Find the Best KKC1015 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutkkc status, kkc pvt ltd pune, kkc, kkc edits, kkc pvt ltd,
Aditi mannulalji Agrawal
अक्सर या तो इंसान का गुनाह साबित करती है या बेगुनाही ना साबित कर पाने की बेबसी। - अदिती कपीश अग्रवाल ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreएक इबादत
बतलाती है वो टूटे बहुत है मुस्कुराते थे वेवजह जो कभी आज वो बिखरे बहुत है लाखो कोशिश करके भी नही जोड़ पाता हूँ मैं लगता है दिल में जख्म़ उनके गहरे बहुत है लुटा देना चाहा हूँ सबकुछ उनपर मगर वो है कुछ भी स्वीकारते बहुत कम है लबों की खामोशी बतलाती है उनके वो भीतर तक अपने टूटे बहुत है..!! ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreNitesh Prajapati
कोई हँसता खेलता किरदार, अचानक यूंँ ख़ामोश हो जाएगा सोचा ना था, कोई हमसे नजरें चुराकर, अपने अल्फ़ाज़ छुपा लेगा सोचा ना था। तेरे लबों की ख़ामोशी, मैं पढ़ तो सकता हूंँ, लेकिन समझ नहीं सकता, के कोई अचानक से ऐसे क्यूँ चुप हो जाएगा। तेरे इस ख़ामोश सवाल का, जवाब मैं ढूँढ नहीं पा रहा हूंँ, और तेरे बग़ैर मैं ज़िंदगी में, मुस्कुरा नहीं पा रहा हूंँ। जो भी ख़्वाब हमने बुने थे, अब उसे दिल में ही दफ़न कर दिया मैंने, इंतज़ार कर रहा हूंँ के कब तू तोड़े अपनी ख़ामोशी, और कब मैं फिर से ज़िंदा करूंँ हमारे ख़्वाब। -Nitesh Prajapati ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read morenvn ki dairy
कुछ बयां कर रही है। तड़पता है दिल सांसे रुक रुक कर चल रही है। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreR Dubey
को समझने वाला होना चाहिए हमसफर वरना शब्दों की सुनवाई तो गैर भी कर लेते है ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreDr Upama Singh
क़िस्मत मुझसे फ़रेब कर दर्द और ग़म दे गई। लबों की ख़ामोशी संग आँखें मेरी नम हो गईं। लबों की ख़ामोशी मेरी नज़रें शोर कर गईं। एक बेवफ़ा से मोहब्बत ज़िन्दगी की सुकून ले गई। अब यही ख़ामोशी मेरी ज़िन्दगी बन गई। तन्हाई में ज़िन्दगी अब कटने लग गई। दिलों की दूरियाँ अब घटती या मिटती ही रह गईं। ख़ामोशी हमारी ज़िन्दगी की मज़बूरी बन गई। इस ख़ामोशी के पीछे ज़िन्दगी उलझती गई। दुनिया मेरी ख़ामोशी का फ़साना ढूंँढ़ती रह गई। लब ख़ामोशी से कई सवाल और राज़ छुपा गई। आँखें सारे ज़माने को ख़ामोशी की वजह बता गईं। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreTarot Card Reader Neha Mathur
लबों की खामोशी में इक़रार रखना पूरा ना सही तो अधूरा प्यार रखना मन न हो तो अजनबी सा मिलना नशा हो जाए तो जाँ-ए-जाँ बनना न कोई भी शर्त जुदाई की रखना जो पसंद हो वही दरमियाँ रखना शर्म हो तो हाथ में हाथ बस रखना बेइंतहा इश्क़ हो तो कसके बाहों में भरना हाँ,हमको थोड़ा ही तुम सताना अपने लिए सारी ख़ुशी तुम रखना हम रख लेंगें बादल की गर्जना तुम अपने हिस्से ठंडी फुहार रखना हो तुम मेरी जान बस इतना ध्यान रखना चाहे हमें तो कभी कभी ही याद करना बस मेरा तुमसे है कहना यही कहना अपने पास हमेशा हंसी का संसार रखना। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreSudhanshu Pandey
कुछ और बयां करती है, तू आज भी मुझे, उतना ही चाहती है। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreN
लबों की ख़ामोशी ग़म-ए-दिल ज़ार ज़ार करती हैं, क्यूँ इतनी मोहब्बत है ये सवाल बार बार करती हैं। कहना है कई बातें फ़िर भी दिल को संभाले हुए हैं, लबों की ख़ामोशी पल पल दिल पे वार करती हैं। लबों की ख़ामोशी तोड़ इज़हार-ए-इश्क़ अब कर दो, है गर इश्क़ तो फ़िर क्यूँ ये मानने से इन्कार करती हैं। सब जानते हुए भी लबों को ख़ामोश कर चुप बैठे हैं, क्यूँ छुप के ये आँखें महबूब का यूँ दीदार करती हैं। ख़ामोश लबों को चाहत है उनकी क़ुर्बत की फिर भी, वक़्त के साथ उनकी पहल का इन्तज़ार करती हैं। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreid default
लबों की ख़ामोशी ने इस कदर तोड़कर रख दिया हमें,वरना दौर तो एक हमारा भी हुआ करता था,जहाँ कदम पड़ते थे रौनके लग जाती थी हर कोई ख़ैरियत से हमारी वाकिफ़ होना चाहता था, कमियों के साथ तन्हाई ने घेरा इस कदर चार दीवारी में कि वहीं अपनों के चेहरे हमसे नज़रे चुराते हैं, भूल गये हम मुस्कुराहट क्या होती है लगाया इस बेकदर एक कमरे की चार दीवारी ने पहरा भूल गये बाहरी दुनिया दिखती कैसी है,एक पंरिदे सी कटे पंख सी अब पिंजरें में कैद सी कहती अब कुछ नहीं बस "तरूणा"अश्क़ बहाती है, ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1015 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read more