Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हममें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हममें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutवो जो हममें तुममें करार था lyrics, कभी हममें तुममें करार था,

  • 17 Followers
  • 113 Stories

Anand Dadhich

कुछ कमी हममें ही थी,
वरना, 
बारिशों के लिए तो नदियाँ बनी थी
भूकंप के लिए भी खाली जमीं थी
तूफानों के लिए चट्टानें ढली थी! 
कुछ कमी हममें ही थी! #nature #disaster #climate #poetanand #ananddadhich #environment #hindipoetry

Jay Krishan Kumar

#गाँधी - शास्त्री

read more
गाँधी - शास्त्री 
---------------
नमन है इन दो महान विभूतियों को जिनकी यादों का जश्न आज संपूर्ण राष्ट्र ही नहीं विश्व के ज्यादातर देश भी मना रहे हैं ।  अच्छे-अच्छे संवाद कार्यक्रम और यादगार लम्हों को संवारने का सिलसिला जारी है ,  परंतु क्यों .. क्यों हम इतना सम्मान कर रहे हैं इनका ... क्यों हम इतनी तन्मयता से पूज रहे हैं उन्हें ... इसे लोग या तो समझते  नहीं  या समझना ही नहीं चाहते ..।  हम उन महान व्यक्तियों को नहीं उनके व्यक्तित्व और व्यवहार को याद कर रहे हैं ... परंतु ..कौन....कौन है जो अनुसरण कर रहा है उन्हें ...  उन्हें बस अपनी पहचान बनाने के लिए खुद से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ... ताकि लोग कहे कि उन्होंने गाँधी को इतना सम्मान दिया ..तो ... गाँधी उनकी पहचान बन जाएंगे ... गाँधी का महत्व हर व्यक्ति बस उस तरह देना चाहता है ...जैसे नोट पर छपे होने की वजह से नोट असली होता है  ... ।  शास्त्री जी की  सरलता ,  खुद्दारी और ईमानदारी का अनुसरण कौन करके घूम रहा है यहां ... चोला-टोपी तक की साम्यता सबको भाती है पर आत्मा में बसी रहती मक्कारी है  ... मतलब बाहरी और प्रतिरूप सबको बनना भाता है  परंतु ... आत्मा ना बदलने की विडंबना भारी है ।  गाँधी जी को तो सबसे अधिक फायदे की वस्तु समझ लोग भुनाने में लगे हैं ...।  
मैं यह नहीं कहता कि उनकी यादों में जश्न  ना  हो , उनकी प्रतिमाओं को फूल मालाएं पहना कर सम्मान ना किया जाए ... परंतु हमारी सच्ची श्रध्दा उनके विचारों , उनके व्यवहारों ,  उनकी ईमानदारी ,  उनकी कर्मठता सबसे बड़ी उनकी आत्मीयता का अनुसरण करना  होगा ... हम अपने जीवन जीने के तरीकों ,  क्रियाकलापों में उन्हें शामिल करें ... ताकि बिना दिखाने के प्रयत्न किए ही  वो हममें ... हम सभी में दिखे ... हममें उनका व्यक्तित्व परिलक्षित हो ... हम उनकी पहचान बनें ।  हर वर्ष हम उन्हें याद करते हैं श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हैं ... परंतु समाज में व्याप्त कुरीतियां .. असमानता .. छीना झपटी ... भ्रष्टाचार सब बस बढ़ता ही जा रहा है ... उन्हीं की तस्वीरे टंगी होती है दीवारों पर जिसके नीचे उन्ही  के विचारों सिद्धांतो और संस्कारों की हत्या की जाती है हर बार सरेआम  ... आखिर फिर क्या अर्थ रह जाता है ... उनकी तस्वीर टांगने की  ...अब तो यह हाल हो गया है उन महान विभूतियों की ..... जो ईमानदारी की पहचान रहे ..उन्हें ही बेईमानों ने अपनी चौकीदारी पर लगा लिया ... और फिर 2 october या विभिन्न संबन्धित तिथियों को उन्हीं की मूरत साफ कर फूल मालाएं चढ़ा अपने कर्तव्य की पूर्ति समझ लेते हैं ।  क्या इतना सा महत्व रह गया है गाँधी ,  शास्त्री या ऐसे असंख्य महान विभूतियों का हमारे लिए ? आज सभी अपने fb ,  whatsapp ,  insta के साथ ही अपने - अपने  प्रतिष्ठानों में गांधी को उनके कहे शब्दों को याद कर रहे हैं ... करना चाहिए ... परंतु हे महा-मानव यदि सच में तुम्हारे हृदय में उनके लिए सम्मान है तो उन्हें अपने आचरण में उतारने का प्रयत्न करो ।  
# जय कृष्ण कुमार 
9162439176 #गाँधी - शास्त्री

Tara Jain

#Dev-ki

read more
हम कुछ जो कह दे तुमको हर बार बुरा लगता है 
तुम वार करो सौ बार फिर भी जायज़ होता है 
क्या जिस्म तुम्हारा ही है हमने पत्थर को सना है
हर पीर तुम्हारी पीर है हममें भी  दिल रखा है 
कोई भी खुदा तो नहीं इंसानी भेष मिले है 
दिल में ना जाने कितने दर्दो के दीप जले है 
वो हवस तुम्हारी सही है वो प्यार हमारा गलत है
चेहरा भले  एक है पर सौ सौ रूप दिखे है
ये सारे बन्धन सिर्फ मेरे  मुझको ऐसा लगता है 
चलने को राहें बहुत है पर मेरी राह गलत है 
ये कहने वालो सुन लो तुम्हारी नियत भी गलत है 
कभी सवाल कपड़ों पर तो  कभी सवाल है चरित्र पर 
अपने दामन में दाग नहीं बस हममें ही सब गलत है 
सुन सुन कर ये बाते थकने कर मन रोने लगता है
चलते हुए सड़क पर जो दामन जरा सा सरका
एक एक नजर ने हमको बद्दियत से है परखा
कोई जोर जमाने पर क्या दिखलाते हम साहिब 
हमको तो घर में ही अपनो से मिला है धोखा 
सब अपने है लेकिन महफूज़ कहीं नहीं लगता है #dev-ki

HARSH VARDHAN

ईद ..

read more
इस ईद पे बस इतनी दुआ कि हैं..।।
गले मिलकर बढ़ जाए प्यार हममें..।।
न रहे कोई तकरार हममें..।।

हर्षवर्धन💐 ईद ..

Akanksha singh rajput(Golu)

#unkahibaateinpoetryHindi#Love#frommyheart#Feeling#SAD#needyoubyme✍bychasmish🤓

read more
कुछ बातें अनकही रहने दो....
अगर सबकुछ मैने कह दिया.... 
और....अगर सब कुछ तुमने सुन लिया....
तो हममें बाकी क्या रह जाएगा....
थोड़ी बेचैनी बने रहने दो.....
कुछ अधूरा रहने दो....
अगर सब कुछ पूरा हो गया.... 
तो हममें बाकी क्या रह जाएगा....
यूँ नींद से हमे न जगाया करो....
ख्वाबों में ना मिलोगे जो.... 
तो हममें बाकी क्या रह जाएगा....
कुछ बातें अनकही ही रहने दो.....
आँखों में बसाया है तुझको हमने.....
यूँ अश्क बन कर जो बह जाओगे....
तो हममें बाकी क्या रह जाएगा.....
कुछ बातें अनकही ही रहने दो.... #Unkahibaatein#poetry#NojotoHindi#love#frommyheart#feeling#sad#needyou#byme✍#bychasmish🤓

Ronak Panchal

🙏🙏🤴🙏🙏

read more
माना की बहुत #_बुराईया_है #हममें , हम #महान नही,
#पगली तू भी #Status_कॉपी करना छोड़ दे, इसमें #_तेरी कोई #_शान नही....! 🙏🙏🤴🙏🙏

Sanidhya Kumar

__हम जीतेंगे__

अपनी हदों से हम आगे निकलेंगे
तय लक्ष्य के मुकाम तक पहुंचेंगे
निचोड़ अपनी सारी हार को अब
हम जीतेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे

कर लिया फैसला,अब लड़ना है हमें
ईमान और मेहनत से जीतना है हमें
माना गगनचुम्बी है शिखर लेकिन
गगन चुम शिखर पार करना है हमें

भीड़ से अलग अपनी पहचान लिखेंगे
हम जीतेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे

हमें संघर्षों में अब पलना है आगे
बाधाओं, विघ्नों से लड़ना है आगे
चाहे तन थक जाए या मन रुक जाये
हमें तो जीत कर दम लेना है आगे

नहीं औरों से,यह रण हमारा हमसे है
अस्त्र और शस्त्र हमारा केवल हममें है
मिसालें दी गई हमें हज़ारों लेकिन
हमारी प्रेरणा सिर्फ हममें और हममें है

अपनी हार पर दृढ़ता से प्रहार करेंगे
हम जीतेंगे हम जीतेंगे हम जीतेंगे #hindi #poetry #selfmotivation #हमजीतेंगे

Emtiyaz Kazi

read more
माना की बहुत #_बुराईया_है #हममें , हम #महान नही,
#पगली तू भी #Status_कॉपी करना छोड़ दे, इसमें #_तेरी कोई #_शान नही....!

Vinita Baraj

हममें ये फासला जरूरी है

मजबूरियों की तपिश कुछ ऐसी है
लम्हों मे बँटी ये जिंदगी है
प्यार की नुमाइश बस हो रही
इसलिए हममें फासला जरूरी है #vinu #kavitakiduniya #meripehchan

Vinita Baraj

हममें ये फासला जरूरी है

मजबूरियों की तपिश कुछ ऐसी है
लम्हों मे बँटी ये जिंदगी है
प्यार की नुमाइश बस हो रही
इसलिए हममें फासला जरूरी है #vinu #kavitakiduniya #meripehchan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile