Find the Best नफस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकुल्लू नफसीन जैकतुल मौत,
Rabindra Kumar Ram
" नफस में तेरी एहसास भर रहा हूं , तु दिखे तो सही वो अंदाज भर रहा हूं , कैफियत के ख्यालों की क्या बात करते हो , ख़्वाबीदा हो या अजल हो मैं तेरे रकीब हैं ." --- रबिन्द्र राम " नफस में तेरी एहसास भर रहा हूं , तु दिखे तो सही वो अंदाज भर रहा हूं , कैफियत के ख्यालों की क्या बात करते हो , ख़्वाबीदा हो या अजल हो मैं तेरे रकीब हैं ." --- रबिन्द्र राम #नफस #एहसास #अंदाज
@thewriterVDS
मेरे हमराह, हमनफस तू इतनी बेगैरत तो हो कि हर दफा, हर पहर तेरी नफस में मेरा नाम आए हम गोते लगाएं, डूबे नहाएं फिर वो वक़्त आए जहां वक़्त तो हो वक़्ते रुख्सत न हो इस इनायत भरी वादियों में मौजए तबस्सुम हर हाशिए पर मौजूद हो और मौजूदफ़िलखारिज वफा हो यहां इश्क हर पहर प्यार हर दफा हो। मेरे #हमराह, #हमनफस (साथी/मित्र) तू इतनी बेगैरत (निर्लज्ज/जो स्वाभिमानी न हो) तो हो कि हर दफा, हर पहर तेरी #नफस (सांस/अस्तित्व) में मेरा नाम आए हम गोते लगाएं, डूबे नहाएं फिर वो #वक़्त आए जहां वक़्त तो हो #वक़्ते_रुख्सत (विदा होते समय) न हो इस इनायत(कृपा/दया/मेहरबानी) भरी वादियों में
मेरे #हमराह, #हमनफस (साथी/मित्र) तू इतनी बेगैरत (निर्लज्ज/जो स्वाभिमानी न हो) तो हो कि हर दफा, हर पहर तेरी #नफस (सांस/अस्तित्व) में मेरा नाम आए हम गोते लगाएं, डूबे नहाएं फिर वो #वक़्त आए जहां वक़्त तो हो #वक़्ते_रुख्सत (विदा होते समय) न हो इस इनायत(कृपा/दया/मेहरबानी) भरी वादियों में
read moreKiran Suryawanshi
सोचने भर से निगाहों में तेरी तस्वीर बन जाती है हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है मंजिल मुझे मुझसे दूर नजर आती है साथ होने से तेरे जानिब खुबसूरत बन जाती है जिंदगी अच्छे दिनों की हो या जिंदगी बुरे दिनों में हो दोस्ती साथ दे जब जिंदगी, जिंदगी बन जाती है जख्म भी हो अगर जिसपर मरहम न करें असर हाल-ए-दिल उस जख्म पर दोस्ती चारा-गर बन जाती है गमें-दुनिया में दिन गुज़र जाता है अहिस्ता-अहिस्ता शाम होते ही सर्द हवाओं में दोस्ती परेशान दिल का ठिकाना बन जाती है रंग, पैरहन, मजहब की लकीरें आकर जहाँ रूक जाती है दोस्ती रिश्ते-दारी ऐसी आजादी हर चीज की बन जाती है परेशानीयों में, तन्हाईयों में, आँखें मुंतज़िर जिसकी बन जाती है हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है सोचने भर से निगाहों में तेरी तस्वीर बन जाती है हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है Happy friendship day to Everyone!! हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है!! #friendshipday2019 #dostiyaari #shayari #friendshipday #urdupoetry #yqtai #yqbaba #hindishayari
Happy friendship day to Everyone!! हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है!! friendshipday2019 dostiyaari shayari friendshipday urdupoetry yqtai yqbaba hindishayari
read moreUmar Shaikh
#नफस फरमाने इलाही - अल्लाह ने जो हज़रत आदम को जन्नत में एक पेड़ के करीब जाने और इस का फल खाने मना किया था हुकमे इलाही - अल्लाह ने जो फरिश्तों और इब्लिस को आदम को सजदा करने का हुक्म दिया था #Nafs , #Nojoto
umar SHAIKH
#नफस फरमाने इलाही - अल्लाह ने जो हज़रत आदम को जन्नत में एक पेड़ के करीब जाने और इस का फल खाने मना किया था हुकमे इलाही - अल्लाह ने जो फरिश्तों और इब्लिस को आदम को सजदा करने का हुक्म दिया था #Nafs , #Nojoto
jagmag
मुहब्बत भूले से भी अब कभी ना दर पे तेरे आएगें कि सितम इतना भी नहीं इश्क हम अब तुमपे ढ़ाऐंगे तेरी तस्वीर हमनें दिल में अपने उतार ली ऐसे कि सीना चीर भी दे तो जुदा खुदको कर ना पाऐंगे हमें मालूम नहीं इश्क में गलत क्या सही क्या तेरी मुहब्बत में जीस्त कुछ ऐसे बिताएंगे हम ता उम्र रोऐंगे पर हसते पाये जाऐंगे ये सच हैं मिल नहीं सकते हम इस जीस्त ए जुल्म में हम नफस नफस में जुदाई ए गम को ऐसे मिलाऐंगे हौले हौले ही जिन्दगी अब खाएगी हमकों तेरा ही नाम ले ले कर हम खुदा के दर को जाऐंगे ये जहाँ जीत भी लेंगे तो भला कैसे तुमको पाऐगे।।। अजल के बाद हम दिल्लगी बखूबी निभाएंगे।। तुम हमको भूल जाना हो सके ए राह ए मुहब्बत हम आसमां में तारा बन के फिर भी चमचमाऐंगे। तुझे याद आएगी मेरी जब भी ज़रा तबीयत से करना।। अश्क बन के आँखों में तेरी उतर जाएंगे।। Raani *Charmi love#Feelings#Sad#distance#missing
loveFeelingsSaddistancemissing
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited