Find the Best Shiv Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutshiv shakti life love shayri 0, shiv parvati images with quotes, shiv shakti love shayri images 0, shiv sati love images shayri 0, shiv parvati images with shayri 0,
Devanand Jadhav
#mahadev #Har_Har_Mahadev #Shiva #mahakal #Shiv भक्ति सागर Hinduism भक्ति संगीत भक्ति वीडियो
read moreDevanand Jadhav
#Shiva #Har_Har_Mahadev #mahadev #Shiv Hinduism हर हर महादेव भक्ति गाना भक्ति गीत भक्ति वीडियो
read moreGeeta Sharma
तुम साथ हो जो मेरे 🙌🙏 video #GoodMorning #bhaktisong #Bhagwan #Shiv Status #mahadev #mahakal
read moreShivani Verma
White स्थापना - शिवानी वर्मा राम नाम का जप करो ये थे पुरूषोत्तम त्यागी वही बनो तुम शंकर जैसे भस्म करदो त्रिनेत्रो से जब बात हो स्त्री पे भारी। बनो तुम रघुकुल के राजा राम और बनो कैलाशी भोले भंडारी करो स्त्री को इतना सक्षम की दुरी बना कर रखे दुराचारी। हो सद्भावना इतनी की जूठा भी तुम्हें स्वीकार्य हो पर प्रेम, मिठास और धैर्य आदर, सम्मान की ही बात है। भूल जाओ दुनिया को तुम शिव की भाती जब पार्वती के तुम साथ हो मत भूलो मात पिता की आज्ञा भले ही तुम्हारे जीवन में संन्यास हो। रक्षक बनो धर्म के, सत्य के, विजय के भले ही कथिन प्रयास हो स्वाभिमान को सर्वोपरि रखो तुम जाने तुम कितनों की ही आस हो। ©Shivani Verma स्थापना - ©शिवानी वर्मा (myself) #Shiva #creative #writer #Original #Hindi #ram #shiv #sita #Parvati #ShivaniVerma Kapil Nayyar neeraj Vijay Kumar Apna Timezone शायरी मोटिवेशनल Hinduism मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
Short And Sweet Blog
किसके दरवाजे जाना है, किसके आगे नर्मस्तक हो जाना है। जो अभी नहीं मिला,क्या वह मिल जाएगा, एक अनदेखा देखा हुआ सपना हकीकत में सच हो जाएगा । बात अच्छी है, अपने दिल की है, हो जाए तो पूरी है ना हो पाए तो, फिर से द्वार खटखटाना है। इस बार अपने मन का नहीं, जिसके आगे नर्मस्तक हुए उसके मन का हो जाना है। जब भी सोचती हूं,अपना सोचा हुआ भी सही था, पर यह ज़िद्द थी,जहां अपने मन का मनवा ना था। खुद को सही दिखाना था, खुद से गलती कैसे हो सकती है यह बात भी तो जतानी थी। पर वह भी अटल था, अपने फैसले पर अडिग था। क्योंकि त
read moreसंस्कृतलेखिकातरुणाशर्मा-तरु
वास्तविक आवाज शीर्षक शिव महापुराण (अथ प्रथमोऽध्यायः) विधा शौनक जी के साधन विषयक प्रश्न करनेपर सूत जी का उन्हें शिवमहापुराण की महिमा सुनाना भाव भक्तिमय भाषा शैली संस्कृत श्लोक हिन्दी अनुवाद सहित
read moreGyan Bdr Adhikari
White (शिव भजन) अन्तर्यामी भोले शंकर जगत के पिता जगत जननी अम्बे गौरी भवानी संसार की माता भोले के जटा में गंगा धारा है उनका गले में सर्प की माला है। भोले शंकर महादेव कैलाश में निवास करते हैं दुःखियों के दुःख को क्षण भर में दूर कर देते हैं भोलेनाथ हमें भी अपने साथ ले चलो संपूर्ण मानव जाति को कल्याण की गुण दो। शंकर जी के हाथ में त्रिशूल डमरू पृथ्वी पर आओ और पापियों का नाश करो भोलेनाथ तुम्हारा नाम हमारी सांस में है हम तो सदैव भोलेनाथ के दास हैं। ज्ञान बहादुर अधिकारी गांव-नेपाली पथार जिला-बिश्वनाथ (असम) भारत ©Gyan Bdr Adhikari #Shiv Bhajan
#Shiv Bhajan
read moreSwati Tiwari
White मैं लिख पाऊं अगर कुछ, तो अपनी नादानियां लिखना चाहूंगी..!! मैं समझ पाऊं अगर कुछ, तो तुम्हारे मन की व्यथा-कथा सब समझना चाहूंगी..!! अगर मैं कर पाऊं प्रेम तो, पार्वती सी हर जन्म साथ रहना चाहूंगी..!! अगर मैं बिछड़ गई फिर, तो शिव सा विरह में तड़पना चाहूंगी..!! मैं लिख पाऊं अगर कुछ, तो खुद को तुम्हारे नाम लिखना चाहूंगी..!! 🥀 ©Swati Tiwari #chand #shiv #shringar