Find the Best पाठक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपाठकों की समस्या और समाधान, श्रीधर पाठक की कविता, लौंडो का दिल पाठक, फाल्गुनी पाठक के सॉन्ग, फाल्गुनी पाठक के गाने,
Deepak Shah (Sw. Atmo Deep)
Er.Shivampandit
पहली मंज़िल पर लेखक रहता था दूसरी मंज़िल पर पाठक लेखक के लिए लिखना जरूरी था पाठक के लिए पढ़ना ज़रूरी नहीं था पाठक जी मकान मालिक थे लेखक किरायेदार! ©Er.Shivam Tiwari #लेखक #पाठक #किताबें #प्रेम #Nojotoapp #Nojotohindi #Banaras
Sunita D Prasad
पढ़ते समय कविता कोई.. तुम देख लोगे .. कुछ ही क्षणों में चंद्र की कलाएँ सभी..। मानो, चाँद ने, बस अभी-अभी करी हो पृथ्वी की एक परिक्रमा पूरी। तो जब पढ़ो कविता कोई तो कर लेना स्पर्श अदृश्य को वहीं.. ताकि साध सको अश्रुत किसी का तुम बनकर,सुर.. आठवाँ । तुम समझना, स्वयं को वही बल जो उठा देता है, मौन समंदर में भी ज्वार प्रबल ..। पर, रहे..स्मरण...) करना होगा, तुम्हें ही परिवर्तित, ज्वार को, एक जलतरंग में ..। ताकि बज सके फिर संगीत कोई, नेपथ्य में..। कहो.. क्या इससे भी बड़ा दायित्व कोई होता सकता है भला..? आखिर, एक पाठक होना, कोई खेल तो नहीं..!! #पाठक होना, खेल नहीं.. पढ़ते समय कविता कोई.. तुम देख लोगे .. कुछ ही क्षणों में चंद्र की कलाएँ सभी..।
#पाठक होना, खेल नहीं.. पढ़ते समय कविता कोई.. तुम देख लोगे .. कुछ ही क्षणों में चंद्र की कलाएँ सभी..।
read moreDivyanshu Pathak
धरा धरेंद्र नंदिनी विलास बन्धु बन्धुरस् फुरद दिगन्त संतति प्रमोद मान मानसे। कृपा कटाक्ष धोरणी निरूद्ध दुर्धरापदी क्वचिद् दिगम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि। सुप्रभातम साथियो 😊🙏 ..... आज विकास के जिस दौर से हम (विश्व) गुजर रहे हैं, वहां किसी युद्ध विराम को सफलता नहीं मिलेगी। न कोई मानवता के इस ह्रास को रोक पाएगा। धन भी मिट्टी दिखाई दे जाएगा। विष और संहार के एक ही देव हैं-शिव। आने वाला काल इनके ताण्डव का साक्षी होगा।
सुप्रभातम साथियो 😊🙏 ..... आज विकास के जिस दौर से हम (विश्व) गुजर रहे हैं, वहां किसी युद्ध विराम को सफलता नहीं मिलेगी। न कोई मानवता के इस ह्रास को रोक पाएगा। धन भी मिट्टी दिखाई दे जाएगा। विष और संहार के एक ही देव हैं-शिव। आने वाला काल इनके ताण्डव का साक्षी होगा।
read moreDivyanshu Pathak
देश में हिंसात्मक गतिविधियों का बढ़ना चिंताजनक है। अपराध,भ्रष्टाचार,दुराचार के बीज बढ़कर दरख़्त हो चुके हैं। आजादी के बाद जिस भारत की कल्पना की थी। मुझे तो नही लगता वह ऐसा होगा। संविधान बना,क़ानून भी बने, किन्तु न संविधान को व्यवहार में उतारा, न ही क़ानून को। धर्मनिरपेक्षता बस बयानबाजी तक ही सीमित रही। जातिवाद, धार्मिक उन्माद, और कट्टरता बढ़ती गई। हम भले ही कहते फिरते हों कि हम नही मानते जातिवाद, हम सभी धर्मों का समान सम्मान करते है। मुझे तो लगता है यह सब बातें स्कूल तक ही सीमित रह गईं। धर्म निरपेक्षता और जातिवाद न मानने वालों की पोल तो इसी बात से खुल जाती है कि ... देश मे प्रत्येक जाति का या समाज का अपना एक संगठन है। अब जो लोग अपनी जाति को ही बस समाज मानते हों उनके लिए "जातिवाद" को नकारने की हिम्मत कहाँ से आएगी। क्या ऐसा नही है--- है तो जाती वाद कैसे ख़त्म करोगे? : धर्म निरपेक्षता- विचार अच्छा है किंतु है कहाँ ? सबके अपने अखाड़े अपने संघटन अपने क़ानून। संविधान तो दूर की बात है। साथ में रहने वाले लोग भी आपस में आत्मसात करते नही दिखते। कैसे साबित करोगे सेक्युलरटी ? नही करोगे तो ये
