Find the Best first_story Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutreuniting with first love quotes, gifts to say i love you for the first time, shayari for first love in hindi, first love quotes and sayings for him, first love shayari for girlfriend in english,
Samapti Samanta
#first_story #horror #story_teller #nojoto
#first_story #horror #story_teller nojoto
read moreAkram_jack
#हवा_दिल्ली_का जब मै पहली बार दिल्ली आया यहां सब अच्छा था बस यहां का माहौल और यहां का जुबान मुझे बहुत बूरा लगता था यहां लोग बात बात में गालियां देते है जो हमें सुनने में बहुत अजीब लगता था बस यहां रहते गए और यहां कि हवा में घुलते गए और फिर दिल्ली एक याद बन गया यहां मै बहुत ही बेहतरीन लोगो से मिला एक मेरे बहुत ही दिल के करीब और मेरे बॉस 𝗔𝗯𝗵𝗶𝘀𝗵𝗲𝗸 𝗩𝗲𝗿𝗺𝗮 जो मेरे ज़िन्दगी का बेस्ट पार्ट बन गया इन्होंने मुझे बहुत कुछ सीखा दिया जब मै दिल्ली आया था तो मुझे हिंदी में भी बोलना नहीं आता था इन्होंने मुझे हिंदी बोलना तो सिखाया ही साथ ने इंग्लिश का भी प्रेक्टिस करवा दिया और इन्होंने सिखाया कैसे मुश्किलों से लड़ा जाता है अपने प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करते है इन्होंने मुझे कुछ किताबें भी रिकमेंड किया 𝐑𝐈𝐂𝐇 𝐃𝐀𝐃 𝐏𝐎𝐎𝐑 𝐃𝐀𝐃 𝐒𝐄𝐕𝐄𝐍 𝐇𝐀𝐁𝐁𝐈𝐓 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐇𝐈𝐆𝐇𝐋𝐘 𝐄𝐅𝐅𝐄𝐂𝐓𝐈𝐕𝐄 𝐏𝐄𝐎𝐏𝐋𝐄𝐒 𝐓𝐇𝐄 𝐄𝐌𝐘𝐓𝐇 𝐓𝐇𝐈𝐍𝐊 𝐀𝐍𝐃 𝐆𝐑𝐎𝐖 𝐑𝐈𝐂𝐇 और बेस्ट पार्ट ये है मुझे कभी नहीं लगा कि मेरे बॉस है उन के साथ काम करने में ऐसा लगता था अपने भाई के साथ काम कर रहा हूं उन का लोगो से नरम भाव में मिलना मुझे बहुत पसंद था वो जब आते थे अपने ऑफिस में तो लगता था दुनिया का सब से बेस्ट इंसान आ गया है जो हमारे लिए भगवान हो वैसे तो इंसान को भगवान कहना गलत है लेकिन मै इन को मानता हूं इन का लोगो से मिलना चाहे वी मैनेजर हो या झाडू मारने वाला दोनों से एक समान ही बर्ताव करता था और मै इन को ताउम्र नहीं भूल सकता एक बात याद है मुझे जब मै एक बार काम मै फ्रास्ट्रेड हो कर बोला मुझे नहीं करना काम मै घर जा रहा हूं तब उन्होंने मुझे समझाया की अगर तुम कोई गली दे रहा या तुम्हारे बारे में कुछ गलत बोल रहा है तो तुम एक बार सोचो की तुम गलत हो या सही अगर गलत हो तो माफी मांग लो अगर सही हो तो सोचो कि वो पागल है ये बात मुझे बहुत बेहतर लगा फिर मै अपने गुस्से को शांत कर लिया और फिर काम मै लग गया और इन्होंने ने मुझे एक कहानी सुनाया जो एक कर्मचारी का था एक बार किसी ऑफिस में कोई नया कर्मचारी आया ऑफिस में तो उन्होंने अपने केबिन के आगे लिख दिया 𝐈 𝐰𝐚𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐥𝐢𝐤𝐞 𝐚 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬𝐟𝐮𝐥 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐨𝐨𝐦 जब वो बहुत मेहनत के बाद कुछ बन गया तो उन्हें लगा कि अब मै यहां सासन कर सकता हूं तभी किसी और कर्मचारी ने उन के केबिन में दुबारा लिख दिया 𝐈𝐟 𝐲𝐨𝐮 𝐚𝐫𝐞 𝐚 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬𝐟𝐮𝐥 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐨𝐨𝐦 𝐬𝐨 𝐲𝐨𝐮 𝐚𝐫𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐫𝐨𝐧𝐠 𝐫𝐨𝐨𝐦 इस का मतलब है आप बाहर जा के देखो आप से भी जयाद टैलेंट भरा पड़ा है इस का मतलब ये है कि अगर किसी भी इंसान को लगे कि उन्हें सब कुछ आता है और वो सब से बेस्ट है तो समझो की उन्हें कुछ नहीं आता और इसी प्रेरणा के साथ मै बेहतर काम करता चला गया तभी मुझे दो और लोग मिले 𝐒𝐡𝐚𝐧𝐤𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐠𝐢 𝐉𝐚𝐭𝐢𝐧 𝐫𝐚𝐢 ये दोनों मेरे लिए बड़े भाई जैसे है जिन्होंने