Find the Best ढोलक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutविनीता शास्त्री की ढोलक, तेरे बिना जीना सजा हो गया ढोलकी मिक्स, बजेंगे ढोलक बजेंगे तासे मेरी सगाई, बजेंगे ढोलक बजेंगे तासे मेरी, गजल ढोलक हारमोनियम पर,
Amit Singhal "Aseemit"
मूंगफली, रेवड़ी, तिल की खुशबू से महकेगा, रंगबिरंगी चिड़ियों से यह संसार तो चहकेगा। इंद्रधनुषी पतंगों से आकाश की रौनक सजेगी, सब के दिलों में उमंग तरंग की ढोलक बजेगी। ©Amit Singhal "Aseemit" #उमंग #तरंग #की #ढोलक
Manju Sharma
वो बंजारन दिखने वाली #स्त्री नाचने और गायन माहिर थी #ढोलक पर #थाप पड़ते गाने लगी #आवाज में अथाह दर्द था पड़ोस के किसी समारोह मे जब देखा, उसमे एक सुखद आकर्षण था सितारों और शीशे से जड़ित उसका लहंगा खूबसूरत बहुत था कैसे!!? अपने संगठन से दूर अपनी कला का प्रदर्शन कर रही थी पूछने पर पता चला कि किसी अंजान से प्यार करने की ये मिली सजा अपने ही बंजारा समाज़ ने उसे निकाल बाहर किया #बेकारी और #भूख से #व्याकुल होकर उसने अपना हुनर बेच दिया सोचती हूँ!! कितना कठोर होता है प्रेम... स्त्री होती है बरबाद अक्सर प्रेम में और पुरुष फैसला लेने से भी घबराता है पुरुष प्रेम तलाशता है, पूरा नहीं अधूरा जीता है स्त्री प्रेम तराशती है, अपनी कर्मठता के गुणों से ©Manju Sharma
Shahab
जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती हैं तो, ढोलक बजाने वाले अपने जान पहचान वाले ही होते हैं ©Shahab #ढोलक
शायर जैकब बुलंदशहरी
मैं - क्यों रे कालू कोई काम पकड़ लिया के कालू- हां भाई हिजड़ों के साथ ढोलक बजाता हूं मैं - ठीक है भाई ढोलक बजाना भी एक टैलेंट है कालू - साला ये आरक्षण टैलेंट को खा गया वरना फिल्मो में संगीतकार होता।
Madan Chauhan
बच्चे को कैसा उपहार दें? हर बच्चे के भीतर दुनिया को एक नए तरीके से देखने की क्षमता होती है। ऐसे में हम अपने बच्चे को अपनी ओर से क्या दे सकते हैं, जिससे उसकी क्षमताएँ विकसित हो और उसे सफलता मिले? हालांकि आपने बड़े प्रेम के साथ संतान पैदा कर ली थी, आज आप अपने बच्चों की वजह से परेशान हैं। बच्चे अपके काबू से बाहर हो रहे हैं, यही चिंता आपको लगातार सता रही है। आपका बेटा दोस्तों के साथ मजे से सिगरेट पीकर घर लौटता है, इसे आप बरदाश्त नहीं कर पाते। गुस्से में लाल-पीले होकर आप चिल्लाते हैं, ‘तेरे इस तरह
बच्चे को कैसा उपहार दें? हर बच्चे के भीतर दुनिया को एक नए तरीके से देखने की क्षमता होती है। ऐसे में हम अपने बच्चे को अपनी ओर से क्या दे सकते हैं, जिससे उसकी क्षमताएँ विकसित हो और उसे सफलता मिले? हालांकि आपने बड़े प्रेम के साथ संतान पैदा कर ली थी, आज आप अपने बच्चों की वजह से परेशान हैं। बच्चे अपके काबू से बाहर हो रहे हैं, यही चिंता आपको लगातार सता रही है। आपका बेटा दोस्तों के साथ मजे से सिगरेट पीकर घर लौटता है, इसे आप बरदाश्त नहीं कर पाते। गुस्से में लाल-पीले होकर आप चिल्लाते हैं, ‘तेरे इस तरह
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited