Find the Best वंदना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutवंदना क्या होता है, वंदना क्या है, वंदना गणेश जी की, वंदना नाम की राशि, वंदना सरस्वती माता की,
Anand Dadhich
मन में ना कोई ग्लानि हो.., भक्ति मेरी ना अभिमानी हो, ताउम्र श्याम की सेवा करूँ... ऐसी मेरी जिंदगानी हो..। वंदन से ना कोई हानि हो.., बद्दुआओं की ना जुबानी हो.., ताउम्र श्याम की सेवा करूँ.. बस, ऐसी मेरी जवानी हो..। मन हिंसा का ना अनुगामी हो.., ना रक्त रंजित कुर्बानी हो.., ताउम्र श्याम की सेवा करूँ... हाथों में नित अमृत पानी हो..। मन ना द्वेष भरा अज्ञानी हो.., ना घमंड की खींचातानी हो.., ताउम्र श्याम की सेवा करूँ.., ऐसी आनंदमय रवानी हो..। कवि आनंद दाधीच, बेंगलूरु, भारत ©Anand Dadhich #वंदना #भक्तिकविता #kaviananddadhich #poetcommunity #poetananddadhich #poemsonkrishna #Krishna
Alka Pant
अंतस में प्रभु मेरे विराजो, मन हो जाए शिवालय, भक्ति-भाव में लगा रहूँ नित - निज - शरीर हो जाए देवालय। धनुष पिनाक , चक्र भवरेंदू , अस्त्र त्रिशूल , धर्ता भोले , तेरी कृपा- दृष्टि मुझ पर , जीवन में अमृत घोले। प्रेम -भक्ति जगाने वाले- नीलकंठ महादेव प्रभु , करते सृष्टि -विस्तार मेरे - अर्ध-नारीश्वर अवतार प्रभु। देवों के देव , महादेव - हमपे कृपा-दृष्टि करो , जीवन, कर्म में लिप्त रहे , चिंतन में प्रविष्ट करो। -अलका बलूनी पंत ©Alka Pant शिव वंदना #alkakikavita #hindi #hindi_poetry #शिव #वंदना
शिव वंदना #alkakikavita #Hindi #hindi_poetry #शिव #वंदना
read moreAnand Dadhich
आशीर्वाद (वंदना) आशीर्वाद दो प्रभु, लगे ना दुख दर्द के घाव, बने रहे सहज विनम्र भाव। आशीर्वाद दो प्रभु, रुके ना जीवन की नाँव, मिलती रहे पीपल की छाँव। आशीर्वाद दो प्रभु, किसी से हो ना मनमुटाव, माथे पर चढ़े ना ताव। आशीर्वाद दो प्रभु, सत्यता से लगा रहे लगाव, श्रेष्ठता के आये बदलाव। आशीर्वाद दो प्रभु, दुष्टों से ना हो टकराव, भक्ति में हो मन का झुकाव। कवि आनंद दाधीच ।भारत। ©Anand Dadhich #वंदना #prayer #MorningMotivation #आशीर्वाद #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia
नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
🌹सिया राम मय सब जग जानी।करहूं प्रणाम जोरी जुग पाणी।। सुमिरू पवनसुत पावन नामू।अपने वश करी राखै रामू।। जो प्रभु दीन दयालु कहवा। आरती हरण वेद यश गावा।। जपहु नाम जन आरती भारी। मिटही कुसंकट होही सुखारी।। दीन दयाल विरद संभारी। हरहू नाथ मम संकट भारी।। जय श्री सीता राम।🌹🙏 ©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।) #वंदना
Anand Dadhich
वंदना 'भवनाओं का भोग चढ़ाऊँ' भावनाओं का भोग चढ़ाऊँ, भजन करके मैं तुझे बुलाऊँ, सब दुख दर्द हरलों मेरे श्याम, प्रेम घी का मैं दीप जलाऊँ। सदाबहार के फूल चढ़ाऊँ, कीर्तन कर मैं विनती सुनाऊँ, पल पल सुख करदो मेरे श्याम, प्रीत पुष्प का मैं हार सजाऊँ। रोली चंदन का तिलक लगाऊँ, मोली अक्षत का कवच बनाऊँ, पल पल रक्षा करना मेरे श्याम, भावनाओं से भक्ति गीत गाऊँ। कवि आनंद दाधीच, बेंगलूरु। भारत। ©Anand Dadhich #वंदना #shyambhajan #krishnabhajan #kaviananddadhich #poetananddadhich #Janamashtmi2023
शून्य(ब्राह्मण)
Ramkishor Azad
शब्दों की देवी सरस्वती हम शीश झुकाते हैं आपके चरणों में, आप बिन ज्ञान प्राप्त न होता भंडार भरे जिन के स्वर वीणा में! पल भर में वक्त बदलता है उसका जो धिआये तुम्हें अपने दिल में, हम लिख न रहे महिमा तुम्हारी कृपा बनी रहे माँ जीवन भर में!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad माँ सरवती की कृपा बनी रहे सबके जीवन में R #सरस्वती_माँ #Nojoto #viral #वंदना #शायरी #लव #लाइक #जिंदगी Sudha Tripathi Writer Aayna Official priyanshi Singh Mansi patel rasmi
DRx Khan
बहोत बहोत शुक्रिया #वंदना जी मेरी पोस्ट को सपोर्ट और लाइक करने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏 ©Tauseem Khan #शुक्रियावंदनाजीVandana Mishra Lotus banana (Arvind kela) पूजा उदेशी Anshu writer LoVe YoU #
#शुक्रियावंदनाजीVandana Mishra Lotus banana (Arvind kela) पूजा उदेशी Anshu writer LoVe YoU #
read moreभरत सिंह जोधाणा
हे माता हमे तुम शक्ति दो, हे माता हमें तुम भक्ति दो। विद्या का ज्ञान हमें दें दो, हे माता हमें सद्बुद्धि दो।। शब्दों की हमें माला दें दो, ज्ञान हमें तुम शक्ति दो। पढ़ने की हमें बुद्धि दें दो, हे माता हमें सद्बुद्धि दो।। हे माता हमारे ह्रदय मे, इल्म की ज्योति जला देना। हे माता हमारे अंतरमन को, पढ़ने को प्यासा कर देना।। हे माता हमारे मन को तुम, रंगमल्ली के स्वर से भर देना। हे माता हमारे तन मे तुम, रग -रग मे भक्ति भर देना।। हे माता हमें तुम शक्ति दो, हे माता हमें तुम भक्ति दो। विद्या का ज्ञान हमें दें दो, हे माता हमें सद्बुद्धि दो।। ©भरत सिंह जोधाणा #yqdidi #yqdada #writer #writers #सरस्वतीवंदना #वंदना #yqbaba #yqquotes