धर्म निरपेक्षता और जातिवाद न मानने वालों की पोल तो इसी बात से खुल जाती है कि ... देश मे प्रत्येक जाति का या समाज का अपना एक संगठन है। अब जो लोग अपनी जाति को ही बस समाज मानते हों उनके लिए "जातिवाद" को नकारने की हिम्मत कहाँ से आएगी। क्या ऐसा नही है--- है तो जाती वाद कैसे ख़त्म करोगे? : धर्म निरपेक्षता- विचार अच्छा है किंतु है कहाँ ? सबके अपने अखाड़े अपने संघटन अपने क़ानून। संविधान तो दूर की बात है। साथ में रहने वाले लोग भी आपस में आत्मसात करते नही दिखते। कैसे साबित करोगे सेक्युलरटी ? नही करोगे तो ये
read moreDivyanshu Pathak
बेतहाशा दिल में बेक़रारी छाई है आज आलम में ये कैसी तन्हाई है ! तेरी यादों के साये में दिन गुजरा शाम चाहतों की होती रुसवाई है ! मैंने उंगली छूकर ये महसूस किया पास बैठकर वह जैसे शरमाई है ! अपने नयनों के पट बंद कर लिए वह मेरे पलकों पे फ़िर भी छाई है ! #येरंगचाहतोंके साथ आओ थोड़ा इश्क़ विश्क की बात हो जाये । : जालिम कोरोना का दिल पर जोर नहीं चल पाएगा चाहत की नदिया निकलेगी वह रोक नहीं इसे पाएगा ! प्यार के दुश्मन कभी शेष रहे हैं जो अब बचकर ये जाएगा ये भारत कि मिट्टी है यहाँ विष अमृत हो जाएगा । : 😊
#येरंगचाहतोंके साथ आओ थोड़ा इश्क़ विश्क की बात हो जाये । : जालिम कोरोना का दिल पर जोर नहीं चल पाएगा चाहत की नदिया निकलेगी वह रोक नहीं इसे पाएगा ! प्यार के दुश्मन कभी शेष रहे हैं जो अब बचकर ये जाएगा ये भारत कि मिट्टी है यहाँ विष अमृत हो जाएगा । : 😊
read moreDivyanshu Pathak
इस दिल को यारा तेरा ही इंतजार रहता है तेरा ख़याल अब मुझको बेशुमार रहता है ! दिन को चैन मिले ना रात को क़रार आए ये तुमसे मिलने को हरपल बेक़रार रहता है ! शाम होते ही सितारों को यार तकते हैं बिस्तर पे लेटकर भी बस करवटें बदलते है ! मेरी पलकों में भला नींद आए तो आए कैसे? बंद करते ही आँख ख़्वाब में कंगन तेरे खनकते है ! ☺️☕#शुभसंध्या💕😊 कभी गुस्सा कभी नरमी कभी गर्मी में उनको देखा है एक पल में ही वो मौसम से ही बदलते है ! 😊 #पंछी #पाठक #हरे कृष्ण
Divyanshu Pathak
व्यवहारिकता भूल गए सब सहनशक्ति को खो बैठे ! पर्व और अब उत्सव सारे अपने मूल रूप को खो बैठे ! होली के हुड़दंग मिटाकर गीत गोठ सब खो बैठे ! प्यार भरे दिल सूख गए सब और अपनापन खो बैठे ! भाव मनभरे भूल गए सब जीवन रस को खो बैठे ! यंत्र बने फ़िरते दिखते सब मूल चेतना खो बैठे ! 💕☕सुप्रभातम मित्रो💕🙏 : आज से 10 - 12 वर्ष पहले हमारे गाँव में जो होली खेली जाती थी आज मुझे बैसा कुछ नही दिखाई दिया । हाँ मेरी मित्र मण्डली आज भी अपनी पूरी मस्ती में दिखी । : एक बार हम पड़ोस की भाभी चाची बगैरह के साथ होली खेल रहे थे ।तो उन्होंने हमको लट्ठों से कूट दिया ।कपड़े उतरवा लिए और मज़ाक़ बनाकर भगा दिया । पर हम कौनसी हार मानने वाले थे हमने ( क्रोंच की फली ) जो खुजली कर देतीं हैं एशियन पेंट के लाल रोगन में मिलाकर उनके ऊपर पूरा रोगन डाल दिया ।😂😂 अब तो वो खुजाएँ और रोगन छूटने का नाम न ले ।उन्हों
💕☕सुप्रभातम मित्रो💕🙏 : आज से 10 - 12 वर्ष पहले हमारे गाँव में जो होली खेली जाती थी आज मुझे बैसा कुछ नही दिखाई दिया । हाँ मेरी मित्र मण्डली आज भी अपनी पूरी मस्ती में दिखी । : एक बार हम पड़ोस की भाभी चाची बगैरह के साथ होली खेल रहे थे ।तो उन्होंने हमको लट्ठों से कूट दिया ।कपड़े उतरवा लिए और मज़ाक़ बनाकर भगा दिया । पर हम कौनसी हार मानने वाले थे हमने ( क्रोंच की फली ) जो खुजली कर देतीं हैं एशियन पेंट के लाल रोगन में मिलाकर उनके ऊपर पूरा रोगन डाल दिया ।😂😂 अब तो वो खुजाएँ और रोगन छूटने का नाम न ले ।उन्हों
read moreDivyanshu Pathak
एक लड़की को लड़का दोस्त बनाने की ज़रूरत ही क्या है ? लड़के को भी लड़की को दोस्त बनाकर क्या साबित करना है ? सब चलता है संस्कृति वाले दूर ही रहें । क्योंकि हमारे यहाँ वही चलता है जो चलने लायक है । भारतीय इतिहास या किसी शास्त्र पुराण ग्रंथ वेद उपनिषद या अन्य किसी भी काल खण्ड की कोई ऐसी कहानी बताओ जिसमें एक लड़का की दोस्त लड़की हो या किसी लड़की की दोस्ती किसी लड़के से हुई हो । : सिर्फ़ दोस्ती की दास्तां .... : मेरे आज के दो दकियानूसी सवाल ....😂😂😂😊😝😝😊😂💕🙏🙏😂😂😊😊 #पंछी #पाठक #पाठकपुराण
भारतीय इतिहास या किसी शास्त्र पुराण ग्रंथ वेद उपनिषद या अन्य किसी भी काल खण्ड की कोई ऐसी कहानी बताओ जिसमें एक लड़का की दोस्त लड़की हो या किसी लड़की की दोस्ती किसी लड़के से हुई हो । : सिर्फ़ दोस्ती की दास्तां .... : मेरे आज के दो दकियानूसी सवाल ....😂😂😂😊😝😝😊😂💕🙏🙏😂😂😊😊 #पंछी #पाठक #पाठकपुराण
read moreDivyanshu Pathak
सपने देखना अच्छी बात है । उनको पूरे करना उससे भी अच्छी बात है । लेकिन ख़ुद से ज़्यादा यक़ीन मत करना किसी पे ये मेरा तजुर्बा है जिसे भी दिल से चाहते हैं ना अक़्सर उन्ही के साथ छूट जाते हैं । 💕😊.... मुझे नहीं लगता कोई लड़की किसी लड़के की बेहतरीन दोस्त हो सकती है । या ये कहूँ कि कोई लड़का किसी लड़की का सच्चा मित्र हो सकता है । : हालांकि मैं गलत भी हो सकता हूँ क्योंकि आज की जीवनशैली ये स्वीकार करती है कि एक लड़के के साथ लड़की की दोस्ती होना कोई बुरी बात नहीं है । : मुझे लगता है यह उनके लिए ही लागू है जो लड़की अपने घरवालों से सीना ठोक कर कह सकतीं हैं कि ये मेरा दोस्त है । 😀
💕😊.... मुझे नहीं लगता कोई लड़की किसी लड़के की बेहतरीन दोस्त हो सकती है । या ये कहूँ कि कोई लड़का किसी लड़की का सच्चा मित्र हो सकता है । : हालांकि मैं गलत भी हो सकता हूँ क्योंकि आज की जीवनशैली ये स्वीकार करती है कि एक लड़के के साथ लड़की की दोस्ती होना कोई बुरी बात नहीं है । : मुझे लगता है यह उनके लिए ही लागू है जो लड़की अपने घरवालों से सीना ठोक कर कह सकतीं हैं कि ये मेरा दोस्त है । 😀
read more