Find the Best yyquotes Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Sujit Khare
लूडो सांप सीढ़ी और लूडो सी थी ज़िंदगी .. ना जाने कब शतरंज की बिसात हो गयी.. छ: आने के इंतेज़ार में पांसा फेंका था ... फिर कुछ यूँ हुआ ,शह और मात हो गयी’!!! लूडो #yqbaba #yyquotes #yqbaba #yqdidi
SUNIL MADAAN
😔 दूर बहुत दूर 😔 बहुत कुछ, कहना चाहता था तुम्हें यारा मगर अब शायद, कुछ कह ना पाऊंगा हक से कहता था ना, जो रोज नई-नई बातें तुम्हें अब वो हक शायद, तुम पर कभी जता ना पाऊंगा तुम्हारी हर बात को, समझता था जो बड़े ध्यान से मगर अब तो अपनी ही बात, तुम्हें समझा ना पाऊंगा गरुर जो तूने तोड़ा है ना मेरा, यूँ आज कर बेगाना मुझे अब कैसे मैं तुम्हें, यूँ अपना कह पाऊंगा शक जो किया हेै ना तुमने, ऐ दोस्त मेरे अपनेपन पर कोई सबूत ना इसकी सच्चाई का अब तुम्हें कभी दिखलाऊँगा दूर बहुत दूर जा ऱहा हूँ, मैं तुमसे लौट कर अब कभी ना मैं आऊँगा #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #yqdiary #yqlove #yqshayari #yqpoetry
SUNIL MADAAN
मेरे इस दर्द-ए-दिल की अब तक दवा हो चुकी होती अगर तूने यूँ वफ़ा ना करने की कसम ना खाई होती #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #yqdiary #yqlove #yqshayari #yqpoetry
SUNIL MADAAN
मेरी ज़िन्दगी का मसला कश्मीर के मसले से भी ज्यादा गम्भीर हो गया है 🤔🤔🤔 #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #yqdiary #yqlove #yqshayari #yqpoetry
SUNIL MADAAN
***** गीत ***** ला ला ला लला ला . . . ला ला ला लला . . . मेरी जब तुम से, मुलाकात होगी दिल से फिर दिल की, वही बात होगी हाथों में ले के हाथ, हसीं शाम होगी हर पल में ही फिर, तुम मेरे साथ होगी आँखों ही आँखों में, नज़रें चार होंगी मिल के दो बादलों की, फिर बरसात होगी झुका के जब पलकों को, तुम मेरे पास होगी तेरी इस अदा पे फिर, मेरी जाँ निसार होगी करीब जब आने की, हमारी शुरुआत होगी तेरी हर साँस में फिर, मेरी साँस होगी #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #yqdiary #yqlove #yqshayari #yqpoetry
SUNIL MADAAN
***** गीत ***** आँगन में अब झूले पड़ेंगे झूले पर अब उनसे नैन लड़ेंगे कान्हा के संग अब नाचेगी राधा कि सावन आने वाला है . . . . बगिया में अब फूल खिलेंगे नदिया में अब उफान चलेंगे दिल के अब अरमान बढ़ेगे कि सावन आने वाला है . . . . मेघों से अब जो बरसेगा पानी याद आएगी फिर तेरी कहानी आँख का मोती फिर दरिया बनेगा कि सावन आने वाला है . . . . झूम उठेगा मन मेरा कुछ ऐसे कि दिल में मेरे प्यार के फूल खिलेंगे जब होगा हाथ मेरा पिया के हाथ में कि सावन आने वाला है . . . . #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #yqdiary #yqlove #yqshayari #yqpoetry
SUNIL MADAAN
उनकी बेरूखी जता रही है यह कि उन्हें कहीं हम से प्यार ना हो जाए इस बात से वो इस कदर डरते हैं इसीलिए तो वो यूँ हमें कभी-कभी नज़रअंदाज भी क्या खूब करते हैं Pic : Self designed #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #yqdiary #yqlove #yqshayari #yqpoetry
Pic : Self designed #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #yqdiary #yqlove #yqshayari #yqpoetry
read moreSUNIL MADAAN
ओ झुमके वाली ***** गीत ***** तेरी अदा है बड़ी निराली तू लबो पे लगा के जो लाली देती है मुस्कान बड़ी शान से ओ तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से . . . ओ झुमके वाली तेरी तो चाल है बड़ी मतवाली तुमसे पूछूँ मैं तेरी बाँह पकड़ के तू मटकती है क्यों बड़ी आबो आन से ओ तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से . . . निकलती है बड़ी तू सज सँवर के गुलाब सी है गालों पे तेरे जो लाली तुमसे पूछूँ मैं तेरी गाल पकड़ के तू खाती है क्या सारे शहर के आम रे ओ तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से . . . ओ झुमके वाली तेरी आँखें हैं रस की भरी दो प्याली तुमसे पूछूँ मैं आँखों में आँखें डाल के क्या पी लूँ मैं दो घूँट इसका जाम रे ओ तेरे नैनों ने किया मेरा जीना हराम रे . . . #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #yqdiary #yqlove #yqshayari #yqpoetry
SUNIL MADAAN
🌹 प्रेम पत्र # 10 🌹 ***** गीत ***** ऐसा क्यों मुझको, यह होने लगा क्या तुम को भी ऐसा, कुछ होने लगा यूँ बातों ही बातों में, मन खोने लगा देखो हँसते हुए मन, अभी रोने लगा लगता है प्यार, मुझे होने लगा . . . हाँ तुमसे मुझे प्यार, होने लगा . . . तन्हाँ रह के, मेरा यह मन सपने सलोने, यूँ सँजोने लगा रातों में करवट, यह बदल बदल के तारों को आँखों में, पिरोने लगा हाँ तुमसे मुझे प्यार, अब होने लगा . . . करती हूँ वादे, अब यह मैं खुद से जब भी मिलूँगी, अब मैं तुमसे तो नज़रों ही नज़रों में, बाते करूँगी मैं तुमसे इन लबो पे, खामोशी का आलम, जो छाने लगा हाँ तुमसे मुझे प्यार, अब होने लगा . . . #yqbaba #yyquotes #yqsunilmadaan #yqdidi #myloveletters2u #yqlove #yqshayari #yqpoetry