Find the Best ज़माने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutउल्फत में ज़माने की, ज़माने के जिस दौर से, ज़माने और सदी की, औकात नहीं थी ज़माने में, वरना हम ज़माने से,
fraud app nojoto
Beautiful Moon Night #KUCH_पन्ने 🗒क्या #फटे 😏 ज़िन्दगी 😾 की #किताब 📓 के, #ज़माने 👥 ने समझा 😌 ##_HUMRA_दौर 🔫 ही #ख़त्म ❌ हो गया ।😈 ©Kartik Singh #beautifulmoon
अदनासा-
वह नटखट बचपन ठीक से जी भी नही पाया, कि ज़र ज़मीन के ज़माने ने सयाना कर दिया। रिश्तों के छल से अंजान बचपन ने क्या पाया? ढेरों एतबार और प्यार से निभाना सीख लिया। ©अदनासा- #हिंदी #बचपन #सयाना #ज़र #ज़मीन #ज़माने #Childhood #Instagram #Facebook #अदनासा
#हिंदी #बचपन #सयाना #ज़र #ज़मीन #ज़माने #Childhood #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreबेजुबान शायर shivkumar
🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल पलाश व गुलाब के चुन चुन के लाएंगे , हम शिव गौरा के मंडप को अरमानों से सजाएंगे । किसको बुलाएं, किसे नहीं, विपदा तो बड़ी भारी है , हम सारे ब्रह्मांड को दे के न्यौता शादी में बुलाएंगे । लोग तो बिछाते रहते हैं मेरे पलकें का इंतजार में, हम शिव गौरा की राहों में अपना दिल बिछाएंगे । उमड़ रहे हैं अनगिनत से कई भाव हमारे मन में, हम सजल नैनों को इस ज़माने से कैसे छुपाएंगे हम। अच्छा ‘सुगत’ आज तो शादी है ना महादेव की, हम आज खूब झूमेंगे, नाचेंगे, खुशियां मनाएंगे । ©Shivkumar #mahashivaratri #Maha_shivratri 🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल #पलाश व #गुलाब के चुन चुन के लाएंगे ,
#mahashivaratri #Maha_shivratri 🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल #पलाश व #गुलाब के चुन चुन के लाएंगे ,
read moreअदनासा-
अभी मेरी कविता और ग़ज़ल कमज़ोर है ज़िन्दगी को थोड़ा और रंग तो जमाने दो ख़ुशी और ग़म कम नही ज़माने के दे दो ज़िन्दगी को मुझे थोड़ा और आजमाने दो ©अदनासा- #हिंदी #कविता #ग़ज़ल #कमज़ोर #ज़माने #आज़माने #Likho #Instagram #Facebook #अदनासा
पथिक..
दो शब्द चुराकर लाया में ज़माने भर की बुराई के लिए, अपने गिरेबां पर ना झांका कभी नज़र रही ज़माने के गिरेबां पर दो शब्द चुराकर लाया में ज़माने भर की बुराई के लिए दिखता क्यूँ नहीं मुझको झोल अपने, काले मन का ,जिसमें समाया है,ईर्ष्या भाव,और कुटिलता,अंधकार सा, दो शब्द चुराकर लाया में, ज़माने भर की बुराई के लिए, अपना किया मुझ को सब लागे, ज़माने का कछु नहीं, अपनी पीड़ा,सबसे गहरी दूजे की पीड़ा मन को, ना समाय ऐसा मेरा मन पगला ,दूसरे की खिल्ली देत उड़ाये,अपने गिरेबां पर ना झांका कभी,दूसरे के गिरेबां पर मैल बताये,दो शब्द चुराकर लाया में ज़माने भर की बुराई के लिए,अपनी गलती क्यूँ नस्वीकार करूँ में, मेरे मन का "में "(अहंकार) सबसे बड़ा है,बाकी सब तुच्छ दिखते मुझ सा ज्ञानी कोन यहां है,बात मुझे ये कभी ना भाये, भला कोन है, जो मुझे मेरे गिरेबां पे मैल दिखाए दो शब्द चुराकर लाया में ज़माने भर कि बुराई के लिए, खुद के गिरेबां पर ना झांका कभी, दूसरे के गिरेबां पर मैल दिखाए ©पथिक #ज़माने की बुराई
#ज़माने की बुराई
read moreAmit Singhal "Aseemit"
इस ज़माने ने मुझे मारे हैं तीर इस क़दर, जितने भी थे उसके तरकश में। मेरा यह कमज़ोर दिल हो चुका है पत्थर, मेरे तेवर हैं अंदाज़ ए सरकश में। ©Amit Singhal "Aseemit" #इस #ज़माने #ने #मुझे
Aditya kumar prasad
#सिरहाने #ख़्वाब #ज़माने #बेगाने vimlesh Gautam Rina Giri Anil Ray akash shrivastav sana naaz Dr.Strange_Shayar udass Afzal Khan Sharma_N Prince_" अल्फाज़" J P Lodhi. mmm k singh Kavya IshQपरस्त Sajan Chauhan Shilpi Singh भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Vachan Verma Viral motivational (@SUCCESS.STEPS) Avdhesh( Avii) Jyoti Duklan BIKASH SINGH Poonam Awasthi Satya Praveen Storyteller Lalit Saxena Balwinder Pal अब्र The Imperfect Miss poojanshi RJ Arun Kumar Ojha
read moreChandrasen Singh
ये वक्त तेरे जाने का ग़म उनके न आने का ग़म, कम न हुआ इस ज़माने का ग़म !! ©CH S #ज़माने का गम
#ज़माने का गम
read moreSimant Sharma
यादों के झरनों में बह कर कुछ ज़ख्म पुराने लाया हूँ हाँ वक्त हूँ मैं, गर ठहरा तो फिर गुज़रे ज़माने लाया हूँ अजीज़ जो हैं दिल को मेरे अनसुने अफसाने लाया हूँ बचपन में जो भी साथ रहें फिर से वहीं बहाने लाया हूँ इस जीवन में उत्साह भरने खुशियों के तराने लाया हूँ !! #cinemagraph #अनकहेअल्फ़ाज़ #अफसानें #ज़माने #तराने #बहाने #yqdidi #yqhindiquotes