Find the Best AYURVEDADAY Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutjaipur the pink city ayurveda in hindi, ayur toner use in hindi, n life ayur solution login, n life ayur, ayurved ke gharelu nuskhe in hindi,
Dr.Govind Hersal
मैं केवल लहर मात्र हूँ आयुर्वेद के भवसागर में मेरे द्वारा इसकी महिमा में बारे में लिखना अतिशयोक्ति मात्र है सूरज को दीया दिखाने जैसा है । आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएं । #yqbaba #yqdidi #ayurveda #dhanvantari #ayurvedaday #medico #bams
#yqbaba #yqdidi #ayurveda #Dhanvantari #AYURVEDADAY #medico #Bams
read moreDr.Govind Hersal
आओ नव सृजन के दीप जलाएं वसुधा को जगमगाए आये थे श्री राम अयोध्या को सजे थे दरबार स्वागत को । शुद्ध करे निज घट मंदिर को परोपकार पर करे अर्पित जीवन पहन परिधान नए सभी प्रेम सोहार्द को हम बढ़ाते है। घर मे प्रस्थान करे लक्ष्मी-गणेश मिलकर पूजा थाल सजाते है दिल वाली दिवाली पर तीली छोड़ दिल हम लगाते हैं। आओ... धनतेरस को आरोग्य माँगकर भाई दूज तक पर्व ये मनाते है हम ,तुम ,छोटे ,बड़े सब खुशियों से भर जाते हैं । #yqbaba#yqdidi#diwali#dhanteras#ayurvedaday Ps Google images
#yqbaba#yqdidi#Diwali#Dhanteras#AYURVEDADAY Ps Google images
read moreसंहिता कलम
सप्तधातु, त्रिदोष, अग्नि, गुण, द्रव्य,जिसके आधार है पंचमहाभूतों से बना शरीर मूर्च्छित रुप साकार है, सत्य हितैषी और अडिग सिद्धांतों के बल पर प्राचीन काल से आज भी आयुर्वेद चिकित्सा का सफल विज्ञान है। शीतल, स्निग्ध अमृत से स्नान कराता यह जीवन का संगीन है जिसने किया इस रसायन जीवनदायिनी धारा पान काल भी उसके अधीन है। कही पर मैत्री, कही पर करुणा कहीं-कही पर प्रेम सिखाता ,साहित्यों का ऐसा दर्शन मात्र है सभी पैथी में राजा कहलाता आयुर्वेद जीवन का शास्त्र है। महामारी से हमे बचाता अधर्म जिसके मूल है सदाचार से रक्षा करता ,जिसका यह आभास कराता जो मानव हुआ भूल है। धर्म, दर्शन यह संस्कृतिक भारत की शान है सागर के गहराइयों जैसा समाया इसमे समस्त ज्ञान विज्ञान है शब्दों से मैं पीरो सकु इतना नही औकात है न खीच सीमा रेखान्कन ये दुनिया आयुर्वेद असीम अपार है आयुर्वेद असीम अपार है । ©Chumman Sahu #AYURVEDADAY #Book
संहिता कलम
चिकित्सकों के प्राणों में बसता हैं वात-पित त्रिदोषो का भेद है जिसने जाना आयुर्वेद की महिमा वही तो पीयूष पाणी वैद्य है चिकित्सा का व्यवसाय नही यह पवित्रतम् वेद हैं जो सेवा और मित्रता का भान कराये ऐसा जीतन मेल है। जो अहिंसा का पाठ सीखाये बम्हाचर्य का पालन है करवाता आहार जिसके मुख्य उपस्तम्भ है हेतु ,लिंग,औषध का भंडार लिये प्राणों की रक्षा करता त्रिसूत्र मे बन्धा पुण्यतम आयुर्वेद है। रोगियों को आश्रय है देता कभी न किया भेदभाव है सभी राहगीरों को छाया देता ऐसा कल्पवृक्ष है इतिहास साक्ष्य है आयुर्वेद निपूर्ण है ऊच. नीच, धर्म, जाति न देश केवल साध्य हैं इसके गोद में सारा विश्व पलता आयुर्वेद सार्वभौम और सर्वजनीन है। ©Chumman Sahu #AYURVEDADAY #Book
संहिता कलम
आयुर्वेद - कल्पतरू ब्रम्हा जिसके रचयिता हुए विश्व जिसके अधीन, पाकर दक्ष प्रजापति से ज्ञान इन्द्र भी मसहूर हुए इहलोक मे प्रकाश फैलाये भगवान् धन्वन्तरि जिसके दीप हुए। धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष आरोग्य जिसके मूल हैं सुख दुःख का ज्ञान कराये जो आयु का वेद हैं। जो रोग रूपी कीचड़ से भवपार करादे वो कल्याणकारी पुण्यतम आयुर्वेद हैं। आ. चरक, सुश्रुत, वाग्भट् जिनके ऋषि महान हैं बताकर आठ अंगो का ज्ञान धरती पर उपकार किये प्रसिद्ध कायचिकित्सा शल्य शालक्य जिसके अभिन्न अंग है विश्व ने जिसका लोहा माना यह वैज्ञानिको का आकर्षण केन्द्र है। अनादि शाश्वत अनंतकाल तक होते हे चर्चे जिसके, नीले अम्बर मे भास्कर के जैसा स्वरूप हैं इसके कल-कल बहती नदिमो जैसा यह जीवन का स्रोत हैं सारा संसार का पोषण करता यह काश्यप का पंचम वेद हैं। ©Chumman Sahu #AYURVEDADAY #Book
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited