Find the Best similethoughts Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutpoem composed on simile metaphor and imegenary on love, simile to love, poem about friendship with simile and metaphor, poetry with similes, poem about family with simile and metaphor,
Dr Upama Singh
एक तरफा प्यार एक तरफा प्यार ही सही बेशुमार किया हमने। मोहब्बत खत्म ना हो वो इंतज़ार किया हमने। उस दिन से और भी ज्यादा चाहने लगे उन्हें। जबसे जाना मैंने कि वो मेरे नहीं हो सकते। हर पल ज़िन्दगी के कट रहें उनके यादों के सहारे। अपने सीने से लगा आँखों में बसा लेती हूंँ उनकी तस्वीरें। क्षण भर की खुशियाँ ज़िन्दगी भर के लिए खो जाते ग़म के मेले में। ये दिल मेरा खो कर रह जाता अकेला तन्हाई में। क्या गिला शिकवा करें हम उससे जब प्यार ही था एक तरफा मेरा। छुपा लिया एहसास दिल में ना कभी शुरू होने वाला मोहब्बत का सिलसिला। #rztask532 #rzलेखकसमूह #restzone #similethoughts #yqdidi #एकतरफाप्यार #collabwithrestzone #yqrestzone
Dr Upama Singh
ज़िन्दगी के ग़म बांँटने चले थे हम यहांँ अनजानों से। गैरों ने हाथ थाम चलना सिखाया अनजान रास्ते से। अपना मान मिल रही थी खुशी दिल को बेगानों से। कुछ वक्त का ही सही सच्ची खुशी झलक रही थी लबों से। दिल मेरा बना रहा था एक अलग छोटा अपना ख़ूबसूरत आशियाँ। कर रहे थे हम सब मिल लेखन में प्रतिदिन तरक़्क़ियाँ। कोरा काग़ज़ पर लिखा हमने अपने मोहब्बत का दास्तां। सब एक दूजे को छोड़ चल दिए तुम कहांँ हम कहांँ। मोहब्बत से दीवानगी लेखन का चल पड़ा था अपना कारवांँ। पहुँचा दिया गैरों ने तोड़ दिल, लेखन से कर दिया हाशिया। फ़िर भी आशा की किरण दिल में अब भी बाकी है। वाह रे! दगाबाज़ क़िस्मत तेरी हरकत अजब निराली है। कहांँ ढूँढे हम एक नया अपना लेखन का जहां। मुद्दतों बाद मिला था कुछ कर जाने का हौसला यहांँ। #कोराकाग़ज़ #restzone #aestheticthoughts #yqbaba #yqdidi #similethoughts #yqकीदोस्ती #yourquote
Dr Upama Singh
ज़िन्दगी हर किसी का है एक सफ़र मंज़िल की तलाश में भटकते अनजान रास्तों पर इधर उधर मंज़िल होती कितनी भी ऊँची रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से जाते संघर्ष से भरी हुई आती कितनी भी रुकावटें ग़म को भूल खुशियाँ बिखरते हर जगह #कोराकाग़ज़ #restzone #yqdidi #yqbaba #similethoughts #yourquote #सफ़र #मंज़िल
Dr Upama Singh
इत्र से कपड़ा महकाना कोई बड़ी बात नहीं खुशबू आपके किरदार से आए ये बात बनी चरित्रवान किरदार का व्यक्ति समाज का वारिस जिससे काबिलियत सफलता से पहचान बनती #rztask469 #restzone #collabwithrestzone #rzलेखकसमूह #yqdidi #yqrz #rzwriteshindi #similethoughts
Dr Upama Singh
“झूठ का सच” अनुशीर्षक में👇👇 ये सच हमेशा नीम करेले की तरह कड़वा ही लगता है झूठ तो चीनी की तरह हमेशा मीठा बोलता है दोनों एक दूसरे को कम नहीं समझते हैं एक दूसरे पर सदा हावी होना चाहते हैं झूठ ज्यादा वक्त के लिए टिकता नहीं सच का जड़ मजबूत होता हर कहीं झूठ कभी अपने मतलब और स्वार्थ के लिए बोलना पड़ता तो कभी निस्वार्थ भावना से किसी को बचाना भी पड़ता डर भी इंसान को झूठ बोलने के लिए मजबूर करता परिस्थिति के अनुसार उसके रंग में रंगना पड़ता आज़ इस कलयुगी माहौल में सब झूठ है यहांँ बस यही एक सच है हुनरमंद लोग झूठ को सच के अंदाज़ में झूठ को कह देते हैं मैं झूठ लिख कर तुम्हें अपना बना लेती हूंँ सच लिख कर ख़ुद को तेरा बना लेती हूंँ झूठ बोलने के लिए यादाश्त तेज़ होना चाहिए परेशानी में पड़ सकते हैं लोग तो सच नहीं बोलते ज़माने ने दिखाया कई हकीकत के झूठे लोग मैंने कहा मरने से पहले एक तो सच बोल दो एक मोहब्बत को छुपाने के लिए क्या क्या झूठ ज़माना नहीं बोलता अपनी ही प्रेमिका को डर से अक्सर बहन बुलाना पड़ता
झूठ बोलने के लिए यादाश्त तेज़ होना चाहिए परेशानी में पड़ सकते हैं लोग तो सच नहीं बोलते ज़माने ने दिखाया कई हकीकत के झूठे लोग मैंने कहा मरने से पहले एक तो सच बोल दो एक मोहब्बत को छुपाने के लिए क्या क्या झूठ ज़माना नहीं बोलता अपनी ही प्रेमिका को डर से अक्सर बहन बुलाना पड़ता
read moreDr Upama Singh
#Denial# Denial looks like a door of new hope, it is a door of new opportunities but when you choose it in your life, you not easily accept it, but it is beneficial to move on in the life #yqbaba #yqquotes #wotd #denial #similethoughts #yourquotebaba #yourquote #hope
Dr Upama Singh
“Tail” Let us flip the coin and see if head comes, I am yours and if tail comes, you are mine so, we don’t to lose #wotd #tail #yqbaba #coin #yourquote #similethoughts
#wotd #Tail #yqbaba #Coin #yourquote #similethoughts
read moreDr Upama Singh
“अरमान” दिल के अरमान एक एक करके टूटे हैं आँखों में बसे सारे ख़्वाब सभी झूठे हैं अरमान था तेरे संग ज़िन्दगी बिताने का शिकवा ज़िन्दगी से उसके ख़ामोश हो जाने का इंसान के कंधे पर मेरा प्यार जा रहा था कफ़न में लिपटा ज़िन्दगी का अरमान जा रहा था जिसे ज़िन्दगी भर मिला बेवफ़ाई मोहब्बत में वफ़ा की तलाश में शमशान जा रहा था #rztask448 #restzone #rzलेखकसमूह #collabwithrestzone #yqrz #similethoughts #rzwriteshindi #yqdidi
Dr Upama Singh
माखनचोर नंद किशोर प्रभु हम सबके हैं प्यारे मोहिनी मूरत सांवली सूरत सारे जग से न्यारे पलकें झुका नमन करें, मस्तक झुका वंदन करें ऐसी नज़र दे कान्हा मेरे, जो बंद होते ही दीदार करते तेरे #similethoughts #yqdidi #yqbaba #restzone #कोराकाग़ज़ #aestheticthoughts #yourquote #hindiquote
Dr Upama Singh
“क़लम की करामात” अनुशीर्षक में://👇👇 क़लम की क्या बात सदियों से कर रही कमाल। इसने ही लिख डाले महाभारत, बाइबिल, गीत और क़ुरान। कितने गीत, गज़ल कथा कहानी लिख गई ये क़लम। आज़ भी भावनाओं को आवाज़ के लिए सबकी पहली पसंद। क़लम कल, आज़ और कल हर पीढ़ियों की बोली है। क़लम में इतनी ताक़त टूटे दिल को सहारा देती है। इश्क़ की दास्तां लिखती क़लम कुछ ऐसी है। सदियों से फ़िर भी कहानी की कुछ हिस्सा रह जाती अधूरी है। आंँसू मेरे बन स्याही क़लम संग कुरेद दिल के अरमानों को लिखने चल पड़ती है। कोरे काग़ज़ पर “पंछी” मन अपने जज़्बातों को गढ़ने लगती है।
क़लम कल, आज़ और कल हर पीढ़ियों की बोली है। क़लम में इतनी ताक़त टूटे दिल को सहारा देती है। इश्क़ की दास्तां लिखती क़लम कुछ ऐसी है। सदियों से फ़िर भी कहानी की कुछ हिस्सा रह जाती अधूरी है। आंँसू मेरे बन स्याही क़लम संग कुरेद दिल के अरमानों को लिखने चल पड़ती है। कोरे काग़ज़ पर “पंछी” मन अपने जज़्बातों को गढ़ने लगती है।
read more