Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़िन्दा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़िन्दा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutज़िन्दाबाद भोजपुरी वीडियो, ज़िन्दाबाद भोजपुरी, ज़िन्दाबाद गण, ज़िन्दाबाद सांग, ज़िन्दाबाद मूवी,

  • 34 Followers
  • 218 Stories

Juhi Grover

कुछ रिश्ते, 
रिश्ता न होते हुए भी,
रिश्तों को यों जिन्दा कर जाते हैं, 
कि कोई रिश्ता होना ज़रूरी नहीं लगता। #रिश्ते 
#ज़िन्दा 
#ज़रूरी_नहीं_लगता
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqquotes 
#bestyqhindiquotes

Juhi Grover

मेरे ही एक अपने ने मुझे ये सवाल पूछ कर निःशब्द कर दिया कि साथ रहते हुए भी हम अपनों से दूर हों और इतने व्यस्त रहें कि वो शख़्स हमें ये ताना दे कि ज़िन्दा हो तुम? Just a thought. #ज़िन्दा #गहरे #अजीब #जायज़ #मजबूर

read more
यादों के गहरे साये से आवाज़ आई, "ज़िन्दा हो तुम ?"
मैंने कहा, " यही हूँ।"
अजीब प्रश्न था, मग़र जायज़ था।
मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया।
क्या वाकई में मैं ज़िन्दा हूँ, या बस ज़िन्दगी को मरने तक निभा रही हूँ।
क्या मैं ज़िन्दा हूँ? क्या हम सब ज़िन्दा हैं?
जिनके लिए काम कर रहे, उनके लिए तो शायद मर चुके।
खुद के लिए भी कहाँ जी रहे, बस मौत की ओर अग्रसर ज़रूर है, ज़िन्दगी को घसीट रहे हैं।
ज़िन्दा नहीं हूँ मैं, ज़िन्दा नहीं हैं हम। मेरे ही एक अपने ने मुझे ये सवाल पूछ कर निःशब्द कर दिया कि साथ रहते हुए भी हम अपनों से दूर हों और इतने व्यस्त रहें कि वो शख़्स हमें ये ताना दे कि ज़िन्दा हो तुम?
Just a thought.

#ज़िन्दा
#गहरे
#अजीब
#जायज़
#मजबूर

Miss.. Unknown

बस यूँही ... #कफ़न #ज़िन्दा #मरनेकेबाद #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Aरिफ़ Aल्व़ी #suhana parween

read more
चाहे कितना भी गन्दे इरादों तले दबोच लो मुझे
याद रखना तेरे जीते जी हीे दोज़ख सिर्फ तेरा होगा बस यूँही ...

#कफ़न #ज़िन्दा #मरनेकेबाद #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Aरिफ़ Aल्व़ी 
#suhana parween

Sheshank Kumar

वक़्त और दौर का फरेब अच्छा था,
वो मुकर गए प्यार से उधर,मगर अपना तो सच्चा था।

इस कदर चाहा उसको, की दुनिया नज़र ना आई,
ज़िन्दा रहा क्योंकि कम्बख़त मौत ने भी कर दी थी बेवफाई।
दिल तो तेरे यादों में रोज़ लम्हे गुजारा करता।
ये सोच कर कि अब भी है तू, इस दिल को संभाला करता।

हमने सालों गुजारे साहब मगर कभी उनको समझ ना पाए,
उम्मीद-ए-राह में ज़िन्दगी न भरी कि शायद वो लौट कर आए।
क्या पता ये वक़्त और क्या क्या दौर दिखाएगी,
वो आए! ना आ पाए! मगर चलो अब मौत तो जरूर आएगी।

फिर उम्मीद रखे एक और दफा लौटकर है हमे आना,
रास्तों पर टकरा कर, दिल ए फसाद है बस सुलझाना,
ग़लत वो नहीं शायद, गलत वक़्त की करिस्तनी होगी।
तुम हो तो हम हो वरना तो ख़ाख ही जिंदगानी होगी।

बस वक़्त और दौर का फरेब अच्छा था,
वो मुकर गई प्यार से उधर मगर अपना तो आज भी सच्चा था।

#sheshank© #footprints #ज़िन्दा #lov #SAD #hurt #Broken #sheshank

Bragta Cittu

#ज़िन्दा रखा है

read more

Faiz Sid

#muharram

read more
Tears come in every eyes, हम उस घराने से मोहब्बत करते है..
जहां कटे हुए सर भी कुरआन पढ़ते है..
मेरे हुसैन ज़िन्दा है और हुसैन के नाना भी ज़िन्दा #muharram

Bambhu Kumar (बम्भू)

और उस दिन ये #हवेली हँस रही थी #मौज में होश में आई तो #कृष्णा थी पिता की गोद में जुड़ गई थी #भीड़ जिसमें जोर था #सैलाब था जो भी था अपनी सुनाने के लिए बेताब था बढ़ के मंगल ने कहा काका तू कैसे #मौन है पूछ तो #बेटी से आख़िर वो दरिंदा कौन है

read more
3.
और उस दिन ये हवेली हँस रही थी मौज में
होश में आई तो कृष्णा थी पिता की गोद में

जुड़ गई थी भीड़ जिसमें जोर था सैलाब था
जो भी था अपनी सुनाने के लिए बेताब था

बढ़ के मंगल ने कहा काका तू कैसे मौन है
पूछ तो बेटी से आख़िर वो दरिंदा कौन है

कोई हो संघर्ष से हम पाँव मोड़ेंगे नहीं
कच्चा खा जाएँगे ज़िन्दा उनको छोडेंगे नहीं

कैसे हो सकता है होनी कह के हम टाला करें
और ये दुश्मन बहू-बेटी से मुँह काला करें

बोला कृष्णा से बहन सो जा मेरे अनुरोध से
बच नहीं सकता है वो पापी मेरे प्रतिशोध से... और उस दिन ये #हवेली हँस रही थी #मौज में
होश में आई तो #कृष्णा थी पिता की गोद में

जुड़ गई थी #भीड़ जिसमें जोर था #सैलाब था
जो भी था अपनी सुनाने के लिए बेताब था

बढ़ के मंगल ने कहा काका तू कैसे #मौन है
पूछ तो #बेटी से आख़िर वो दरिंदा कौन है

Rushda Sadaf

संपर्क टूटा हैं मगर, संभावनाएं ज़िन्दा है..
हौसले अभी ज़िन्दा है..
फिर होंगे कामयाब 
हां..
हम होंगे कामयाब...!!! #इसरो #हम #तुम्हारे #साथ है
#Nojoto #nojotohindi #proud #India #nojotoquotes #nojotothought #nojotoworld #rushdasadaf #Dil #ki #Baat

Preet K. Chatterjee

मैं ने तो कई बार समझाया है तुम्हें , हाल ए दिल अपनी,कभी एहसासों से, कभी अपने लब्ज़ों से । निगाहों से कई बार इशारे भी किए, हर दफ़ा अनदेखा किया तुमने, निगाहें मिलने न दिया निगाहों से ।।

read more

Manish पंडित

उसूलों पे जहाँ आँच आये वसीम बरेलवी Princesslappi Suprabha Sugandha Kumari Arya Kumari Anil Kumar Mishra

read more
 



 वसीम बरेलवी 

उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है

नई उम्रों की ख़ुदमुख़्तारियों को कौन समझाये
कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है

थके हारे परिन्दे जब बसेरे के लिये लौटें
सलीक़ामन्द शाख़ों का लचक जाना ज़रूरी है

बहुत बेबाक आँखों में त'अल्लुक़ टिक नहीं पाता
मुहब्बत में कशिश रखने को शर्माना ज़रूरी है

सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का
जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है

मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है उसूलों पे जहाँ आँच आये  वसीम बरेलवी Princesslappi Suprabha Sugandha Kumari Arya Kumari Anil Kumar Mishra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile