Find the Best पूनमकीकलमसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
poonam atrey
White बड़ी शिद्द्त से उसे, लफ़्ज़ों में उतारा है, दोनो जहां से भी, साथ उसका प्यारा है, वो ख़ुशी है मेरी, वो जीने की वजह भी है, उसे रखा है दिल में, ख़ास एक जगह भी है, यूँ हीं नहीं वो मेरे, ख़्वाबों को सजाती है, हलका सा मुस्कुरा के,दिल पे छा जाती है, वो माँ है मेरी, जिसने धरती पे मुझे लाया है, हूँ खुशनसीब ख़ुदा ने उससे मुझे मिलाया है।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #वोख़ुशीहैमेरी #मेरीमाँ #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Sethi Ji Sunita Pathania Ravikant Dushe Andy Mann Hardik Mahajan अदनासा-
#वोख़ुशीहैमेरी #मेरीमाँ #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Sethi Ji Sunita Pathania Ravikant Dushe Andy Mann Hardik Mahajan अदनासा-
read morepoonam atrey
White मीठा बोलकर ये पीठ में खंजर भोंक देते हैं, ये दोगले लोग, हर गली हर शहर में होते हैं, मत आना कभी इनकी चिकनी चुपड़ी बातों में, ये राज़ उगलवा लेते है, ये एक दो मुलाक़ातों में, अपनी मीठी मीठी बातो के ये ऐसे तीर चलाते हैं, कि सामने वाले मिनटों में इनके वश में हो जाते हैं, रहिये सतर्क ऐसे लोगो से, इनसे बच के रहिये, दूर से ही हाथ जोड़ इन्हे बस राम राम कहिये।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #दोगलेलोग #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी प्रशांत की डायरी Gyanendra Kumar Pandey Hardik Mahajan Rajesh Arora Andy Mann
#दोगलेलोग #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी प्रशांत की डायरी Gyanendra Kumar Pandey Hardik Mahajan Rajesh Arora Andy Mann
read morepoonam atrey
White वाह! ये किस्मत, कैसे कैसे रंग दिखाती है, ज़ब भी जीना चाहो, तब ही खेल खिलाती है, कभी खुशियों की बारिश कर जाती है, कभी गमो की परछाई बन कर डराती है, वाह! री किस्मत, तेरे भी किस्से ही निराले हैं, कभी हँसी के पटाखे , कभी दर्द के निवाले हैं, कर देती है कभी कभी, तू घनघोर अंधेरा, कभी नज़र आ जाता है, महकता हुआ सवेरा, ये किस्मत कभी लबों पर मुस्कान दे जाती है, कभी कभी अश्कों की, ये खान दे जाती है, नहीं समझ आते, तेरे ये अजब गज़ब से किस्से, तू क्यों नहीं लाती है,बस खुशियाँ सबके हिस्से,।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #वाहरीकिस्मत #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Sunita Pathania अदनासा- Ashutosh Mishra Parul (kiran)Yadav Ravi Ranjan Kumar Kausik प्रशांत की डायरी
#वाहरीकिस्मत #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Sunita Pathania अदनासा- Ashutosh Mishra Parul (kiran)Yadav Ravi Ranjan Kumar Kausik प्रशांत की डायरी
read morepoonam atrey
White ज़मीर अगर जीना है इंसान बनकर, जो सोये ज़मीर को जगाना होगा, कोई छू ना पाये आँचल को, अपनी शक्ति को आज़माना होगा, हर दिन टूटती है उम्मीद, हर दिन जिंदगी से लड़ना पड़ता है, कब तलक जियेंगें ज़िंदा लाश बनकर, अब भय को दूर भगाना होगा, रोज बिक रही है बाज़ारों में, जो नारी है महज़ खिलौना नहीं है, बहुत जी लिए मृततुल्य ज़मीर लिए, बस अब ना कोई बहाना होगा, अब नहीं बनना है सुर्खियाँ अखबारों की, अब रणभूमि में उतरना है, ये लड़ाई है अस्तित्व की, अब निज अस्तित्व बचाना होगा, करिश्मा, जानकी, मौमिता, वैष्णवी, निर्भया हो या फरज़ाना, जगा कर ज़मीर अपना, अब जीत का बिगुल बजाना होगा, अब नहीं पड़ना है कमजोऱ हमें, दोगला समाज भी ये जान ले, अब शक्ति स्वरूपा रणचंडी हैं, इस समाज को भी दिखाना होगा।। -पूनम आत्रेय ( स्वरचित ) ©poonam atrey #ज़मीर #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Sunita Pathania अदनासा- प्रशांत की डायरी Sethi Ji मनस्विनी
#ज़मीर #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Sunita Pathania अदनासा- प्रशांत की डायरी Sethi Ji मनस्विनी
read morepoonam atrey
White इतना भी कठिन नहीं है समंदर को लाँघना, तू अपने भीतर की शक्ति को पहचान कर तो देख, बन जाएगा आशाओ का पुल, क्षण भर में ही, तू एक बार हौसलों का कहना, मान कर तो देख, माना कि तेरी राह रोकेंगी, समंदर की ऊँची लहरे, तू साहस की पतवार हाथ में, संभाल कर तो देख।। ©poonam atrey #इतनाभीकठिननहीं #पूनमकीकलमसे #नोजोटो_हिंदी Sunita Pathania प्रशांत की डायरी Ravi Ranjan Kumar Kausik Ravikant Dushe अदनासा- मोटिवेशनल कोट्स
#इतनाभीकठिननहीं #पूनमकीकलमसे #नोजोटो_हिंदी Sunita Pathania प्रशांत की डायरी Ravi Ranjan Kumar Kausik Ravikant Dushe अदनासा- मोटिवेशनल कोट्स
read morepoonam atrey
White वक़्त और हालातों से ज़ब डरने लगो तुम, घबराके मुश्किलों से ज़ब,सिहरने लगो तुम, राह की बाधाएं तुम्हे, ज़ब डसने लगे, लगा के अटठहास वक़्त ,तुमपे हँसने लगे, बढ़ाओ सहमे हुए क़दम,वक़्त को धता बताके, छीन लो मंजिलों को, मंजिलों के पास जाके, अपने अश्रुओं को तुम अपनी ताकत बना लो, हार को दफन कर, जीत का बीड़ा उठा लो।। ©poonam atrey ,#वक़्तऔरहालात #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Ravikant Dushe अदनासा- Sethi Ji प्रशांत की डायरी Lalit Saxena
,#वक़्तऔरहालात #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Ravikant Dushe अदनासा- Sethi Ji प्रशांत की डायरी Lalit Saxena
read morepoonam atrey
White देखो माँ! मैं तुम सी हो गई हूँ, रहती थी जो हर वक़्त अल्हड़ सी, अब तुम्हारी तरह गंभीर हो गई हूँ, देखो माँ, मै तुम सी हो गई हूँ, छोड़ दिया है बच्चो की तरह ज़िद करना, रात भर जागकर, सुबह देर से उठना, जूझ कर ज़िम्मेरदारियो से, मजबूत हो गई हूँ देखो माँ, अब मैं भी तुम सी हो गई हूँ, बेटी से माँ का रूप बदलकर आई हूँ, देखकर लगता है मैं तुम्हारी ही परछाई हूँ, मुस्कुरा कर आँखों से दिल को भिगो गई हूँ, देखो माँ, मैं भी अब तुमसी हो गई हूँ, देखकर के ज़िम्मेदारी, अब मै भागती नहीं हूँ, देखकर कॉकरोच को, अब मैं काँपती नहीं हूँ, नींद भूल अपनी, जागती आँखों से सो गई हूँ, देखो ना माँ, मैं भी अब तुमसी हो गई हूँ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #मैंतेरीपरछाईहूँ #पूनमकीकलमसे #नोजोतोहिन्दी
#मैंतेरीपरछाईहूँ #पूनमकीकलमसे #नोजोतोहिन्दी
read morepoonam atrey
White तुम शब्द मेरे, मैं अर्थ हूँ, तुम बिन मैं व्यर्थ हूँ, तुमसे मेरी दुनिया है,तुम बिन मैं कहाँ समर्थ हूँ, मेरे लफ़्ज़ों में भी तुम, तुम ही हो अल्फ़ाज़ मेरे, तुम से मेरी शाम रोशन है, तुम ही हो मेरे सवेरे, तुम्हारे बिन मैं क्या हूँ, जैसे बुझता हुआ दिया हूँ, तुम जो नहीं तो मै जैसे, उजड़ा सा आशियाँ हूँ, हर सुबह उठती हूँ, तेरे दीदार की तलब लेकर, रात आती है रोज, तेरे अहसास की झलक देकर, मेरा इश्क़, मेरे ज़ज़्बात, ख़्यालात पे हक़ तेरा है, मेरे दिल मेरे अहसास,मेरे हर ख्वाब पे हक़ तेरा है।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #तुमबिनमैंव्यर्थ #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Sethi Ji Rakesh Kumar Das @_hardik Mahajan Ravi Ranjan Kumar Kausik अदनासा- Sunita Pathania हिंदी शायरी
#तुमबिनमैंव्यर्थ #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी Sethi Ji Rakesh Kumar Das @_hardik Mahajan Ravi Ranjan Kumar Kausik अदनासा- Sunita Pathania हिंदी शायरी
read morepoonam atrey
White देश की रक्षार्थ हित, ख़ुद को समर्पित कर गया, एक अहिंसा का पुतला, जग में नाम कर गया, त्याग कर विदेशी वस्त्र, एक धोती तन पर धार ली, चरखा चलाकर देश का, एक मनुज तन निखर गया, सत्याग्रह देख उसका, फिरंगी थर थर काँप उठे, एक आताताई के हाथों, वो धरा पर बिखर गया, हिंसा छोडो नारा दिया, प्रेम व सौहार्द का प्रतीक बना, आजाद भारत देकर हमको, दिलों पे राज कर गया, होकर के पूंजीपति भी , एक संत का जीवन जिया, बनकर राष्ट्र का पिता, उसका नाम हो अमर गया।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #gandhi_jayanti #2अक्टूबर #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Rameshkumar Mehra Mehra Sunita Pathania ANIL KUMAR,) अदनासा- Ravi Ranjan Kumar Kausik 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स'
#gandhi_jayanti #2अक्टूबर #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Rameshkumar Mehra Mehra Sunita Pathania ANIL KUMAR,) अदनासा- Ravi Ranjan Kumar Kausik 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स'
read morepoonam atrey
White कभी दर्द के अफसाने हैं, कभी ख़ुशी के तराने है, इस जिंदगी की अजीब कहानी है, अजब इसके गाने है, हर हाल निभाया है,हमने, बेपनाह दर्द जिंदगी का, ए जिंदगी मुझे अब तू, एक लम्हा तो दे दे ख़ुशी का, नहीं निभाई जाती वो रीत अब, जो तूने बनाई है, ये कैसी ज़िद है तेरी,ग़मगीन राते मेरे ही हिस्से आई है, छुड़ा के दामन तुझसे,कहीं दूर भी नहीं जा सकते, करके मौत के हवाले तुझे, हम कायर नहीं कहा सकते।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #जिंदगी #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स अदनासा- Sunita Pathania प्रशांत की डायरी Lalit Saxena Andy Mann मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
#जिंदगी #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स अदनासा- Sunita Pathania प्रशांत की डायरी Lalit Saxena Andy Mann मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
read more