Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फर्ज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फर्ज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 135 Stories

3 Little Hearts

बेटी और कर्ज़ #बेटी #कर्ज़ #फर्ज़

read more
"कहाँ जा रही है ,बहू ?"..स्कूटर की चाबी उठाती हुई पृथा से सास ने पूछा.
"मम्मी की तरफ जा रही थी अम्माजी"
"अभी परसों ही तो गई थी"
"हाँ पर आज पापा की तबियत ठीक नही है, उन्हें डॉ को दिखाने ले जाना है"
"ऊहं!" "ये तो रोज का हो गया है" ,"एक फोन आया और ये चल दी", "बहाना चाहिए पीहर जाने का "सास ने जाते जाते पृथा को सुनाते हुए कहा.."हम तो पछता गए भई " "बिना भाई की बहन से शादी करके" "सोचा था ,चलो बिना भाई की बहन है ,तो क्या हुआ कोई तो इसे भी ब्याहेगा"
"अरे !" "जब लड़की के बिना काम ही नही चल रहा,तो ब्याह ही क्यूं किया"..ये सुनकर पृथा के तन बदन में आग लग गई ,दरवाज़े से ही लौट आई ओर बोली ,"ये सब तो आप लोगो को पहले ही से पता था ना अम्मा जी ,कि मेरे भाई नही है" "और माफ करना" "इसमें एहसान की क्या बात हुई ,आपको भी तो पढ़ी लिखी कमाऊ बहु मिली है।"
"लो !" "अब तो ये अपनी नोकरी औऱ पैसों की भी धौंस दिखाने लगी।"
"अजी सुनते हैं ,देवू के पिताजी" सास बहू की खटपट सुनकर बाहर से आते हुए ससुर जी को देखकर सास बोली।
"पिताजी मेरा ये मतलब नही था ","अम्माजी ने बात ही ऐसी की, कि मेरेे भी मुँह से भी निकल गया " पृथा ने स्पष्ट किया।
ससुर जी ने कुछ नहीं कहा और अखबार पढ़ने लगे
"लो!"" कुछ नहीं कहा " "लड़के को पैदा करो " "रात रात भर जागो " " टट्टी पेशाब करो" "पोतड़े धोओ" "पढ़ाओ लिखाओ" "शादी करो " "और बहुओं से ये सब सुनो "
"कोई लिहाज ही नही रहा छोटे बड़े का ",सास ने आखिरी अस्त्र फेंका ओर पल्लू से आंखे पोछने लगी बात बढ़ती देख देवाशीष बाहर आ गया," ये सब क्या हो रहा है अम्मा।"
"अपनी चहेती से ही पूछ ले।"
"तुम अंदर चलो" लगभग खीचते हुए वह पृथा को कमरे में ले गया
"ये सब क्या है! पृथा..अब ये रोज की बात हो गई है।"
"मैने क्या किया है देव बात अम्मा जी ने ही शुरू की है "
"क्या उन्हें नही पता था कि मेरे कोई भाई नही है?" "इसलिए मुझे तो अपने मम्मी पापा को संभालना ही पड़ेगा ,"पृथा ने रूआंसी होकर कहा..!
"वो सब ठीक है " "पर वो मेरी मां हैं" "बड़ी मुश्किल से पाला है उन्होंने मुझे" " माता पिता का कर्ज उनकी सेवा से ही उतारा जा सकता है " "सेवा न सही ,तुम उनसे जरा अदब से बात किया करो।"
"अच्छा !" "बाहर हुई सारी कन्वर्सेशन में तुम्हें मेरी बेअदबी कहाँ नजर आई..तुम्हें ये नौकरी वाली बात नहीं कहनी चाहिए थी..हो सकता है मेरे बात करने का तरीका गलत हो पर बात सही है देव और माफ करना..ये सब त्याग उन्होंने तुम्हारे लिए किया है मेरे लिए नहीं ..अगर उन्हें मेरा सम्मान ओर समर्पण चाहिए तो मुझे भी थोड़ी इज्जत देनी होगी..स्कूटर की चाबी ओर पर्स उठाते हुए वो बोली।
"अब कहाँ जा रही हो ",कमरे से बाहर जाती हुई पृथा से देवाशीष ने पूछा..जिन्होंने मेरे पोतड़े धोए हैं ,उनका कर्ज उतारने " पृथा ने व्यंग्य मिश्रित गर्व से ऊँची आवाज में कहा और स्कूटर स्टार्ट कर चल दी..!!

©Vishnuuu X बेटी और कर्ज़
#बेटी #कर्ज़ #फर्ज़

TARUN KUMAR VIMAL

मै #दिखावे के #धर्म नहीं #मानता, #इंसान हूँ, इंसान होने का #फर्ज़ #अदा करता हूँ #tarun_kumar_vimal #Light

read more
मै दिखावे के धर्म नहीं मानता,
 इंसान हूँ, इंसान होने का फर्ज़ अदा करता हूँ
#tarun_kumar_vimal मै #दिखावे के #धर्म नहीं #मानता,
 #इंसान हूँ, इंसान होने का #फर्ज़ #अदा करता हूँ
#tarun_kumar_vimal

#Light

Ajay Keshari

read more
#फर्ज निभाने की ख़ातिर
छोड़ा अपना #गांव था..
ढेर रूपईया कमाएंगे
शहर को मैं आ गया था..
बहन के हाथ पीले करने की
मुझपे ही जिम्मेवारी थी..
शहर में आकर #भीड़ का
मैं भी हिस्सा बन गया..
भीड़ में हर शख्स परेशान है
हर की अपनी चाहत है..
#फर्ज़ की ख़ातिर परेशान सब
सबकी एक सी हालत थी..
#अजय57

Samreen.Guraya

🥀आओ आज  एक वादा करले, 
हम भिछड्ने से पहले, 
इन सितारों की छाओ कि तले!
💔चाहे कितने भी दूर रहे, 
मगर.... 
कभी दिल दूर ना होने देंगे !
💕प्यार हमेशा युही रहेगा, 
बस.. 
तुम कही और अपना फर्ज़ निभाना, 
और मे कही और..
अपना फर्ज़ निभाऊंगी !🖤💔
-samreen❣️ #UnderTheStars #princess

BlueisMine

महीनों में अपने माँ-बाप को अपना चेहरा दिखाता है वो,
घर से दूर सरहद पर अपना फर्ज़ निभाता है वो।
याद तो उसको भी परिवार की बहुत आती है,
इसीलिए सबकी तस्वीर अपने बटुए में रखता है वो। #देशप्रेम
#फर्ज़
#nojotohindi
#indianarmy
#love

BlueisMine

#OpenPoetry "शहीद कैप्टेन पवन कुमार"

"15 जनवरी 1993" को वो सितारा इस दुनिया में आया था,
"जींद" के शिक्षक माता-पिता के घर उजाला लेकर लाया था.
एकलौता था, लाड़ प्यार से पाला पोसा गया था,
कुछ कर गुज़रने का सपना आँखों में उसके रहता था
इसीलिए तो फ़ौज को उसने चुना था.
फौजी बनना शायद भगवान से किस्मत में लिखवा कर लाया था,
इत्तफाक कहो इसे या किस्मत, पर वो 'आर्मी डे' के दिन ही तो दुनिया में आया था.
"14 दिसंबर 2013" को उसने अपना सपना पूरा कर लिया था,
आसमानी सितारों से खूबसूरत सितारें, वो अपने कंधों पर ले आया था.
देश सेवा की भावना दिल में लिए, इसी दिन वो आर्मी के "डोगरा रेजिमेंट" में अफसर बन गया था,
ज़िंदगी में कुछ "स्पेशल" करना था उसको, इसीलिए तो उसने "स्पेशल फोर्सेस" को चुना था.
"जून 2015" में "10 स्पेशल फोर्सेस" में जाकर "मैरून बैरेट" उसने कमाया था,
जो उसकी वर्दी के साथ-साथ उसकी शान में भी चार चाँद लगाता था.
बहुत बहादुर था वो, तभी तो इतनी सी उम्र में इतना कुछ पाया था.
पर ईश्वर ने तो कुछ और ही लिखा था उसके भाग्य में,
तभी तो "21 फरवरी 2016" का वो मनहूस दिन उसकी किस्मत में आया था.
जिस समय देश में "आरक्षण" और "देश के टुकड़े" करने वाले चिल्ला रहे थे,
उस समय "पंपोर" में वो ख़ामोशी से अपना फर्ज़ निभा रहा था.
सीना तानकर दुश्मनों से लड़ा था वो,
और फिर लड़ते-लड़ते "वीरगति" को प्राप्त हो गया था वो.
कुछ बड़ा करना चाहता था, इसीलिए तो देश के लिए अपना सबसे बड़ा फ़र्ज़ निभा गया वो.
और "23 साल" की छोटी सी उम्र में अपने नाम के आगे "शहीद" लिखवा गया वो.
माँ बाप के लिए जीने से पहले, देश की रक्षा के लिए मर मिट गया वो,
बड़ी ख्वाहिश कहाँ थी उसकी, "आरक्षण" और "आज़ादी" की जगह बस अपनी "रज़ाई" ही तो चाहता था वो.
"पवन" नाम था उसका, एक जगह कहाँ रुकता,
इसीलिए तो धरती पर इंसानों में खुशियाँ बांटकर,
ख़ुदा से मिलने चला गया वो. #openpoetry
#Country
#शहीद
#देशप्रेम
#फर्ज़

LAv PRakash

💕💕 #Love #feelings #Heart #Nojoto #nojotoLove #nojotohindi #Happy #दिल #प्यार Priyanka Aradhana Kumari Manju Bala Jyoti Smesta

read more
जो कुछ मैं कह नहीं सकता..
वो मैं फर्ज़ करता हूँ..!!
चलो मैं फर्ज़ करता हूँ..
मुझे तुमसे मोहब्बत है..!!
-लव प्रकाश 💕💕
#love #feelings #heart #nojoto #nojotolove #nojotohindi #happy #दिल #प्यार Priyanka Aradhana Kumari Manju Bala Jyoti Smesta

Mamta Sharma

#relations #Love #Broken heart♥️

read more
ए कलम!
 वफा लिखूं या फ़र्ज लिखूं
बता! पहले कौन सा दर्द लिखूं?
फर्ज़ निभाये तो वफा रुठी 
वफा के आगे फर्ज़ की दीवार टूटी
ना घर के हुए ना घाट के
ज़ख्म सहे बिन बात के #NojotoQuote #relations #love #broken #heart♥️

haneefshikohabadi | ~हनीफ़ शिकोहाबादी

#आजकाविचार #thought संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमज़ोर क्यो न हो !! 🌷💥सुप्रभात 💥🌷 💥आपका दिन शुभ हो💥

read more
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमज़ोर क्यो न हो !!


🌷💥सुप्रभात 💥🌷
💥आपका दिन शुभ हो💥 #NojotoQuote #आजकाविचार     #thought
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमज़ोर क्यो न हो !!


🌷💥सुप्रभात 💥🌷
💥आपका दिन शुभ हो💥

haneefshikohabadi | ~हनीफ़ शिकोहाबादी

#आजकाविचार #thought जानना पर्याप्त नहीं है, उसे Apply भी करना पढ़ेगा !! 🌷💥सुप्रभात 💥🌷 💥आपका दिन शुभ हो💥 #सुप्रभात #शुभदिन #शुभ_दिन

read more
Saare Waade Sachhe Nahi Hote जानना पर्याप्त नहीं है,
 उसे Apply भी करना पढ़ेगा !!

🌷💥सुप्रभात 💥🌷
💥आपका दिन शुभ हो💥 #NojotoQuote #आजकाविचार    #thought
जानना पर्याप्त नहीं है, 
उसे Apply भी करना पढ़ेगा !!

🌷💥सुप्रभात 💥🌷
💥आपका दिन शुभ हो💥

#सुप्रभात #शुभदिन #शुभ_दिन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile