Find the Best रफ़्तार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutरफ़्तार पर शायरी, रफ़्तार का अर्थ, रफ़्तार रियल नाम, रफ़्तार वाला, रफ़्तार गाना,
बेजुबान शायर shivkumar
White लहरों सी लहराती जाये सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये l कोई न रोक सके रफ़्तार लोह पथ गामिनी ये कहलाये l दुनिया भर का बोझ उठाये रात और दिन का सफर कराये l सबसे उत्तम इसकी सवारी सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी l भ्रमण रेल का मन भरमाये कुल्हड़ की चाय जी ललचाये l चाट पकोड़ी चटनी कचौड़ी सब्ज़ी - पूरी भूख बढ़ाये । रेल की दोस्ती याद रह जाये छोटी मुलाकातें बड़ी बातें कराये l मिलजुल के हमें रहना सिखाये भेदभाव की भावना मिटाये l नगरी नगरी सबको पहुचाये दोस्तो, रिश्तेदारों से हमें मिलाये कश्मीर से कन्याकुमारी की , यात्रा ये आसान बनाये मंज़िल से ज़ादा सफर का मज़ा है होता सबको उल्लास बड़ा है रेल से सीखा हमने यारो मिलो की दूरी तत्काल में हो जाये रिश्ते हो करीब तो दूरी घट जाये । ©Shivkumar बेजुबान शायर #where_is_my_train #Train #trainjourney #Nojoto लोह पथ गामिनी - #रेल : रेलयात्रा RHYTHMIC POEM ON #TRAINS JOURNEY #लहरों सी लहराती जाये सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये
#where_is_my_train #Train #trainjourney लोह पथ गामिनी - #रेल : रेलयात्रा RHYTHMIC POEM ON #Trains JOURNEY #लहरों सी लहराती जाये सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये
read moreSangeeta Patidar
ठहर-ठहर कर भी बड़ी रफ़्तार से चलती है साँस, यूँ तन्हाइयों के सितम से भी नहीं टूटती है आस। सिखा दुनियादारी ढाल लिया है मैंने भी ख़ुद को, यूँ ख़्वाहिशें ज़रूरत को भी नहीं डालती है घास। छोड़ दिया दिल ने भी, शिक़ायतों का ढेर लगाना, यूँ हिसाब देने से ख़ुश-हाल ज़िंदगी रहती है पास। क़दम-क़दम पर लिखा है दर्द, अच्छा है दूर रहना, यूँ मन को समझाने से, आँखें नहीं होती हैं उदास। आग़ाज़ हो या हो जो भी अंजाम, डरती नहीं 'धुन', यूँ सब्र-बाग़ सजाने से, वीरानी भी लगती है ख़ास। Rest Zone आज का शब्द- 'रफ़्तार' #rzmph #rzmph87 #रफ़्तार #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi
Rest Zone आज का शब्द- 'रफ़्तार' #rzmph #rzmph87 #रफ़्तार #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi
read moreएस पी "हुड्डन"
ये जो दौड़ भाग रहा है शहर अपनी रफ़्तार में, यह क्या जाने कितना सकूं है गाँव के प्यार में। कहीं चौपालें सजती है कहीं मित्रों की मंडली, खूब रौनकें लगी रहती है पतझड़ में बहार में। अपना गाँव बिल्कुल शहर के जैसा नहीं जहां, महंगे तहफों के लिए याद करते हैं त्यौहार में। पिज़्ज़ा बर्गर चाऊं चौमिन का शौक नहीं यहां, खुश रहते हैं लोग सादे विचार सादे आहार में। घूमना फिरना हँसी ठिठोली ये मौज़ मस्तियां, यहां शहर जैसे नहीं मिलेंगे लोग चार दीवार में। दया करुणा अपनत्व सब है गाँव में मुफ्त का, जो ढूंढने से भी नहीं मिलता शहर के बाजार में। ©एस पी "हुड्डन" #रफ़्तार #Cityscape
Sarfaraj idrishi
तुम लाख कोशिश करो मुझे बदनाम करने की.. मैं जब-जब बिखरा हूं दुगनी रफ़्तार से निखरा हूं.. ©Sarfaraj idrishi #तुम #लाख #कोशिश करो मुझे बदनाम करने की.. मैं जब-जब #बिखरा हूं #दुगनी #रफ़्तार से #निखरा हूं.. #Sarfaraj #Sarfarajidrishi #Success Muhammad Shoaib Devrajsolanki Nilutpal Deka OM Gaming 206 VIMAL injoying
Ajay Keshari
थम गई #रफ़्तार है, रुक गए है रास्ते.. छा गई वीरानियाँ, सड़कों पर आज है.. हर तरफ़ मायूसियां है, जिंदगी की चाह है.. जिंदगी सिमट गई, देखो घर में आज है.. मौत तांडव कर रहा, हर तरफ़ आज है.. बढ़ रही बस गिनतियां, मौत के तादात में.. #अजय57
Hiren. B. Brahmbhatt
वक़्त की तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी, थोड़ी सी अजनबी भी है, उसकी रात इकाई , नींद दहाई , ख्वाब सैेकड़ा ,दर्द हजार है, ज़िंदगी फिर भी मज़ेदार है .... #रफ़्तार #मज़ेदार
शिवेन्द्र कुमार यादव
रफ़्तार से जीवनशैली बढ़ रही है... रफ़्तार से ही ज़िन्दगी मिट भी रही है... रफ़्तार.....
रफ़्तार.....
read moreMd Adnan Rabbani
शमशिर हांथ लगते शराफ़त निकल गई। रफ़्तार - ए - जुबां बढ़ते सदाकत निकल गई।। सेहरा - ए - अंजुमन में चनद जफा क्या सहे हम। रंग हमभी जो बदलें तो तेरी सियासत निकल गई।। Shamshir hanth lagte sarafat nikl gai Raftar - e - juban badhte shadakat nikal gai sehra -e - anjuman me chand jafa kya sahe hum Rang himbhi jo badlen to teri syasat nikal gai Adnan Rabbani's Shayari • #शमशिर #हांथ लगते #शराफ़त निकल गई। #रफ़्तार - ए - #जुबां बढ़ते #सदाकत निकल गई।। सेहरा - ए - #अंजुमन में #चनद जफा क्या सहे हम। #रंग हमभी जो #बदलें तो तेरी #सियासत निकल गई।। #Shamshir hanth lagte #sarafat nikl gai