Find the Best श्रीमती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutवैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना श्रीमती, श्रीमती इन हिंदी, श्रीमती दुनिया 2017, श्रीमती सोनिया 2018, श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया,
Pushpa Sharma "कृtt¥"
White काश वो दिन जल्दी आ जाएं, जब मुझें हर कोई तेरे नाम से जोड़कर श्रीमती बुलाये! ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #love_shayari #काशवोदिन #तेरेनामसे #श्रीमती #नोजोटोराइटर्स #नोजोटोहिंदी
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C2ruf6zy0Kq/?igsh=MWN3aTUwYnJnM2ZjYg== #भारत #राष्ट्रपति #महामहिम #श्रीमती #द्रोपदीमुर्मुजी #महिला #आदिवासी #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreचंद्रभान सिंह 'चाँद'
हिंदी दिवस ★स्व-परिचय★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ नाम - चंद्रभान सिंह 'चाँद' पत्नी- श्रीमती पूनम शाक्य पिता - श्री कालीचरन शाक्य माता - श्रीमती महादेवी शाक्य शैक्षिक योग्यता- M.A.(edu.),M.Sc.(chem.),B.T.C.&B.Ed.( edu.training course),DOAP (com.Dp.) जन्मतिथि-05-09-1989 गाँव - अखतऊ पत्रालय- सींगपुर शहर- गंजडुंडवारा तहसील-पटियाली जनपद- कासगंज पिन-207242 (उ. प्र.) सम्पर्क सूत्र-9719815279 ई-मेल-kavicbsinghchand@gmail.com Fb id- चंद्रभान सिंह 'चाँद' Fb page- कवि सी.बी.सिंह गंजडुंडवारा प्रकाशित पुस्तक-'महफ़िल-ए-गज़ल' , त्रिवेणी , बज़्म-ए-हिन्द, वतन के रखवाले(साझा काव्य-संग्रह ) प्राप्त सम्मान- १-काव्य_सागर सम्मान झुंझुनू(राजस्थान ) २- हिन्दी साहित्य सम्मान मुजफ्फरपुर (बिहार) ३- हिन्दी साहित्य मंच सम्मान मुजफ्फरपुर (बिहार) ४- वर्तमान अंकुर साहित्य सम्मान नोएडा (उ.प्र.) ५- कलमवीर सम्मान अलीगढ़(उ.प्र.) ६- हिन्दी साहित्य समृध्दि रत्न सम्मान मुफ्फफरपुर(बिहार) ७- साहित्य साधना सम्मान बदायूँ (उ. प्र.) वर्तमान पद-जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा,अलीगंज 'एटा (उत्तर-प्रदेश) में रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत। सन्देश- "आप भले तो जग भला" ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ चंद्रभान सिंह 'चाँद' कासगंज (उ. प्र.) #Hindidiwas
अभिषेक सिंह
मेरी श्रीमती हमेशा एक ही सवाल में उलझी रहती, लिखने की मेरी आदत से मुझसे बुझी सी है रहती , किसके लिए लिखते हो, ये शब्दों के ताने बाने क्यों बुनते हो, अब तो आपकी शादी हो गयी है, फिर क्यों वक्त बर्बाद करते हो, मै बस श्रीमती जी से इतना ही कहता हूँ सोचता हूँ अब न लिखूँ, लेकिन क्या करूँ बिना लिखें अधूरा महसूस करता हूँ और हर दिन शब्दों से मोहब्बत कर लेता हूँ , सच तो बस इतना है कि मैं शब्दो को नही शब्द मुझे लिखते है, इसलिए शब्दों में लोग मुझे ढूँढते है, #हमेशा एक ही सवाल
#हमेशा एक ही सवाल
read moreVeerpal Singh
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे गाजियाबाद में फिल्म 🎬 जगत के मशहूर गीतकार देश भक्त कवि श्रेष्ठ श्री Santosh Anand जी का बहुत बहुत अभिनंदन "पुस्तक लोकार्पण सम्मान वितरण एवं काव्य समारोह" दिनांक ➡️ 16 जून दिन रविवार 2019 समय ➡️ शाम 6:00 बजे से स्थान ➡️ कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम मोहन नगर गाजियाबाद मुख्य अतिथि श्री अतुल गर्ग राज्य मंत्री भाजपा गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शर्मा एमएलए गाजियाबाद आमंत्रित कविगण 🌹🙏 कवि श्रेष्ठ श्री संतोष आनंद जी आदरणीय श्री डॉ कुंवर बेचैन जी श्रीमती ममता कालिया जी डॉक्टर विक्रम सिंह जी अवधेश कुमार मिश्र जी प्रधान संपादक पुस्तक लोकार्पण समारोह तथा श्री संतोष आनंद जी के कवि सम्मेलन में आप सभी परम मित्र सादर आमंत्रित हैं मेरी आप सभी परम मित्रों से रिक्वेस्ट है की कवि सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं मेरी श्री संतोष आनंद जी से पहली मुलाकात 15 अगस्त 2016 को गाजियाबाद में हुई थी 3 वर्ष बाद रविवार को महान कवि श्रेष्ठ श्री संतोष आनंद जी से मेरी दूसरी मुलाकात होगी ये मेरा परम सौभाग्य है आइएगा जरूरु दोस्तों 🌹🙏 भोजन प्रसाद ग्रहण रात्रि 10:00 बजे अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे गाजियाबाद में फिल्म 🎬 जगत के मशहूर गीतकार देश भक्त कवि श्रेष्ठ श्री Santosh Anand जी का बहुत बहुत अभिनंदन "पुस्तक लोकार्पण सम्मान वितरण एवं काव्य समारोह" दिनांक ➡️ 16 जून दिन रविवार 2019
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे गाजियाबाद में फिल्म 🎬 जगत के मशहूर गीतकार देश भक्त कवि श्रेष्ठ श्री Santosh Anand जी का बहुत बहुत अभिनंदन "पुस्तक लोकार्पण सम्मान वितरण एवं काव्य समारोह" दिनांक ➡️ 16 जून दिन रविवार 2019
read moreKumar.vikash18
हमारी बिटिया READ IN CAPTION 👇 हमारी बिटिया हर दिन की तरह आज भी तड़के मैं सैर पर निकला, और दिनों की तरह आज भी मेरी श्रीमती जी मेरे साथ ही थीं! हम दोनों का विगत कई वर्षों से सुबह की सैर का यह सिलसिला बदस्तूर जारी था! ठंडी गर्मी बरसात कोई भी मौसम
हमारी बिटिया हर दिन की तरह आज भी तड़के मैं सैर पर निकला, और दिनों की तरह आज भी मेरी श्रीमती जी मेरे साथ ही थीं! हम दोनों का विगत कई वर्षों से सुबह की सैर का यह सिलसिला बदस्तूर जारी था! ठंडी गर्मी बरसात कोई भी मौसम
read moreKumar.vikash18
कल ही की बात है मैंने टेलीविजन पर एक विज्ञापन देखा , जिसमें कुछ स्कूली बच्चों को दिखाया गया , वह किसान जैम का विज्ञापन था ! जिसे बहुत ही सुन्दर तरीके से फिल्माया गया था ! और बताया गया था की , अगर आपके बच्चे लंच नहीं खाते हैं , तो उन्हे किसान जैम खाने की चीजों के साथ लगाकर दिया जाये , तो बच्चे पूरा लंच खा लेंगे ! विज्ञापन देखकर मेरी श्रीमती जी की खुशी का ठिकाना न रहा , उन्हे रास्ता मिल गया अपने बच्चों को भरपेट भोजन कराने का ! श्रीमती जी ने तुरंत एक भूमिका बाँधते हुये मुझे आदेश किया , सुनो जी तुम्हारा क्या तुम तो रोज सुबह से आफिस चले जाते हो , और तुम्हारे इन बच्चों को खाना खिलाने के लिये मुझे कितना परेशान होना पड़ता है ! तो कल आफिस से आते वक्त्त किसान जैम का एक बड़ा डिब्बा लेते आना ! मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और सो गया , पर मुझे नींद न आई मेरे दिमाग में एक विचार चलने लगा ! मैं सोच रहा था कि एक गरीब के बच्चे कैसे भरपेट खाना खाते हैं ! या शायद उन्हे इन चीजों का पता ही नहीं होता ! क्योंकि उनके यहाँ टेलीविजन ही नहीं होता , मैं अब तक समझ नहीं पा रहा था , कि ऐ टेलीविजन हमें और हमारे बच्चों को बिगाड़ रहा है , या शिक्षित कर रहा है !! टेलीविजन कल ही की बात है मैंने टेलीविजन पर एक विज्ञापन देखा , जिसमें कुछ स्कूली बच्चों को दिखाया गया , वह किसान जैम का विज्ञापन था ! जिसे बहुत ही सुन्दर तरीके से फिल्माया गया था ! और बताया गया था की , अगर आपके
टेलीविजन कल ही की बात है मैंने टेलीविजन पर एक विज्ञापन देखा , जिसमें कुछ स्कूली बच्चों को दिखाया गया , वह किसान जैम का विज्ञापन था ! जिसे बहुत ही सुन्दर तरीके से फिल्माया गया था ! और बताया गया था की , अगर आपके
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 12 - प्रार्थना का प्रभाव 'भगवान् यार्कशायर में हैं और दक्षिण ध्रुव में नहीं है?' वह खुलकर हंस पड़ा। 'जो यहां हमारी रक्षा करता है वह सब कहीं कर सकता है।' इम तर्क का किसी के पास भला क्या उत्तर हो सकता है। श्रीमती विल्सन जानती हैं कि उनके पति जब कोई निश्चय कर लेते हैं, उन्हें रोका नहीं जा सकता।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited