Find the Best एक्सीडेंट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove एक्सीडेंट, एक्सीडेंट की फोटो, बीकानेर का एक्सीडेंट, खेलों का एक्सीडेंट, अटेना पुल का एक्सीडेंट,
Vinay Suryawanshi (Tej Vinay)
" विचारों की बेहोश भीड़ जब विवेक के ग्रीन सिग्नल को समझ पायेगी,तो जीवन में एक्सिडेंट कम होंगे"। #Picture Courtesy :- Pinterest #विचारों की भीड़ #विवेक का सिग्नल #जीवन #एक्सीडेंट
#Picture Courtesy :- Pinterest #विचारों की भीड़ #विवेक का सिग्नल #जीवन #एक्सीडेंट
read moreबोलती दीवार
जीवन में घटना ,सड़क पे दुर्घटना , अक्सर दूसरों को बचाते बचाते हो जाती हैं ।। #एक्सीडेंट #accident Rachana Sharma #NightPath
#एक्सीडेंट #accident Rachana Sharma #NightPath
read moreRaman Kumar
एक गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को कहती है ” ड्रिंक करने के बाद गाडी मत चलाना बैलेंस बिगड़ने की वजह एक्सीडेंट हो सकता है ” बॉयफ्रेंड: ओह यार तुम मेरी कितनी परवाह करती हो , आई लव यू डार्लिंग ! अब एक लड़का अपने दोस्त को कहता है “ड्रिंक करने के बाद गाडी मत चलाना बैलेंस बिगड़ने की वजह एक्सीडेंट हो सकता है ” लड़का: अबे साले चुप रह अपने बाप को मत सिखा !! हिंदी कलेक्शन - Lakshmi singh
Lakshmi singh
read moreMř.ßhűkãł 👑😍
#Sad love story मेरी एक फ्रेंड थी सोनिया वो एक लड़के से प्यार करती थी जिसका नाम सौरभ था. दोनों ही एक दूसरे से काफ़ी प्यार करते थे ….पर एक दिन उनकी आपस में लड़ाई हो गयी और सोनिया ने ब्रेक-अप करने का डिसाइड कर लिया, पर शायद सौरभ सोनिया से बहुत प्यार करता था और वो सोनिया से अलग नहीं होना चाहता था… लेकिन सोनिया ने सौरभ से बात करनी बंद कर दी और काफ़ी महीनो तक उनकी आपस में कोई बात नही हुई… काफ़ी महीनो बाद एक दिन सोनिया और सौरभ दुबारा मिले, सौरभ अभी भी सोनिया से उतना ही प्यार करता था ….. और शायद सोनिया के दिल में भी सौरभ के लिए प्यार था.. इसलिए जिस दिन वो मिले उन दोनों ने बैठ कर काफ़ी बातें की ….शायद दोनों ही एक दूसरे को मिस कर रहे थे ….. पर सोनिया ने सौरभ से अपनी इन फीलिंग्स के बारे में कुछ नही कहा और वहाँ से चली गयी.. और फिर कुछ महीनो बाद सोनिया और सौरभ की फोन में काफ़ी बातें हुई….पर सोनिया ने सौरभ को इस बात का एहसास नही होने दिया कि वो अभी भी उससे प्यार करती है… इस तरह काफ़ी टाइम बीत गया और एक दिन सोनिया, सौरभ से मिलने उसके घर गयी, जहाँ उन दोनों ने यह एक्सेप्ट किया कि दोनों एक दुसरे को मिस करते हैं और एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं। उस दिन वो दोनों ही काफ़ी खुश थे…!! पर कुछ ही दिन बीते थे कि किसी बात पर फिर से उन दोनों की आपस में लड़ाई हो गयी और उन दोनों ने आपस में बात करनी बंद कर दी…सौरभ अभी भी सोनिया से बहुत प्यार करता था …. इसलिए उसने सोचा कि जब सोनिया उसे पसंद ही नही करती तो वो भी अब सोनिया को परेशन नहीं करेगा और वो कहीं दूर चला जाएगा और कभी सोनिया की लाइफ में वापस लौट कर नहीं आएगा…… और इस तरह सौरभ सोनिया की लाइफ से काफ़ी दूर चला गया ….. पर एक साल बाद एक दिन सोनिया के फोन पर एक फोन आया जो एक पोलीस स्टेशन से था उन्होने सोनिया को बताया की उसका दोस्त सौरभ का रोड एक्सीडेंट हो गया है और सौरभ की एक्सीडेंट की जगह पर ही मौत हो गई …!! सोनिया यह सुन कर शॉक हो गयी। पहले तो वो बुत की तरह खादी रही फिर उसके आंसूं निकल पड़े। उन्होने सोनिया को बताया कि सौरभ के फोन में एमर्जेन्सी नंबर में आपका फोन नंबर save था इसलिए उन्होने उसको फोन किया…पर सोनिया तो अभी भी शॉक में थी. उसको यकीन ही नहीं हो रहा था की सौरभ उसको छोड़ कर हमेशा के लिए जा चुका है…..!! शायद सोनिया सौरभ से बहुत प्यार करती थी और उसको कभी भी खोना नही चाहती थी….पोलीस ने सोनिया को यह भी बताया कि हमको सौरभ की पॉकेट से एक लेटर मिला है जो आपके लिए है और थोड़ी देर में आपके पास पहुँच जाएगा .. थोड़ी देर बाद सोनिया को सौरभ का लेटर मिला जिसमें लिखा था …..” माई डियरेस्ट लव सोनिया, मैं तुमसे कभी भी अलग नहीं होना चाहता था, पर शायद तुम मुझसे प्यार नही करती हो इसलिए मैं तुमसे दूर चला गया, क्यूंकी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और हमेशा तुमको खुश देखना चाहता हूँ, शायद मेरे चले जाने से तुम मुझको भूल जाओगी पर मैं तुमको कभी नही भूलूंगा. तुम हमेशा अपनी लाइफ में खुश रहना और … एक सॉरी फॉर ऑल द टाइम्स वी फॉट…., मैं ही गलत था और मैं तुमको उसके लिए सॉरी बोलता हूँ ………!! सोनिया i love you so much और मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूँगा …” और उसके बाद से सोनिया ने अपनी लाइफ में हमेशा सौरभ को मिस किया, सोनिया सौरभ से रोज उसकी ग्रेव में मिलने जाती थी…..!! सोनिया ने कभी शादी नहीं की और जब कुछ साल बाद सोनिया की डैथ हुई तो उसकी आखिरी इच्छा यही थी की उसे उसके लवर के पास ही दफनाया जाये जिससे वो अपने प्यार के पास रहे और उससे दुबारा मिल सके …………….!!! Sharif chhora veer 👈👈
Raaz Sharma
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला। जब कोई हटा नहीं तो वह चिल्लाता हुआ बोला, जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं। रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था।
Rajan Kumar Savita
शहर याद आते वो पल आज मैं आपके सामने एक कहानी लिख रहा हुँ।उस कहानी का एक पात्र समझे या मेरी हकीकत वो सुनने के बाद आप पर निर्भर करता है। बात उस समय की है जब मैं ग्रेजुएशन के पहले वर्ष में था मैं B.Sc कर रहा था बायोलॉजी का स्टूडेंट था।नए कॉलेज नई क्लास में बहूत अच्छा लग रहा था पर एक डर था पता नहीं कैसे टीचर और कैसे साथी होंगे।सुना था कॉलेज में रैगिंग होती है और टीचर बहूत सख्त होते हैं इन्ही सोच के साथ मैनें क्लास का पता करते हुए अपनी क्लास में बैठा। सर् ने अटेंडेंस ली और हम लोगों से पूछा पहले बॉटनी पढ़ेंगे या जूलॉजी जैसा कि मैं अपनी पढ़ाई के समय से सबसे आगे की सीट में बैठता था तो मैं आगे ही बैठा बोल पड़ा सर् बॉटनी पढ़ाइये तो सर् कोई टॉपिक स्टार्ट करते तो पीछे से एक लड़की की आवाज़ आयी सर् कुछ ऐसा पढ़ाइये जो जल्द समझ आये।इतना सुनते ही सारे बच्चे पीछे देखने लगे और सर् भी हस्ते हुए बोले जैसा आप लोग कहें क्योंकि मैं आप लोगों को बोर करके नहीं पढ़ाना चाहता।क्लास खत्म हुई सभी जाने लगे मैं वही बैठा अपने मोबाइल पे जो कि मेरे भाई ने मेरे बर्थडे में दिया उसे देख रहा था पीछे से आवाज आई यार तुम बहूत होशियार लगते हो।इतना कहते ही मैं पीछे मुड़ा तो देखा एक लगभग मेरी ही हाइट की लड़की बगल में खड़ी हो गयी बोली hi मैं पूजा और आप मैनें कहा मैं निखिल बोली कहां से हो मैनें कहा मैं नौबस्ता के पास रहता हू और आप बोली जहानाबाद मैनें कहा वाओ मेरा गांव वहीं है थोड़ा आगे खजुआ में बस ऐसी अपनी सुरुवात हुई और फिर कभी कभार बात होती थी।मैं थोड़ा लड़कियों के मामले में कम समझ रखता था। फिर एक दिन उसने मुझसे मेरी बॉटनी की बुक मांगी बोली कल दे दूंगी जैसे मैनें बुक दी तो बोली अपना मोबाइल नंबर दो मैनें कहा हम यहां मिलते तो हैं तो नंबर क्यों बोली मान लो कल में नहीं आयी तो मैं बता दूंगी जिससे तुम मुझसे नाराज तो नहीं होगे। मैनें कहा ठीक और अपना नंबर दिया फिर हमारी बात होने लगी।एक दिन सुबह मेरे पास कॉल आयी बोली हेलो कैसे हो मेरे स्वीटहार्ट बेबी मैनें कहा यार ऐसे मत बोला करो अजीब होता है तो बोली क्या बोला करू मैनें कहा बस मेरा नाम वो हस्ते हुए बोली मैं नौबस्ता में ही जो जूलॉजी वाले सर् हैं उनकी कोचिंग जॉइन कर रही इस लिए इतनी जल्दी कॉल की मैनें सुना है तुम भी वही जाते हो तभी होशियार हो तो सोचा मैं भी होशियार हो जाऊं।में भी हस्ते हुए बोल पड़ा इरादा क्या है बोली तुम्हें फ़साने का मेरे मुँह से अब कोई शब्द नहीं निकला और huunn कह के कॉल काट दी।ऐसे कई दिन कट गए हम अंजान से दोस्त और दोस्त से बहूत अच्छे दोस्त बन गए हम दोनों की कास्ट अलग अलग थी इस लिए मैं उससे थोड़ी दूरी बना कर रखना चाहता था लेकिन वो मेरे करीब आना चाहती थी।ये बात अब सारे क्लास के लोगों को पता चल चुका था ।तभी जब कभी वो कॉलेज नहीं आती तो सब मुझसे पूछते आज तुम्हारी mam कहाँ हैं तो मैं शर्माते हुए बोल देता मुझे क्या पता वो कोई मेरी पत्नी तो है नहीं जो सब जानकारी राख्खू हो गया होगा कोई काम तो नहीं आयी।।फिर एक दिन वो मनहूस दिन आया जो मैंने कभी सोचा नहीं वो मॉर्निंग में कोचिंग के लिए निकली तो मुझे कॉल किया कि मैं रोड पे खड़ी हु अभी बस नहीं मिल रही मैं क्या करूँ आज कोचिंग के लिए लेट हो जाउंगी तो मैंने कहा चिंता मत करो मैं हुँ न जो छूट जाएगा मैं बता दूंगा इतनी बात होते ही मोबाइल कॉल कट गई मैं हेलो हेलो चिल्लाता रहा मेरे दोस्त साथ में खड़े बोले क्या हुआ मैनें गुस्से में कहा यार ये भी कोई बात होती है कॉल काटते टाइम कोई भी हो बाई बाद में बात करता हु या करती हूं कह के काटता है ये ऐसे ही बिना बताए काट दिया तो दोस्त बोले रोड पे होगी तो बस आ गयी होगी तो अचानक काट दी टेंशन क्यों ले रहा मैनें कहा नहीं भाई पहले इसने ऐसा कभी नहीं किया मेरा दिल घबराने लगा कोचिंग का टाइम हो चुका सर् भी आ चुके हमने पढ़ना स्टार्ट कर दिया थोड़ी देर में हमारी कोचिंग की एक लड़की जो पूजा के साथ आती थी क्लास में घुसते ही रोने लगी सब उसे देख अचानक तेज़ी से खड़े हुए और सब एक साथ बोल पड़े क्या हुआ रो क्यों रही और इतनी देर से क्यों आयी।वो बोलना चाहती थी पर डरते और कापते हुए लहजे में बोली सर् बहूत बुरा हुआ सर् ने बोला बताओगी क्या हुआ तो वो रोते हुए बोली जो मेरे साथ लड़की आती थी वो पूजा उसका एक्सीडेंट हो गया मैं लेट हो रही थी तो सोचा वो नही आएगी तो मैं चली आयी थोड़ा आगे चल ही पायी थी तो जाम लग गया तो मैनें लोगों से पूछा ये जाम कैसा तो लोग बोले कोई लड़की थी मोबाइल पे बात करते हुए रोड पार करके बस में बैठने जा रही थी तो एक्सीडेंट होने से मौत हो गयी उसकी मैनें ओह्ह गॉड कहते हुए यहां आ गयी।लेकिन कोचिंग आते टाइम किसी ने बस में बताया कि वो लड़की जहानाबाद की है और बेचारी कोचिंग में लेट होने के कारण ऐसा हो गया तो मुझे लगा वहां से तो नौबस्ता पढ़ने के लिए पूजा ही आती है पर अभी मुझे विश्वास नहीं ये सुनते ही मेरे पैरों। तले जमीन ही खिसक गई मैं आंखों में आँशु लिए अपने आप को यही समझा रहा था वो नहीं होगी मैनें उस लड़की से टाइम पूछा तो बोली 7 बजे के करीब तो मुझे अपने आप मे गुस्सा आया क्योंकि उस टाइम मैं ही उससे बात कर रहा था।मैं अपनी ही सोच में खोया था कि सर् की आवाज़ में आई क्या हुआ निखिल और उन्होंने सबको कहा आज छुट्टी अजीब लग रहा है आज पढ़ाने का मन नहीं है और वो जैसे बाहर निकले तो उनके मोबाइल में बेल बजी हम लोग आपस में बात करने लगे कि कौन था वो सबने उस लड़की को चिल्लाना सुरु किया कि जब तुमने देखा नही तो कैसे कह सकती वो पूजा ही है और सब मेरी तरफ देखने लगे में भी आंखों में आँशु लिए हुए बोला वो नहीं है पागल हो वो ऐसी बेवकूफी नही करेगी कि रोड पे बात करते हुए आये।इतना कहते हुए मैं अपने आप को तसल्ली देता की उससे पहले सर् की बाहर से आवाज़ आयी तुम सब अपने अपने घर जाओ आज छुट्टी हो गयी कॉलेज में वो जो एक्सीडेंट हुआ वो लड़की अपने कॉलेज की है और वो पूजा ही है जिसको उससे मिलने जाना है तो जा सकता है पर अपने घर वालों को सूचना दे दो।ये सुनते ही में रोने लगा मेरे साथियों ने समझाया यार जो हुआ क्या कर सकते चले उसके घर मैनें कहा मैं उसे उस हाल में नहीं देख सकता ये कहते हुए अपने घर आ गया दो दिन मैंने खाना नहीं खाया तो पापा बोले क्या हुआ मैनें कहा कुछ अच्छा नहीं लग रहा सच तो ये था उसकी मौत का जिम्मेदार में अपने आप को मान रहा था क्योंकि अगर मैं उससे कॉल पहले ही कट करने को कहता तो शायद ये ना होता। बस जिंदगी का वो पल हमेशा याद रहेगा जिसे सोच मैं आज भी परेसान हो जाता हूँ। अनुराज
Anushka Verma
एक चिराग़ उनके घरों में जला ऐ ख़ुदा जिनकी दिवाली इस बार अँधेरे में मनेगी । #अमृतसर #ट्रेन #एक्सीडेंट #Nojoto
kunwar KhuShwant🇮🇳
#horror कुछ लोग कहते है कि वो होते है । कुछ लोग कहते है कि वो नहीं होते है। कुछ भी हो लेकिन वे अपना एहसास दिलाना कभी नहीं भूलते । यह बात है मेरे जीवन की एक सच्ची घटना की । मेरे भैया की शादी थी इसलिए घर पे काम के चक्कर में हम 3 दोस्त रात को पास के क़स्बे में कुछ सामान लेने जाना था । बात यह थी की वो क़स्बा कवास (बाड़मेर) जहाँ 2006 को बाढ़ से कॉफी लोग मरे थे उस रास्ते से जाना था। रात का समय था और इस समय लोग उस रास्ते से नहीं गुजरते है कहते है ये रॉड मनुहस है और यहाँ पे पेरानॉर्मल एक्टिविटी होती है। शा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited