Find the Best चित्रप्रतियोगिता27_Qeh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Krish Vj
कश्ती चल रही है, साहिल पर भरोसा मत कर तू तूफ़ान अनगिनत आने है, पतवार संभाल कर तू साहस रख,धैर्य से मुकाबला कर इन तूफ़ानों का तू विपरीत कर्म ना कर, कर्म कर बस वीरों उचित तू 🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
read morekavi manish mann
तिमिर घनघोर है छाया, प्रबल संकट है गहराया। सजल नयनों से आशा पर, मनुज हे त्याग मत देना। सकल परित्याग मत देना। निशा के पूर्व था वासर, निशा के बाद भी होगा। उदित होंगे दिवाकर फिर, कि स्वयं को हार मत देना। सकल परित्याग मत देना। 🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
read moreSunil itawadiya
रोज रोज आ रहे हैं रास्ते में हमारे जरा पूछो तो कौन सा रोग है इनको-2 और उड़ रहे हैं शहर में हमारे खिलाफ कई कबूतर शायद उड़ता तीर लेने का शौक है इनको 🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
read moreNeha Pathak
यह तस्वीर बहुत कुछ कह जाती है.. बीच डगर में फंसी नैया मांझी की मेहनत से पार हो जाती है! जीवन भी कुछ ऐसी ही चल रही.. जब डूबने का डर सताये एक उम्मीद सी जग जाती है! हर लम्हा एक जंग है, अंधकार से डूबा एक साया दिख जाए समझ लेना परीक्षा की घड़ी आयी है.. रब पे भरोसा रख आगे बढ़ जाना है- एक किरण काफ़ी है राह दिखाने के लिए। अपनी मेहनत लगन से हर विपदाओं से लड़कर हमें अपनी नैया पार लगाना है! 🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
read morePrerit Modi सफ़र
कश्ती-ए-ज़िन्दगी को किनारा चाहिए मुझे नाख़ुदा तेरा सहारा चाहिए ग़मो की आदत हो गई है मुझे यहाँ मुझे ए ख़ुदा ग़म दोबारा चाहिए पस-ए-मंज़र हयात का सूना सूना है मुझे देखने को गूलों का नज़ारा चाहिए रूठा है यार मेरा मुझ से बहुत फ़िर से मुझको इश्क़ आवारा चाहिए शनावर हूँ मैं गहरे दरिया में उतर जाऊँगा 'सफ़र' को ज़ीस्त तेरा सहारा चाहिए नाख़ुदा- नाव चलाने वाला व्यक्ति शनावर- swimer 🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨
नाख़ुदा- नाव चलाने वाला व्यक्ति शनावर- swimer 🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨
read moreअभिलाष सोनी
नई सुबह की नई शुरुआत, नई राह हमें जाना है। कितने भी तूफान आए, कश्ती को पार लगाना है। मंज़िल तक पहुँचने के लिए, पंछी बन उड़ जाना है। राह-ए-मंज़र का लुत्फ उठा, कलरव शोर मचाना है। रुकना नहीं, थकना नहीं, हर हाल में चलते जाना है। चाहे कितनी भी मुश्किल आए, हमको मुस्कुराना है। जीवन की ये रीत निराली, सबको मिलता कष्ट यहाँ। दुःख के बादल छंटते ही, सुख का मंजर आना है। पर तुम अपनी कोशिश में, कमी कभी करना दोस्त। मायूस नहीं होना है हमको, हर हाल में जीत जाना है। 🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited