Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जीएटीसीक्रिएटिविटी५ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जीएटीसीक्रिएटिविटी५ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 18 Stories

Poonam Suyal

ऐसा भी होता है कई बार ऐसा भी होता है कि किसी को चाहे कर लो कितना भी प्यार, वो उसकी कद्र नहीं करता है। हमारी हर कोशिश हो जाती है नाकाम, जब वो हमारी मोहब्बत को नज़रअंदाज कर अपनी ही दुनिया में रहता है।  ऐसा हो तो हमें बेवजह परेशान नहीं होना चाहिए। वो नहीं समझा हमें, ये उसकी समझ का फेर हैं। जिसकी जितनी सोच, वो उससे आगे कैसे बढ़ सकता है।  जितना भी कर लो उसके लिए, वो कभी समझ नहीं सकता है।  उसने तुम्हारी कद्र नहीं की, ये नुकसान उसी का है। तुम उसकी वज़ह से खुद को ना बदलो। इक दिन वो वापिस आएगा, ये उम्मीद भी तुम ना करो। जो जाना चाहता है उसे जाने दो, उसको रोकने की कोशिश तुम ना करो। ज़िंदगी है चलायमान, वो तो चलती रहेगी। तुम उसका इंतज़ार ना कर, जीवन में आगे बढ़ते रहो। 

read more
खुद को खो दिया तूने किसी को चाहते हुए।
नहीं रहा तेरा खुद का वज़ूद जितने भी जतन तूने किए।
फ़िर भी तेरी कोई भी कद्र ना की उन्होंने।
सीख ले सबक जो ज़िंदगी ने तुझे हैं दिये।  ऐसा भी होता है 

कई बार ऐसा भी होता है कि किसी को चाहे कर लो कितना भी प्यार, वो उसकी कद्र नहीं करता है। हमारी हर कोशिश हो जाती है नाकाम, जब वो हमारी मोहब्बत को नज़रअंदाज कर अपनी ही दुनिया में रहता है।  

ऐसा हो तो हमें बेवजह परेशान नहीं होना चाहिए। वो नहीं समझा हमें, ये उसकी समझ का फेर हैं। जिसकी जितनी सोच, वो उससे आगे कैसे बढ़ सकता है।  जितना भी कर लो उसके लिए, वो कभी समझ नहीं सकता है।  उसने तुम्हारी कद्र नहीं की, ये नुकसान उसी का है। 

तुम उसकी वज़ह से खुद को ना बदलो। इक दिन वो वापिस आएगा, ये उम्मीद भी तुम ना करो। जो जाना चाहता है उसे जाने दो, उसको रोकने की कोशिश तुम ना करो। ज़िंदगी है चलायमान, वो तो चलती रहेगी। तुम उसका इंतज़ार ना कर, जीवन में आगे बढ़ते रहो। 

Poonam Suyal

मासिक धर्म - एक सच मासिक धर्म चक्र प्रजनन चक्र का प्राकृतिक हिस्सा है, जिसमें गर्भाशय से रक्त योनि से निकलता है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो आम तौर पर 11 से 14 वर्ष की आयु के लड़कियों के बीच शुरू होती है और उनमें से युवावस्था की शुरुआत के संकेतों में से एक है। मासिक धर्म में से गुजर रही महिलाओं और लड़कियों को हमारे समाज के ठेकेदार आस-पास के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन के कई पहलुओं से बाहर कर देते हैं। जब कि यह वह समय होता है जिससे उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। मासिक धर्म को आज भ

read more
सब हैं अपनी मानसिक संकीर्णता से जकड़े हुए 
जो खून नवजीवन को है सींचता उसे ही दूषित समझते।
दुनिया चाहे पहुँच गई है चाँद पर
ये अपने खुद के बनाए बेफिज़ूल नियमों से ही नहीं उबरते।  मासिक धर्म  - एक सच 

मासिक धर्म चक्र प्रजनन चक्र का प्राकृतिक हिस्सा है, जिसमें गर्भाशय से रक्त योनि से निकलता है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो आम तौर पर 11 से 14 वर्ष की आयु के लड़कियों के बीच शुरू होती है और उनमें से युवावस्था की शुरुआत के संकेतों में से एक है। मासिक धर्म में से गुजर रही महिलाओं और लड़कियों को हमारे समाज के ठेकेदार आस-पास के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन के कई पहलुओं से बाहर कर देते हैं। जब कि यह वह समय होता है जिससे उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। 

मासिक धर्म को आज भ

Poonam Suyal

इंतजार है तुम्हारा नहीं जानती मैं कि मेरी ज़िंदगी का इतना अहम हिस्सा कैसे बन गए हो तुम। पहले भी तो जीती ही थी मैं। शायद वो जीना नहीं था। सिर्फ़ ज़िंदा रहने को तो जीना नहीं कहते। सिर्फ़ साँसों का आना जाना ही तो जीवन नहीं। जब तुझसे मिली मैं पहली बार, लगा मुझे कुछ तो है हमारे दरमियां। तुम्हारे प्यार को करीब से महसूस किया मैंने। ज़िंदगी यकायक से खूबसूरत लगने लगी मुझे। जीने की आस जो छोड़ चुकी थी मैं, फ़िर से जीने का मन करने लगा। उस कुछ ही समय में भरपूर जी ली मैं। पूरी ज़िंदगी तुम्हारे साथ जीने की भी सोच ली मैंने। अब जब तुम साथ नहीं मेरे, फ़िर भी महसूस करती हूँ तुम्हें मैं हर पल। उन खूबसूरत यादों के सहारे ज़िन्दा हूँ मैं। अकेली हूँ लेकिन अकेली नहीं भी। लगता है मुझे की तुम मुझमें ही कहीं हो। दूर नहीं हो तुम मुझसे, मेरे आस-पास ही हो। तुम्हारी मौजूदगी को महसूस करती हूँ मैं। जब भी मिलना चाहती हूँ तुमसे, बस दिल में अपने मैं झाँक लेती हूँ और तुमको खुद के सामने पाती हूँ। तुम्हारे प्यार का ऐसा चढ़ा है मुझपर जादू कि हर पल मैं मुस्कुराती रहती हूँ। जिंदगी खूबसूरत हो गई है मेरी। इंतज़ार है तो बस अब तुम्हारा। कब तुम आओ और सदा के लिए मुझे अपनाओ। उसी एक पल के लिए अब जी रहे हैं हम। ●• जीएटीसी क्रिएटिविटी ५ •●

read more
महसूस करती हूँ तेरी मौजूदगी को मैं 
तुझसे दूर मैं अब ना रहना चाहूँ। 
मेरे दिल की हर धड़कन में बसता है तू 
अपने जज़्बातों से तुझे मैं छूना चाहूँ।  इंतजार है तुम्हारा 

नहीं जानती मैं कि मेरी ज़िंदगी का इतना अहम हिस्सा कैसे बन गए हो तुम। पहले भी तो जीती ही थी मैं। शायद वो जीना नहीं  था। सिर्फ़ ज़िंदा रहने को तो जीना नहीं कहते। सिर्फ़ साँसों का आना जाना ही तो जीवन नहीं। 
जब तुझसे मिली मैं पहली बार, लगा मुझे कुछ तो है हमारे दरमियां। तुम्हारे प्यार को करीब से महसूस किया मैंने। ज़िंदगी यकायक से खूबसूरत लगने लगी मुझे। जीने की आस जो छोड़ चुकी थी मैं, फ़िर से जीने का मन करने लगा।  उस कुछ ही समय में भरपूर जी ली मैं। पूरी ज़िंदगी तुम्हारे साथ जीने की भी सोच ली मैंने। 
अब जब तुम साथ नहीं मेरे, फ़िर भी महसूस करती हूँ तुम्हें मैं हर पल। उन खूबसूरत यादों के सहारे ज़िन्दा हूँ मैं। अकेली हूँ लेकिन अकेली नहीं भी। लगता है मुझे की तुम मुझमें ही कहीं हो। दूर नहीं हो तुम मुझसे, मेरे आस-पास ही हो। तुम्हारी मौजूदगी को महसूस करती हूँ मैं। जब भी मिलना चाहती हूँ तुमसे, बस दिल में अपने मैं झाँक लेती हूँ और तुमको खुद के सामने पाती हूँ। 
तुम्हारे प्यार का ऐसा चढ़ा है मुझपर जादू कि हर पल मैं मुस्कुराती रहती हूँ। जिंदगी खूबसूरत हो गई है मेरी। इंतज़ार है तो बस अब तुम्हारा। कब तुम आओ और सदा के लिए मुझे अपनाओ। उसी एक पल के लिए अब जी रहे हैं हम। 

●• जीएटीसी क्रिएटिविटी ५ •●

Poonam Suyal

दिल उन दायरों को तोड़ना है चाहता रिवाजों के आगे हम बढ़ना हैं चाहते। ऐसे रिश्ते होते हैं कितने खूबसूरत ये सबको बताना हम चाहते। ना होती कोई उम्मीद इनमें ना ही कोई डर अपनी इच्छा से हम इन्हें जीना हैं चाहते।

read more
दिल उन दायरों को तोड़ना है चाहता 
रिवाजों के आगे हम बढ़ना हैं चाहते।

(अनुशीर्षक में पढ़ें) दिल उन दायरों को तोड़ना है चाहता 
रिवाजों के आगे हम बढ़ना हैं चाहते।

ऐसे रिश्ते होते हैं कितने खूबसूरत 
ये सबको बताना हम चाहते। 

ना होती कोई उम्मीद इनमें ना ही कोई डर 
अपनी इच्छा से हम इन्हें जीना हैं चाहते।

Poonam Suyal

कब से छुपाते रहे हमसे आप मोहब्बत अपनी अब जाना हमने, आपको हमसे इश्क है। अब हुआ है इश्क तो निभाएँगे भी हम इसे दिल से करेंगे हम हर रिवाज़ अब पूरे इश्क के। नहीं होने देंगे कभी हम मायूस आपको होगा आपको गुमान की हमसे आपको इश्क है।

read more
कब से छुपाते रहे हमसे आप मोहब्बत अपनी 
अब जाना हमने, आपको हमसे इश्क है।

अब हुआ है इश्क तो निभाएँगे भी हम इसे दिल से 
करेंगे हम हर रिवाज़ अब पूरे इश्क के। 

नहीं होने देंगे कभी हम मायूस आपको 
होगा आपको गुमान की हमसे आपको इश्क है। 

ज़िंदगी के अंत तक हम देंगे आपका साथ 
नहीं पछताओगे तुम कभी ये सोचकर कि हमसे इश्क है।  कब से छुपाते रहे हमसे आप मोहब्बत अपनी 
अब जाना हमने, आपको हमसे इश्क है।

अब हुआ है इश्क तो निभाएँगे भी हम इसे दिल से 
करेंगे हम हर रिवाज़ अब पूरे इश्क के। 

नहीं होने देंगे कभी हम मायूस आपको 
होगा आपको गुमान की हमसे आपको इश्क है।

Poonam Suyal

हैं खुद्दार वो, ये एहसास है मुझको भी फिर भी उनके दुख में मैं शामिल होना चाहूँ। वो हैं कितने परेशान, ये मैं जानती हूँ अभी आपने हालतों के चलते कुछ ना मैं कर पाऊँ। हे मेरे प्रभु, तू तो कम से कम साथ दे उनका अपने एहसास को तुझे कैसे मैं समझाऊँ।

read more
हैं खुद्दार वो, ये एहसास है मुझको भी 
फिर भी उनके दुख में मैं शामिल होना चाहूँ।

वो हैं कितने परेशान, ये मैं जानती हूँ 
अभी आपने हालतों के चलते कुछ ना मैं कर पाऊँ।

(अनुशीर्षक में पढ़ें) हैं खुद्दार वो, ये एहसास है मुझको भी 
फिर भी उनके दुख में मैं शामिल होना चाहूँ।

वो हैं कितने परेशान, ये मैं जानती हूँ 
अभी आपने हालतों के चलते कुछ ना मैं कर पाऊँ।

हे मेरे प्रभु, तू तो कम से कम साथ दे उनका 
अपने एहसास को तुझे कैसे मैं समझाऊँ।

Poonam Suyal

गोता लगा ही लिया हमने इश्क के दरिया में कहते हैं लोग कुछ तो कहते रहें, किसी की परवाह अब हम नहीं करते। जो भी होगा आगे देखा जाएगा हर लड़ाई लड़ने को हम तैयार हैं, हज़ारों अरमान हमारे दिल में हैं पलते।

read more
गोता लगा ही लिया हमने इश्क के दरिया में 
कहते हैं लोग तो कहते रहें,
किसी की परवाह अब हम नहीं करते।

(अनुशीर्षक में पढ़ें) गोता लगा ही लिया हमने इश्क के दरिया में 
कहते हैं लोग कुछ तो कहते रहें,
किसी की परवाह अब हम नहीं करते।

जो भी होगा आगे देखा जाएगा 
हर लड़ाई लड़ने को हम तैयार हैं,
हज़ारों अरमान हमारे दिल में हैं पलते।

Poonam Suyal

लब हैं हमारे खामोश आँखों ने सब बयां कर दिया। आखिर कब तक ये आँसू रहेंगे रुके हाल-ए-दिल इन्होंने ज़ाहिर कर ही दिया। रहते हैं तुझ बिन तन्हा हम हो गया उदास हमारा जिया।

read more
लब हैं हमारे खामोश 
आँखों ने सब बयां कर दिया।

(अनुशीर्षक में पढ़ें) लब हैं हमारे खामोश 
आँखों ने सब बयां कर दिया।

आखिर कब तक ये आँसू रहेंगे रुके 
हाल-ए-दिल इन्होंने ज़ाहिर कर ही दिया। 

रहते हैं तुझ बिन तन्हा हम 
हो गया उदास हमारा जिया।

Poonam Suyal

हम करते रहे शिकायत आपसे अगर ध्यान देते आप हमारी बात पर दिल ना टूटता आज हमारा। नज़रअंदाज़ करते रहे आप हमारी हर बात गौर करते अगर आप हम पर भी जुदाई का आज ये आलम ना होता।

read more
हम करते रहे शिकायत आपसे 
अगर ध्यान देते आप हमारी बात पर 
दिल ना टूटता आज हमारा।

(अनुशीर्षक में पढ़ें)
 हम करते रहे शिकायत आपसे 
अगर ध्यान देते आप हमारी बात पर 
दिल ना टूटता आज हमारा।

नज़रअंदाज़ करते रहे आप हमारी हर बात 
गौर करते अगर आप हम पर भी 
जुदाई का आज ये आलम ना होता।

Poonam Suyal

•●• जीएटीसी क्रिएटिविटी - ५ •●• 《चैलेंज: ९》 #जीएटीसीक्रिएटिविटी५ #जीएटीसीसी५हिंदी #जीएटीसीसी५हिंदी९ #creativityक़ल़मकी

read more
दिल संभाले नहीं संभला था हमारा,
जब झांका था तुमने हमारी आँखों में 
सिमट गए थे तेरे पहलु में हम,
दिल में बजा था तार तेरे प्यार का 

कितने खूबसूरत थे वो पल, 
जब घेरा था तुमने हमें अपनी बाहों में 
तेरी मोहब्बत से सराबोर था मन,
अब इंतज़ार है हमें वो सब दोहराने का  •●• जीएटीसी क्रिएटिविटी - ५ •●•
           《चैलेंज: ९》
 
#जीएटीसीक्रिएटिविटी५
#जीएटीसीसी५हिंदी 
#जीएटीसीसी५हिंदी९
#Creativityक़ल़मकी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile