Find the Best पुलवामा_अटैक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
बेजुबान शायर shivkumar
---- पुलवामा ----- निहत्थो पर वार करना है कायरों का कारनामा , जिसका जीता जाग्ता सबूत है हमारा पुलवामा । पीठ में घाव करना है दुश्मन की कायरता , कायरों में नहीं है होती कभी भी मानवता । पुलवामा के अमर शहीदों को है कोटी कोटी प्रणाम । 🇮🇳 शत् शत् नमन 🇮🇳 वंंदे मातरम् 🇮🇳 ©Shivkumar #14febpulwamattack #14blackday #14feb #pulwama_attack #PulwamaAttack ---- #पुलवामा_अटैक ----- निहत्थो पर वार करना है कायरों का #कारनामा , जिसका जीता जाग्ता सबूत है हमारा पुलवामा ।
#14febpulwamattack #14blackday #14feb #pulwama_attack #PulwamaAttack ---- #पुलवामा_अटैक ----- निहत्थो पर वार करना है कायरों का #कारनामा , जिसका जीता जाग्ता सबूत है हमारा पुलवामा ।
read morePinki Singh
Red sands and spectacular sandstone rock formations क्रूर कालचक्र के उस भयावह दृश्य को कैसे भुल जाएं हम न जानें कितने घरों की रौशनी चली गई, कितनों के जीवन में फिर से सूर्योदय हुआ हीं नहीं उस अथाह अंधियारे में कैसे लौ जलाएं हम। कितनी मांग सुनी हुई थी, कितने कोख उजाड़े थे कितने बच्चे अनाथ किए दुष्टों के उस दुस्साहः स को कैसे दया दिखाएं हम। मां भारती के गौरव को किसी ने रौंदा था कुचला था हमारी मान मर्यादा को, हमारी आन को भी आंख दिखाया था। काले मनसूबे के उस घृणित क्षण को कैसे क्षमा कर पाए हम हमारे आत्मसम्मान पे वज्र प्रहार को इतनी आसानी से कैसे भूल जाएं हम। ब्लैक डे ©Pinki Singh #ब्लैकडे #पुलवामा_अटैक #14feb #भारत_माता_की_जय #Nojoto #poem #शायरी
#ब्लैकडे #पुलवामा_अटैक #14feb #भारत_माता_की_जय #poem #शायरी
read moreबेजुबान शायर shivkumar
14 फ़रवरी ,2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के 40 जवानों की याद में श्रद्धांजलि! शहीदों को नमन! पुलवामा के शहीदों को मेरा नमन, मैं चुनके लाया हूँ कुछ श्रद्धा -सुमन। सूरज नहीं डरता कभी काले मेघों से, इसलिए महफूज है मेरा अक्खा वतन। किसी माँ की आँखों के तारे थे वो, किसी माँ की कोख के दुलारे थे वो। उजड़ा था कितनी मांग का सिन्दूर, सींचे हैं खूँ से जमीं सींचेंगे ये चमन, मैं चुनके लाया हूँ कुछ श्रद्धा -सुमन। चालीस जवानों की शहादत हुई थी, गंगा-यमुना की लहरों से चीख उठी थी। अर्थी को देख-देख ये रोया था गगन, मैं चुनके लाया हूँ कुछ श्रद्धा -सुमन। पुलवामा के शहीदों को मेरा नमन, सदा ही अमर रहेगी उनकी कुर्बानी, ले लो सलामी तू वीर बलिदानी। ओढ़े थे तू तिरंगा बनाकर कफन, हम चुनके लाए हैं कुछ श्रद्धा-सुमन। पुलवामा के शहीदों को मेरा नमन। जय हिन्द!! जय हिन्द की सेना!! ©Shivkumar #BlackDay #पुलवामा_अटैक #RIP #14फरवरी #crpf #all
Raj Pandey
धन्य है वो वीर धन्य उनकी ये जवानी है, देश हित के लिए मिटने वालों की अमर कहानी है..। गद्दारों ने कायरता और धोखे से जिनके लहू बहाए थे, उन वीर सपूतों ने अपने लहू से तिरंगे सजाए थे..। प्रेम दिवस के दिन हुई आंखे नम सबकी, कोई भी ना उस दिन सोया था, जवानों के शोक में पूरा भारत उस दिन रोया था.. अंतिम सांस तक लड़े आप मानी ना हार.. आपके इस बलिदान का पूरा देश रहेगा कर्जदार.. शत शत नमन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Raj Pandey #BlackDay #पुलवामा_अटैक #PulwamaAttack
#BlackDay #पुलवामा_अटैक #PulwamaAttack
read moreआनन्द कुमार
मातम और सन्नाटे में उस दिन जो खून बहा था, लहू के कतरे- कतरे ने वन्दे मातरम कहा था। वीरांगनाओं ने गर्व से माथे का सिन्दूर मिटाया था, रणबांकुरे ने बलिदानों का मेला फिर सजाया था। बच्चों ने अपने पिता को अंतिम बार गले से लगाया था, तिरंगा ओढे बाप बच्चों से मिलने आख़िरी बार आया था। बहादुर की मौत उस दिन वो सब मरे थे, तेरे मेरे लिए वो देश के दुश्मनो से लडे था। ------------आनन्द ©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी #पुलवामा #पुलवामा_अटैक #पुलवामा_शहीद_दिवस #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #पुलवामाशहीद #Anand_Ghaziabadi
आनन्द कुमार
वो हमारे लिए अपनी जिंदगी से हारे थे, वो सब भी किसी मां-बाप के दुलारे थे। मां-बाप के आंसुओं का मोल अब कौन चुकायेगा? कौन उनका बेटा बनकर उनके पास वापस आएगा? दिल के टुकड़े को जब टुकडे-टुकडे देखा था, मां-बाप का कलेजा उस दिन बहुत दहका था। बहन की उस राखी के कर्जे आज भी हम पर रहते है, भाई की याद में अक्सर उसकी आंखो मे आंसू बहते हैं। ------------------आनन्द ©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी #पुलवामा #पुलवामा_शहीद_दिवस #पुलवामा_अटैक #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #Pulwama #pulwama_attack #Anand_Ghaziabadi
अजनबी
मुहब्बत के शिवा कुछ नहीं हैं मेरे दिल में, मैं तुम्हें बताऊं कैसे। पुलवामा में शहीदों का मंजर मेरे आंखों के सामने है, सच तो ये है वेलेंटाइन डे मनाऊं कैसे।। ©Hakim Khan #पुलवामा_अटैक #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #पुलवामा #ब्लैक
#पुलवामा_अटैक #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #पुलवामा #ब्लैक
read more