भर "सस्ता" ही, रहेगा "के" "बाजार" में "जो" था,  "सामान" तेरा, वो सस्ता" ही रहा, उसने "मुझे" ये, "सोचकर" रुलाया, के बहुत देर तक रोउगा" मैं बहुत देर तक "हंसता" ही रहा,,,,,,, #बहुत देर तक #करूंगा #हंसता रहा #shayaris #indianwriters #igwriterclub #poetsoindia #nojoto #nojotowriters #शायरी

Mukul Dev Saini

kesi lgi shayari....🔝 #Shayar #Shayari #Dil #mohabbat #Love

read more
मैं उस गर्म चाय की कमी को पूरा
 एक ठंडे जाम से करूंगा 

माना कि मुकद्दर में ना सही तू मेरे 
पर मैं शादी तेरी ही किसी
हमनाम से करूंगा

Mukul dev... kesi lgi shayari....🔝
#shayar #shayari #dil #mohabbat #love

राहुल राजपूत

#RK

read more
हे प्रभु ! इम्तिहान लोगे और कितने?
तुम्हारी मर्जी ! ले लो चाहे जितने !!

हर इम्तिहान मुझे एक नई  ताकत देती है ,
हर इम्तिहान मुझे जीना सिखाती है |

मैं उन थकने वालों में से नहीं हु !
मैं हारने वालों में से नहीं हु !
मैं डरने वालों में से नहीं हूं !

डटकर सामना करूंगा मैं ,
हर इम्तिहान अच्छी तरह से पास करूंगा मैं !

तुम और कितने इंतिहान लोगे ?
तुम्हारी मर्जी ! ले लो चाहे जितने !! #Rk

Kanahiya Sharma

read more
Trust me और तुम घबराओ मत 
तुम्हारी बुराई ना तब की थी 
और ना ही अब करूंगा 
मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं 
जो तुम्हें भरी महफिल में 
बदनाम करूंगा

kamal sharma

#सपनों का मर जाना

read more
राजनीति बहुत जल्द आभिजात्य वर्ग तक सीमित होगा पार्टियों ने इस नई परिपाटी की शुरूवात कर दी है और आंतरिक लोकतंत्र और संघवाद का दंभ भरने वाली भाजपा इस होड़ मे सबसे आगे है ये आम आदमी की नहीं सेलीब्रिटियों की पार्टी होने वाली है।ये अच्छा है आप फिल्मों मे खेल मे बिजनेस में अकूत धन कूटों फिर कैरियर की ढलान में किसी पार्टी पर आ जाओ तुरंत टिकट उठाओ और लड़ लो चुनाव और जीत कर फिर संसदीय ग्लैमर मे आ जाओ ना जन से सरोकार ना देश के मसलों से।लोकसभा हो या राज्यसभा में मनोनित या निर्वाचित थोपे गये ये लोग देश पर बोझ की तरह बैठे है और श्रीमान उन हजारों लाखों कार्यकर्ताओं का क्या जिन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा हमेशा अपने लिये भी इक संभावना रखी कि कभी तो मै भी अपने क्षेत्र का अपने लोगों का प्रतिनिधित्व करूंगा देश के लिये कुछ सेवा दे सकुंगा कुछ नये विचार लेकर जाऊंगा ये करूंगा वो करूंगा पर अफसोस आपने उनके सपनों पर कुठाराघात किया है।जनता खैरात में खुश कार्यकर्ता नारों मे खुश नेता चापलूसी में खुश और पार्टियां अपने वोट बैंक में खुश ।
चायवाला भी कभी प्रधान हो सकता है ये एक सुनियोजित जुमला ही है साहेब। #सपनों का मर जाना

Rahul Kasaudhan

# MERA DUSRA PYAR

read more
जब मेरा पहला मोहब्बत हुआ नाकाम ,
सोचा दिल ने फिर ना करूंगा ये काम।
सोचा था अब ना किसी से दिल लगाऊंगा,
ना अब किसी के जुल्फो में उंगली फिराऊंगा।
सोचा था अब ना देखूंगा पलट के किसी को,
सारी जिंदगी याद करूंगा सिर्फ उसी को।
लेकिन जैसा सोचा था वैसा कुछ हुआ नहीं,
कुछ ही दिनों में दूसरी मोहब्बत टकरा गई।
 अभी पहली मुसीबत से दिल संभल ही पाया था,
की दूसरी मोहब्बत का ख्याल इस दिल को आया था।
मन मेरा बहुत घबडा रहा था,
फिर भी उसी के ओर दिल खिचा चला जा रहा था।
आखिर में मै इस दिल से हार ही
 गया
और इस तरह फिर से मुझे प्यार हो गया।
मेरी कलम से # MERA DUSRA PYAR
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile