Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkउत्सवकीरात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkउत्सवकीरात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 9 Stories

Nazar Biswas

उत्सव की रात आई है, मन में उमंग भर लो,
डांडियों के शोर में दिल का बोझ कम करलो।

तुम भी ज़रूरी यहाँ, ख़ुद को कमतर ना समझो,
भूल जाओ फ़िज़ूल बातें एक नई शुरुआत करलो।

मन में जो कुछ बोझ अगर हो दिल खोल लो,
माता रानी जाने को है, थोड़ी क्षमा याचना करलो।

इस तरह घबराकर मुँह फ़ेरते नहीं मुश्किलों से,
दुख की आंधी चली सुख भी आएगा थोड़ा धीरज धर लो।

रात रंगीन है, सब झूम रहें आज मस्त मगन हो कर,
कल किसने देखा? सबकुछ आज अभी करलो।

थोड़ा तराशना है ख़ुद को, थोड़ा आज़माना भी होगा,
इतना सख़्त होना क्यों ख़ुद पे? थोड़ी नर्मी रखलो। ( उत्सव की रात - 14 )

#kkउत्सवकीरात
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
#nazarbiswas

ashutosh anjan

उत्सव की रात( ग़ज़ल) बेतरतीबी और मनमर्ज़ियों से परेशान रहे हम, अपने शहर में अपनों के बीच मेहमान रहें हम। अक़्सर मुझें समझनें में धोख़ा खा जाते है लोग, उत्सव की रातों में सबके बीच बयाबान रहें हम।

read more
बेतरतीबी  और मनमर्ज़ियों  से परेशान रहे हम,
अपने शहर में अपनों के बीच  मेहमान रहें हम।

अक़्सर मुझें समझनें में धोख़ा खा जाते है लोग,
उत्सव की रातों में सबके बीच बयाबान रहें हम।

लाख कोशिश के बाद ज़मानें से क़दम मिला नहीं,
चालाकियां समझ न आई अब भी नादान रहें हम।

कइयों के लिए तो ज़ीरो से ज़्यादा कुछ न हो पाए,
मग़र ख़ुद के लिए इक सल्तनत के सुल्तान रहें हम।

अपनों की नवाज़िशों से जान पाए कि ऐब कितने है,
अल्हड़पन में ख़ुद की खूबियों से 'अंजान' रहें हम। उत्सव की रात( ग़ज़ल)

बेतरतीबी  और मनमर्ज़ियों  से परेशान रहे हम,
अपने शहर में अपनों के बीच  मेहमान रहें हम।

अक़्सर मुझें समझनें में धोख़ा खा जाते है लोग,
उत्सव की रातों में सबके बीच बयाबान रहें हम।

भाग्य श्री बैरागी

#kkउत्सवकीरात 14/15 मैं नौ रात जागी, तब उत्सव की रात आई, अम्बे भवानी, जय शंकर अर्धांगिनी ओ माई। जय महागौरी,महाकाली,शिवा माॅं अभिनन्दन है, वक्र, त्रिशूल, कुंद, चक्र, गदा, पद्म हस्त धारण है,

read more
मैं नौ रात जागी तब उत्सव की रात आई,
अम्बे भवानी जय शंकर अर्द्धांगिनी ओ माई।

शेष अनुशीर्षक में पढ़ें। #kkउत्सवकीरात
#14/15

मैं नौ रात जागी, तब उत्सव की रात आई,
अम्बे भवानी, जय शंकर अर्धांगिनी ओ माई।

जय महागौरी,महाकाली,शिवा माॅं अभिनन्दन है,
वक्र, त्रिशूल, कुंद, चक्र, गदा, पद्म हस्त धारण है,

Dr Upama Singh

“उत्सव की रात"

उत्सव की रात आई है
खुशियों की बारात आई है
ये शुभ मंगल घड़ी करें दिल से मनुहार
सब मिलजुल के मनाए अपना त्यौहार
पूरे प्यार उमंग हर्षोल्लास के साथ
हर साल ऐसे ही उत्सव का बना रहे उत्साह।।
 #kkउत्सवकीरात 
#कोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़
#similethougths

Neha Pathak

💐उत्सव की रात💐

आई है शुभ घड़ी मानों जैसे है उत्सव की रात! 
जन्मदिन है कोराकाग़ज का जैसे एक त्योहार!
💐 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💐
सब के दिलों में है एक ही दुआ और फ़रियाद! 
लेखन में चार चांद लगे, तरक्की हो बेमिसाल!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
मनाएंगे हम मिलकर ये दिन हमारा है सौभाग्य! 
लूटाएंगें ढ़ेर सारा प्यार,करेंगे हमसब नई शुरुआत!
🎉🍀🎉🍀🎉🍀🎉🍀🎉🍀🎉🍀
शब्दों  के गीत से  होगी  हर तरफ  हर्षोल्लास! 
मुबारक हो कोराकाग़ज को ये सुंदर बर्स-गाँठ! 
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀 #kkउत्सवकीरात
#कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़जन्मदिन
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba #yqdidi
#हवा

Divyanshu Pathak

उत्सव की रात ------------------- मन के कोने में कोई शमां जल गई। इन अंधेरों को फिर रोशनी मिल गई। धड़कनों ने भी उत्सव शुरूकर दिया आजकी रात दुल्हन सी यूँ सज गई। देख कर तेरी महफ़िल की रंगीनियाँ।

read more
उत्सव की रात
-------------------
मन के  कोने में  कोई शमां जल गई।
इन अंधेरों को फिर रोशनी मिल गई।
धड़कनों ने भी उत्सव शुरूकर दिया
आजकी रात दुल्हन सी यूँ सज गई।

देख कर तेरी महफ़िल की रंगीनियाँ।
जन्नती सी फिजाओं की मेहमानियाँ।
फ़लसफ़ा ए मोहब्बत हक़ीक़त हुआ
मेहरबाँ जो हुए मुझ पे दिलजानियाँ।

दिखती नहीं मुस्कुराहट कभी
उन लबों को नई ज़िन्दगी मिल गई।
धड़कनों ने भी उत्सव शुरूकर दिया!
आज की रात दुल्हन सी यूँ सज गई। उत्सव की रात
-------------------
मन के  कोने में  कोई शमां जल गई।
इन अंधेरों को फिर रोशनी मिल गई।
धड़कनों ने भी उत्सव शुरूकर दिया
आजकी रात दुल्हन सी यूँ सज गई।

देख कर तेरी महफ़िल की रंगीनियाँ।

💞Seema Yadav💞

उत्सव की रात

उत्सव की रात है
खुशी की बात है
माँ का आशीर्वाद है
फिर डरने की क्या बात है

नई तरंग है
नई उमंग है
मना रहे हैं हम जन्मदिन
इसमें घमंड की क्या बात है
🙄🙄🙄 #कोरकाग़ज़ 
#collabwithकोराकागज़ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहापोतियोगिता 
#kkउत्सवकीरात

अभिलाष सोनी

विषय :- उत्सव की रात (14-10-2021) हर उत्सव की रात अपने संग, ख़ुशियों का सबेरा लाती है। जीवन को सुखद अहसास देने, संग प्यार का घेरा लाती है। खुशनुमा हो जाता है माहौल,

read more
विषय :- उत्सव की रात (14-10-2021)
********************************
हर उत्सव की रात अपने संग,
ख़ुशियों का सबेरा लाती है।
जीवन को सुखद अहसास देने,
संग प्यार का घेरा लाती है।

खुशनुमा हो जाता है माहौल,
जब अपने घर ख़ुशियाँ आती हैं।
आशीर्वाद बनाएं रखना हे प्रभु,
आपकी कृपा से झोली भर जाती है। विषय :- उत्सव की रात (14-10-2021)

हर उत्सव की रात अपने संग,
ख़ुशियों का सबेरा लाती है।
जीवन को सुखद अहसास देने,
संग प्यार का घेरा लाती है।

खुशनुमा हो जाता है माहौल,

DR. SANJU TRIPATHI

उत्सव की रात

बड़ी मुद्दतों के बाद जिंदगी प्यार की सौगात लाई है, 
तरस रहे थे जिसके लिए वो उत्सव की रात आई है। 

बुने थे जो हसीं ख्वाब हमने तन्हाई में बस तेरे लिए, 
तू मेरे उन्हीं हसीं ख्वाबों की ताबीर बन कर आई है। 

मुरझा गया था जो तेरे बगैर मेरे प्यार का गुलशन 
तू मेरे उसी प्यार के गुलशन को महकाने आई है। 

तेरे बगैर गुजारे हैं ना जाने कितने ही सावन हमने, 
तू मेरे जीवन के सावन को खुशनुमा बनाने आई है।

बेमकसद और अधूरी सी लगती थी ये मेरी जिंदगी, 
मेरी जिंदगी को पूरी करके इसे जन्नत बनाने आई है। 14/10/2021

#kkउत्सवकीरात 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile