Find the Best दीजिये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसाझेदारी की परिभाषा दीजिये, सद्बुद्धि हमें दीजिये संसार के स्वामी lyrics, झारखण्डी गण दीजिये वीडियो में, खत्ता गण दीजिये वीडियो में, देना हो तो दीजिये लिरिक्स,
Parul (kiran)Yadav
देखकर आईने में खुद को तुम्हें ही तो निहारती हूँ , मेरी इन गहरी आँखों में तेरे ही ख़्वाब सजाती हूँ , मेरा श्रृंगार तो तुमसे हे सजना चेहरे को तेरे जहन में बसाकर खुद को खूब संवरा हुवा पाती हूँ । ©Parul (kiran)Yadav #आईना #तुम #मैं #दिल #दीजिये #nojoto लव शायरी हिंदी में शायरी वीडियो शायरी लव रोमांटिक खूबसूरत दो लाइन शायरी 'दर्द भरी शायरी' Ravikant Dushe vineetapanchal Sethi Ji Ashutosh Mishra pramodini Mohapatra
Khan bhai
kareem khan ज़िन्दगी खूबसूरत है 💕💞💖 मुस्कुरा दीजिये 😇 अगर कोई तंग करे तो चमाट 👋 मार दीजिये ..😂😂
ज़िन्दगी खूबसूरत है 💕💞💖 मुस्कुरा दीजिये 😇 अगर कोई तंग करे तो चमाट 👋 मार दीजिये ..😂😂
read more(p.k.maahi) pankaj kumar
मिलने आयेंगे आपसे ख़्वाबों में जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिये अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का अपनी आँखों के पलके गिरा दीजिये #alone
(p.k.maahi) pankaj kumar
मिलने आयेंगे आपसे ख़्वाबों में जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिये अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का अपनी आँखों के पलके गिरा दीजिये #alone
Ayub Savvalakhe
दिल को हज़ार बार चीख़ने चिल्लाने दीजिये, जो आपका नहीं है, उसे जाने दीजिये!! #iamayub😏😏 #nojotohindi #nojoto_love #iamayub
#nojotohindi #Nojoto_Love #iamayub
read more'दीपक' अवस्थी
चाँद सुन रहा है कोई गीत गुनगुना दीजिये। आप पास आइये और मुस्करा दीजिये। मैं को हम में कर दफन, संगीतमय बना लीजिए। #संगीतमय
md.ladly
गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम रख लो।"😐😄 . लड़का ने अचम्भे से पूछा- "फेक अकाउंट क्यों ??"😴 . बुजुर्ग ने कहा- "बेटा, पहले बना तो दो फिर बताता हूँ क्यों ??"☺ . बड़ो का मान करना उस लड़के ने सीखा था तो उसने अकाउंट बना ही दिया।😇 . अब उसने पूछा- "अंकल जी, प्रोफाइल इमेज क्या रखूँ?" तो बुजुर्ग ने कहा- "कोई भी हीरोइन जो आजकल के बच्चों को अच्छी लगती हो।"😐 . उस लड़के ने गूगल से इमेज सर्च करके डाल दी, फेसबुक अकाउंट ओपन हो गया। . फिर बुजुर्ग ने कहा- "बेटा कुछ अच्छे लोगो को ऐड कर दो।" लड़के ने कुछ अच्छे लोगो को रिक्वेस्ट सेंड कर दी। फिर बुजुर्ग ने अपने बेटे का नाम सर्च करवा के रिक्वेस्ट सेंड करवा दी। . लड़का जो वो कहते करता गया जब काम पूरा हो गया तो उसने कहा.... "अंकल जी अब तो आप बता दीजिये आपने ये फेक अकाउंट क्यों बनवाया?" बुजुर्ग की आँखे नम हो गयी, उनकी पत्नी की आँखों से तो आँसू बहने लगे। उन्होंने कहा- "मेरा एक ही बेटा है और शादी के बाद वो हमसे अलग रहने लगा। सालो बीत गए वो हमारे पास नहीं आता। शुरू शुरू में हम उसके पास जाते थे तो वो नाराज हो जाता था। कहता आपको मेरी पत्नी पसंद नहीं करती। आप अपने घर में रहिये, हमें चैन से यहाँ रहने दीजिये। कितना अपमान सहते इसलिए बेटे के यहाँ जाना छोड़ दिया। एक पोता है और एक प्यारी पोती है, बस उनको देखने का बड़ा मन करता है। किसी ने कहा कि फेसबुक में लोग अपने फैमिली की और फंक्शन की इमेज डालते है, तो सोचा फेसबुक में ही अपने बेटे से जुड़कर उसकी फैमिली के बारे में जान लेंगे 😞 और अपने पोता पोती को भी देख लेंगे, मन को शांति मिल जाएगी। अब अपने नाम से तो अकाउंट बना नहीं सकते। वो हमें ऐड करेगा नहीं, इसलिए हमने ये फेक अकाउंट बनवाया।" बुजुर्ग दंपत्ति के नम आँखों को उनके पत्नी के बहते आँसुओं को देखकर उस लड़के का दिल भर आया और सोचने लगा कि माँ- बाप का दिल कितना बड़ा होता है जो औलाद के कृतघ्न होने के बाद भी उसे प्यार करते हैं और औलाद कितनी जल्दी माँ- बाप के प्यार और त्याग को भूल जाती है। "😞 बेकार की सायरी तो बहुतन शेयर करते हो लेकिन ये लेख जरूर शेयर करे ताकि ऐसा करने वाले सभी संतान इस लेख को पढ़ कर सुधर सके! 👌 कक्षा में शिक्षक ने पूछा : " गांव और शहर में क्या अन्तर है ... ??? " एक बालक नें बहुत सुन्दर उत्तर दिया : " इतना ही अन्तर है कि गांव में कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है ... और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घुमती हैं ... " ... ... ... " जीवन का कडवा सच " ... ... ... " अनाथ आश्रम में बच्चे मिलतें हैं , गरीबो के " ... और ... " वृद्धाश्रम में बुजुर्ग मिलतें हैं , अमीरों के " ... !!! वक्त के साथ सब बदल जाता है , पुराने ज़माने में जिसे ... ... " 👍 ठेंगा कहते थे , उसे आज 👍 Like कहते है !!! " गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
read moreaman6.1
दुआओं से क्या होगा कोई किनारा ही दे दीजिये. बच्चा भूखा है साहेब कोई सहारा ही दे दीजिये। ये लाइन गरीब मजबूर दिल की आवाज़🌹. और कुछ लोग सबकुछ होते हुए भी चोरी करते भगवान को कोसते के उनको कुछ दिया नही खुदा ने ,कभी किसी सड़क पे पड़े गरीब से पूछो क्या होती है छत क्या होती है भूख।सर पे छत और खाने को रोटी है तो समझो बोहत अमीर हो आप पैसा ही सब कुछ नही काम करो दिल से करो नेक करो फेक काम का fake ही जीवन होता।#Nojotoapp#nojotonews#nojotohindi#nojotochallenge#nojotoquotes#nojotohindishayari#nojotopoetry Roshni Sahani garima thakur(sma) 💐Hansika 💐 Harpreet Kaur Puja Sah Satyaprem Upadhyay
ये लाइन गरीब मजबूर दिल की आवाज़🌹. और कुछ लोग सबकुछ होते हुए भी चोरी करते भगवान को कोसते के उनको कुछ दिया नही खुदा ने ,कभी किसी सड़क पे पड़े गरीब से पूछो क्या होती है छत क्या होती है भूख।सर पे छत और खाने को रोटी है तो समझो बोहत अमीर हो आप पैसा ही सब कुछ नही काम करो दिल से करो नेक करो फेक काम का fake ही जीवन होता।app#nojotonews#nojotohindinojotochallenges#nojotohindishayari#nojotopoetry Roshni Sahani garima thakur(sma) 💐Hansika 💐 Harpreet Kaur Puja Sah Satyaprem Upadhyay
read moreSohan Dhania Friend Club
सुधार चाबुक से नहीं होता साहब । जिसके पास हेलमेट न हो हेल्मेट दो , बीमा दो , लाइसेंस दो और तुरन्त उसके पैसे लो ।। बात खत्म... ये हिंदुस्तान है साहब , यहां आज भी लाखों ऐसे गरीब हैं जो बमुश्किल सालाना 40,50 हजार ही कमा पाते हैं , सरकार के तो बाप के बस की बात नहीं है उपयुक्त रोजगार देने की । 140 करोड़ का देश होने वाला है , वोट बैंक के लिए फ्री की योजना क्यों चलाते हो ??? हमें नहीं चाहिए कोई फ्री की योजना उसके बदले 18 साल की उम्र होने पर driving लाइसेंस बनवा के दो न ??? हमें नहीं चाहिए 1 रुपये किलो गेंहू , उसके बदले दिनभर 300 रुपये का रोजगार दीजिये न ??? हमें नहीं चाहिए मुफ्त का केरोसिन महीने भर बिना कटौती के बिजली दीजिये न ??? हमें नहीं चाहिए वृद्धा वस्था पेंशन उसके बदले सरकार के किसी दफ्तर में चपरासी की नौकरी दीजिये न ??? एक व्यक्ति परचून की दुकान पर ( जो कि दुकान उसके घर से 15 किलोमीटर दूर है ! ) काम करने जाता है उसकी वेतन 7000 रुपये है वह 12 बी तक पढ़ा हुआ है । दुकान जाने के लिए उसने 15000 की एक पुरानी स्प्लेंडर गाड़ी लेली , मालिक से एडवांस लेकर 4,5 हजार का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया लेकिन समय पर बीमा नहीं करवा पाया पारिवारिक स्तिथि ठीक नहीं है घर मे पत्नी और 3 बेटियां हैं , उनका घर बसाना है और कोई कमाने वाला नहीं है । अब वो सरकार को चालान भरे या घर चलाये , या फिर आत्म हत्या करे ??? इस विषय पर सरकार को सोचना चाहिए , ऐसे डंडे मारकर देश को नहीं सुधारा जा सकता श्रीमानों ! अरे जिस बजह से चालान कर रहे हो वो बजह ही खत्म कर दो ना ! किसी के पास हेलमेट नहीं है तो 500 लेकर हेलमेट दो !! किसी का बीमा नहीं है तो on the spot bima करवाओ !!! ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो on th spot बनाइये न !!!! सबके कागज भी पूरे होंगे और देश भी सुधरेगा । ये तरीका मुझे अच्छा लगा,आप क्या कहते है,अगर अच्छा है तो शेयर करे शायद कुछ अच्छा हो जाये। जय हिंद जय भारत।🙏 jai Hind jai Bharat
jai Hind jai Bharat
read moreरोहित चौरसिया
मुमकिन हो आपसे तो भुला दीजिये मुझे, पत्थर पे हूँ लकीर, मिटा दीजिये मुझे, हर रोज़ मुझसे ताज़ा शिकायत है आपको, मैं क्या हूँ, एक बार बता दीजिये मुझे।