Find the Best कश्मीरमुद्दा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Suresh Kumar Chaturvedi
शब्द कोष में शब्द नहीं,देख लो सीना चीर रोम रोम में दर्द भरा है, पर्बत सी मेरी पीर अपनी धरती से निर्वासित, मैं पंडित कश्मीर उजड़ गई मां मातृभूमि, मेरा घर कश्मीर पांच लाख को जड़ों से काटा, और चुप रहा बजीर लुटते रहे घर और अस्मत, कटते रहे शरीर नहीं कोई सुनने वाला था,मरे हुए थे ज़मीर इस्लामी कट्टरवाद से मेरी,फूट गई तकदीर खोया बजूद दरबदर हो गए, सरकारें करतीं रहीं तकरीर हिंदुस्तानी हिन्दू सोया, और शेरे कश्मीर तीन दशक से सिसक रहे हैं,किसको बताएं पीर सुरेश कुमार चतुर्वेदी ©Suresh Kumar Chaturvedi #कश्मीरमुद्दा
Suresh Kumar Chaturvedi
कश्मीर समस्या की जड़ मजहबी कट्टर पंथ है कश्मीर समस्या संवैधानिक या राजनीतिक नहीं इस्लामी करण कट्टरता की जड़ें हैं बहीं गैर मुस्लिम का रहना मुनासिब नहीं वापसी के आसार दिखते नहीं मारे दहशत के पलायन जारी रहा सुरक्षा न कोई साथी रहा चुन चुन के गोली चलाते हैं वो हिन्दू सिखों की लाशें बिछाते हैं वो भागो घाटी से या फिर मुस्लिम बनो या गोलियों का हमारी निशाना बनो इस्लामी कट्टरवाद इस कदर बढ़ रहा कश्मीरियत ढकोसला होकर रहा कैंसे रहे गैर मुस्लिम यहां हर पल जान खतरे में रहती जहां नेता जहां वेईमान और हों बिके चीन पाकिस्तान के एजेंट हो चुके जिनका एकमात्र एजेंडा इस्लाम हो घाटी से गैर मुस्लिम भगाने का प्लान हो मस्जिदों से एलान होता जहां तालीबानी आतंकी पूजे जाते वहां कट्टर पंथी मस्जिदों मदरसों का जाल है अहले हदीसे जमाते इस्लामी काल का गाल है अल्प संख्यक का कश्मीर में बही हाल है जो सीरिया अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश में फिलहाल है लाउडस्पीकर स्पीकर से आबाज लगती है रोज हम क्या चाहते हैं, चिल्ला चिल्ला कर बताते हैं रोज "निज़ाम-ए-मुस्तफा"रलीव"गलीव"चलीव" याने धर्म बदल लो,मारे जाओ, या भाग जाओ रोज काफिर और मुशरिक मरते यहां सामान्य मुस्लिम मुनाफिक (ढोंगी) यहां समय रहते कट्टर पंथ न रोका गया हिन्दू सिखों का घाटी में मिट जाएगा नामोनिशा इस्लामी कट्टरवाद समस्या की जड़ है यहां सुरेश कुमार चतुर्वेदी ©Suresh Kumar Chaturvedi #कश्मीरमुद्दा
Sachin Sahu
"कश्मीर-मुद्दा"- पाक के 'नापाक' हाथों को, भूलकर भी कश्मीर नहीं देंगे। भारत का स्वर्ग कहलाने वाले,इस चमन की 'तस्वीर' भी नहीं देंगे।। शांत समुद्र किसी दिन तो, तूफान भंवर सा लाएगा। भारत मां का वीर एक दिन,विजय-गान फिर गाएगा।। आज तक तो सब्र बहुत की, पर अवसर अब एक न देंगे। हर दिल की आरजू को,आज अमर कर दम लेंगे।। इंतजार "अटल जी" के आदेश का है, फिर तो सैन्य धार खड़ी है। तलवार पड़ी है शांत भाव से, लेकिन उसमें धार बड़ी है।। प्राणों से प्रिय भारत मां का, शीश मुकुट वो कहलाता। यूं ही हम झुकने न देंगे, जिसपे है तिरंगा लहराता।। बेलगाम पाक के समझौते, सच्चाई नहीं दिखावा है। और मुशर्रफ के वायदों में, बस धोखा और छलावा है।। 'कश्मीर-मुद्दा' है शुरू हुआ, जब से पाकिस्तान बना। कश्मीर-मोह ने उसको जकड़ा, कश्मीर छीनना अरमान बना।। लाख कोशिशें कर ली होंगी,पर शिकस्त अभी तक पाई है।। अब चाहते क्या हो? बर्बादी! लगता है शामत आई है।। फिर चला दौर समझौते का, पग फूक के आगे बढ़ाना है। गर आए हवा का झोंका तो, बनआंधी सबक सिखाना है।। ~॰ सचिन साहू2004 #कश्मीरमुद्दा
Sachin Sahu
"कश्मीर-मुद्दा" पाक के नापाक हाथों को,भूलकर भी कश्मीर नहीं देंगे। भारत का स्वर्ग कहलाने वाले,इस चमन की 'तस्वीर' भी नहीं देंगे।। शांत समुद्र किसी दिन तो,तूफान भंवर सा लाएगा। भारत मां का वीर एक दिन,विजय-गान फिर गाएगा।। आज तक तो सब्र बहुत की,पर अवसर अब एक न देंगे। हर दिल की आरजू को,आज अमर कर दम लेंगे।। इंतजार "अटल जी" के आदेश का है फिर तो सैन्य धार खड़ी है। तलवार पड़ी है शांत भाव से,लेकिन उसमें धार बड़ी है।। प्राणों से प्रिय भारत मां का,शीश मुकुट वो कहलाता। यूं ही हम झुकने न देंगे,जिसपे है तिरंगा लहराता।। बेलगाम पाक के समझौते,सच्चाई नहीं दिखावा है। और मुशर्रफ के वायदों में बस धोखा और छलावा है।। 'कश्मीर-मुद्दा' है शुरू हुआ,जब से पाकिस्तान बना। कश्मीर-मोह ने उसको जकड़ा,कश्मीर छीनना अरमान बना।। लाख कोशिशें करनी होंगी,पर शिकस्त अभी तक पाई है।। अब चाहते क्या हो? बर्बादी! लगता है शामत आई है।। फिर चला दौर समझौते का,पग फूक के आगे बढ़ाना है। गर आए हवा का झोंका तो,आंधी सबक सिखाना है।। ~~॰ सचिन साहू #कश्मीरमुद्दा
Sachin Sahu
"कश्मीर-मुद्दा" पाक के नापाक हाथों को,भूलकर भी कश्मीर नहीं देंगे। भारत का स्वर्ग कहलाने वाले,इस चमन की 'तस्वीर' भी नहीं देंगे।। शांत समुद्र किसी दिन तो,तूफान भंवर सा लाएगा। भारत मां का वीर एक दिन,विजय-गान फिर गाएगा।। आज तक तो सब्र बहुत की,पर अवसर अब एक न देंगे। हर दिल की आरजू को,आज अमर कर दम लेंगे।। इंतजार "अटल जी" के आदेश का है फिर तो सैन्य धार खड़ी है। तलवार पड़ी है शांत भाव से,लेकिन उसमें धार बड़ी है।। प्राणों से प्रिय भारत मां का,शीश मुकुट वो कहलाता। यूं ही हम झुकने न देंगे,जिसपे है तिरंगा लहराता।। बेलगाम पाक के समझौते,सच्चाई नहीं दिखावा है। और मुशर्रफ के वायदों में बस धोखा और छलावा है।। 'कश्मीर-मुद्दा' है शुरू हुआ,जब से पाकिस्तान बना। कश्मीर-मोह ने उसको जकड़ा,कश्मीर छीनना अरमान बना।। लाख कोशिशें करनी होंगी,पर शिकस्त अभी तक पाई है।। अब चाहते क्या हो? बर्बादी! लगता है शामत आई है।। फिर चला दौर समझौते का,पग फूक के आगे बढ़ाना है। गर आए हवा का झोंका तो,आंधी सबक सिखाना है।। ~~॰ सचिन साहू #कश्मीरमुद्दा
hgdshots
Kashmir ऐतिहासिक फ़ैसला जो एक सुनहरे इतिहास में दर्ज होगा ।। #कश्मीरमुद्दा#फ़ैसला#इतिहास#
अरफ़ान भोपाली
न कश्मीर न राम मंदिर न ही बाबरी मस्जिद का कोई हल निकलेगा , जनता फिर बेवकूफ़ बनेगी और इस बार फिर से यही चुनावी मुद्दा चल निकलेगा #मुद्दा #चुनाव #2019election #मस्जिद #मंदिर #कश्मीर #writer #india #indiawriter #कश्मीरमुद्दा #बाबरिमस्जिद #राममंदिर #hindiwriters
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited