Find the Best उफान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutउफान आना का अर्थ, उफान का अर्थ, उफान पर गंगा नदी,
chirag mittal
दूध के उफान कि तरह मेरा गुस्सा जनाब.. पर वो अपने होठों से फूक मार सब शांत कर देती है..!!! #yqbaba #YQdidi #yqbhaijaan #dudh दूध के #उफान कि तरह मेरा #गुस्सा जनाब पर वो अपने #होठों से फूक मार सब #शांत कर देती है..!!! Dudh ke uffan ki trha mera gussa janab par wo apne hotho se fuk maar sab shant kar deti hai..!!!!
Pankaj Singh Chawla
इक उफ़ान सा उठ रहा है ज़ेहन में, कहना चाहता है बहुत कुछ मग़र, शांत हुए बैठा है किसी तालाब के पानी की तरह, अंदेशा है समंदर की सुनामी बन आएगा, पल भर में सब तहस नहस कर जयेगा।। #सुनामी #tsunami #उफान #खामोश #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
#सुनामी #tsunami #उफान #खामोश #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
read morePS T
केसरिया....... घूम घूम घूम रहा चूम चूम चूम रहा आज मैंने जो रखा पग मेरा..... धोरा री धरती पे... केसरिया..... #pra #म्हारोराजस्थान #तेरीतारीफ़में #भावनाओं का #उफान #मिट्टी #महक
#pra #म्हारोराजस्थान #तेरीतारीफ़में #भावनाओं का #उफान #मिट्टी #महक
read moreHarvinder Ahuja
भीख में मिला कोई रिश्ता तो रिश्ता नहीं है, फैंक कर देने वाला भी कोई फरिश्ता नहीं है, भीख में मिला प्यार भी कोई प्यार नहीं है, उस पर आप का कोई अधिकार नहीं है, ना उठाओ, फैंके हुए रिश्ते को, गंदी नीयत से दिए हुए इस रिश्ते को, इक ख़ामोशी में अकेले जीना बेहतर होगा, जो मिला ही नहीं,उसे खोने का ग़म क्यों होगा ©Harvinder Ahuja #उफान
dilip khan anpadh
उफान ***** ऊंच नीच तो जिंदगी की शान है यारों फख्र है संग अपने ईमान है यारों खौफ वो खाते है,गफलत में जीते जो हमें तो मंजिलों का अरमान है यारों। राह पथरीली सही,कदम में जान है यारों हौसलों में पंख का उड़ान है यारों गिर रहे तो क्या हुआ,उठते भी हम यारों तेवरों में गूंज और तूफान है यारों। हम हैं नेकी के फरिश्ते,आन है यारों हैं गिरे को भी उठाते,वो प्राण है यारों तोहमतों से दाग कैसा? शुभ्र मन अपना विजित होते काफिलों की शान हैं यारों। कोशिशों के कारवां संग हम चले यारों हो विजय या फिर पतन,कब फिक्र है यारों? वो जो बैठे हार जाते,क्या चलेंगे वो? संग अपने ख्वाहिशों का उफान है यारों।। दिलीप कुमार खाँ"अनपढ़" #उफान
Pukar
रेत की दरिया एक बूँद के लिए तरस गए, शायद नसीब में ना था उनके यह, यही सोच कर वो रह गए, पर दोस क्या उस समंदर का, जिसकी लहरें जब उफान में उठे, यही देख कर ही इंसान, कई दूशमन इसके बने।। #उफान #Nojoto #anup #Nojotoshayri#NojotoApp #nojotoofficial #nojotohindi
Pratyush Raunak
न कोई बारिश, न कोई बूंद हां मगर इल्जाम तूफान पे है आई थी कल रात इक तेज सी आंधी और यहां तो नदी उफान पे है #NojotoQuote #उफान #Nojotohindi #shayari #nojotourdu #truth #life #river
Vandna Sood Topa
गहरे समन्दर के अंदर खामोशियाँ उठती हैं गिरती हैं उफान भरी गूंगी सी लहरें शब्दों को तलाशे फिरती हैं धरा की पुकार पर जब जब सलिल मिलन को तड़पता है चट्टानों से टकराकर उसका दर्द सैलाब में बदलता है आहत हो जाते हैं उस पल रेत पर रेत से बने खरौंदे कई कितने सपने बह जाते हैं गहरे समन्दर के अंदर खामोशियाँ उठती हैं गिरती हैं उफान भरी गूंगी सी लहरें शब्दों को तलाशे फिरती हैं धरा की पुकार पर जब जब सलिल मिलन को तड़पता है चट्टानों से टकराकर उसका दर्द सैलाब में बदलता है आहत हो जाते हैं उस पल रेत पर रेत से बने खरौंदे कई कितने सपने बह जाते हैं उन खरौंदो में सोये... अपनों के संग के साथ संजोये वो इक पल ..वो इक सपना.. पानी में भीगता टूटता बह जाता है बस यूँ ही शोर में वापस आने की चाहत में उन खरौंदो में सोये... अपनों के संग के साथ संजोये वो इक पल ..वो इक सपना.. पानी में भीगता टूटता बह जाता है बस यूँ ही शोर में वापस आने की चाहत में #NojotoQuote