मुझे काम करने के लिए उकसाया नय चीजो को सीखने के लिए भी कहा और जब मै गलती करता था तो बहुत डांटते थे जैसे कि अपने घर का बड़ा भाई डांट रहा हो इन दोनों ने मुझे लोगो से कैसे बात करना है काम को कैसे बेहतर करना है इन बातो सिखाया जो मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य का बात था जतिन भैया रोजाना मुझे चैलेंज देते थे और मै उसे पूरा करता था और शंकर भैया मुझे इन चैलेंज को पूरा कैसे करना है ट्रिक बताता था शंकर भैया का काम करने का तरीका मुझे मेरे गणित के मास्टर का याद दिलाता था और जतिन भैया का लोगो से मिलना और प्रॉब्लम को आसानी से हल करना बहुत ही उम्दा था जतिन भैया के अंदर बिल्कुल भी लालच नाम का चीज नहीं था जो मुझे बहुत ही भाता था मुझे इन तीनों के साथ काम कर के कभी ऐसा नहीं लगा कि मै मुसलमान हूं और ये लोग हिन्दू मुझे मेरे काम से बहुत कुछ सीखने को मिला है और आज मै खुद को एक्सप्लेन कर पा रहा हूं ये इन तीनों का योगदान है मेरे ऊपर आप तीनों का बहुत बहुत धन्यवाद अगर मै ने कुछ गलत कहा है तो भैया माफ करना 𝐌𝐝 𝐀𝐤𝐫𝐚𝐦 𝐚𝐥𝐚𝐦 #𝐒𝐩𝐞𝐳𝐢𝐚_𝐛𝐢𝐬𝐭𝐫𝐨 𝟏𝟏-𝟎𝟏-𝟐𝟎𝟏𝟕 𝐭𝐨 𝟐𝟑-𝟎𝟑-𝟐𝟎𝟏𝟗 #first_story
Ragini Mishra
Problems Vs Apke Iraade - a wonderful story! #story #Problems nojoto #nojoto_story #Iraade #Ragini #first_story #Love #Hate #Life
read morePranjali Pal
कभी कभी ख्याल आता है Inhi khayalon ke sapnon ko poora karein... #NojotoQuote #khayal #First_story
Divya Prakash Singh
"ए मरदे का होई।" "काहे कुच्छो बतईले ना का।" "हॉफ पैंट वाली लड़की" पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें। #NojotoQuote "हॉफ पैंट वाली लड़की" "ए मरदे का होई।" "काहे कुच्छो बतईले ना का।" प्रश्न का उत्तर ना देते हुए एक हृदयविदारक प्रश्न हमारे प्रगाढ़ मित्र गौरव ने हमीं से पूछ लिया। हम क्या जवाब देते कि,अंदर कितनी बेइज्जती हुई।वैसे एक बात बताएं गौरव हमारे अंतर्मन की बात जान लेता है।उ हमारा खास मित्र है ई बात केवल हम नहीं कहते हैं।ई बात सारी फैकल्टी जानती है। बात प्रथम वर्ष प्रथम सत्रांश के अंतिम दिनों की है।संकाय द्वारा राजभाषा,देवभाषा,प्राचीन भारतीय इतिहास तथा संस्कृति एवं पुरातत्व व आंग्ल भाषा जबरदस्ती की भाषा के रूप में प्रदत्त थे। राजभाषा के तो क्या कहनें!राजभाषा मतलब समझ रहे हैं न,मतलब कि हिंदी।कक्षाएं सुचारू रूप से तो नहीं पर चल रही थी,हम परंपरा के बारे में जान रहे थे,हम अपनी हिंदी के बारे में जान रहे थे,इतिहास पढ़ने में तो आनंद के साथ साथ आनंद का बाप भी आ रहा था।आंग्ल भाषा मतलब एबीसीडी नहीं बल्कि कुछ कविताएं और कहानियां अंग्रेजी में थी।
"हॉफ पैंट वाली लड़की" "ए मरदे का होई।" "काहे कुच्छो बतईले ना का।" प्रश्न का उत्तर ना देते हुए एक हृदयविदारक प्रश्न हमारे प्रगाढ़ मित्र गौरव ने हमीं से पूछ लिया। हम क्या जवाब देते कि,अंदर कितनी बेइज्जती हुई।वैसे एक बात बताएं गौरव हमारे अंतर्मन की बात जान लेता है।उ हमारा खास मित्र है ई बात केवल हम नहीं कहते हैं।ई बात सारी फैकल्टी जानती है। बात प्रथम वर्ष प्रथम सत्रांश के अंतिम दिनों की है।संकाय द्वारा राजभाषा,देवभाषा,प्राचीन भारतीय इतिहास तथा संस्कृति एवं पुरातत्व व आंग्ल भाषा जबरदस्ती की भाषा के रूप में प्रदत्त थे। राजभाषा के तो क्या कहनें!राजभाषा मतलब समझ रहे हैं न,मतलब कि हिंदी।कक्षाएं सुचारू रूप से तो नहीं पर चल रही थी,हम परंपरा के बारे में जान रहे थे,हम अपनी हिंदी के बारे में जान रहे थे,इतिहास पढ़ने में तो आनंद के साथ साथ आनंद का बाप भी आ रहा था।आंग्ल भाषा मतलब एबीसीडी नहीं बल्कि कुछ कविताएं और कहानियां अंग्रेजी में थी।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited