Find the Best सीरिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसीरिया की मीनिंग, सीरिया फोटो, संसाराला सीरिया, बतावा सीरिया, होम्स सीरिया,
कुलदीप शर्मा
वो बचपन जिसे थोड़ा और जीना था, जिसे अपने पिता का ख्वाब सीना था। आतंक के नाम पर ढह गया बचपन, जिसे अपनी माँ के आंसू को पीना था। चीख बिलख कर भी कुछ कह न सका वो, मुँह भींच कर भी दर्द सह ना सका वो। आंखों में लहू लिये, मां की गोद में रह गया वो, "शिकायत करूँगा रब से" मरते-मरते कह गया वो। आपकी रचना से प्रेरित Yeasmin Ali #सीरिया #बचपन #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen #yqdidi
आपकी रचना से प्रेरित Yeasmin Ali #सीरिया #बचपन #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #BallPen #yqdidi
read more@aliwriters_
नंबर 1 : #सीरिया का एक बच्चा जो बम ब्लास्ट में जख्मी हुआ और दम तोड़ने से पहले कहा कि ऊपर जाकर सारे हालात के बारे में अल्लाह पाक से जरूर कहूंगा..! نمبر 1: ایک شام کا بچہ جو بم دھماکے میں زخمی ہوا اور دم توڑ نے سے پہلے کہا کہ وہ اوپر چلے جانیں کہ باد اللہ تعالی کو پوری صورت ے حال کے بارے میں الله سے کہےگا..! No. 1 : A Syrian child who was injured in a bomb blast and before he died said that He would go upstairs and say to Allah Pak about the whole situation..! दुनिया के 4 ऐसे हादसे हैं जिसने दर्द की सारी हदें खत्म कर दी|| There are 4 tragedies in the world that have removed all the limits of pain|| No.1 syria🇸🇾
दुनिया के 4 ऐसे हादसे हैं जिसने दर्द की सारी हदें खत्म कर दी|| There are 4 tragedies in the world that have removed all the limits of pain|| No.1 syria🇸🇾
read moreऋतुराज शुक्ल
जन्नत में जश्न मनेगा। ७२ हूरें खिलखिलाएँगी, मासूम काफ़िरों के जनाज़े पर। ०१ मार्च, २०१८ #nojoto #syria #सीरिया #ऋतुराज #rs
ittu Sa
सीरिया में फूटे हैं दुःख के बादल, हर तरफ़ मातम हैं हर तरफ़ खून। जिसका रंग भी लाल हैं ठीक उनके खून की तरह ,हमारे तुम्हारी तरह। देख नजारा सुन हो गए हम सब आखों के आँसू भी सदमें में हैं। चाँद के होश भी उड़े हुए हैं , आज ज़मीन पर कई तारों ने दम तोड़ा हैं । किसे एक हैवान ने इंसानियत को दाग़ दाग़ कर दिया । पूछना चाहता हूँ मैं उस ऊपर वाले से इस हैवान को ज़मीन पर क्यों उतारा होगा? ये दिन देखने के लिए हमने अपनी दुनिया नहीं बसाए थी। अपना घर ,अपना परिवार, अपने बच्चे ,मुझे अपना कहने वाले ,तूने तो सब एक पल में छीन लिया। क्या करूँ गया अब मैं जी कर...? किसके लिए जीऊ? अब बचा ही क्या हैं? तू ही बता दे ऊपर वाले। #syria #nojoto #poetry इतु सा पैग़ाम सीरिया के लोगों की जुबान से निकलते निकलते रुके हुए शब्दों के नाम। सीरिया में फूटे हैं दुःख के बादल, हर तरफ़ मातम हैं हर तरफ़ खून। जिसका रंग भी लाल हैं ठीक उनके खून की तरह ,हमारे तुम्हारी तरह। देख नजारा सुन हो गए हम सब आखों के आँसू भी सदमें में हैं।
Pourushi
बोलते क्यों नहीं ज़ुबाँ वाले !.. , मर गए क्या सभी जहाँ वाले !.. #सीरिया #syria #nojoto
@लेखकRAI
सीरिया में परिवार, धर्म, शिक्षा, अनुशासन को बहुत महत्व दिया जाता है।। सीरिया का शहर लताकिया जहां प्रेम और अमन का पर्व मनाया जाता है सीरिया दूनिया का वो देश जहां सबसे पुरानी मानव सभ्यता पायी जाती है ।। पर अफसोस के इस देश का वजूद खत्म होने की कगार पर दिखाई देता है ।। वज़ह है वहां चल रहे ग्रह युद्ध का जो वहां की जनता और वहां के राष्ट्रपति (बशर अल - असाद ) के बिच बड़े लम्बे समय से चल रहा है जिसमें मासुम बच्चों की जान बड़े शौक़ से ली जा रही है ।। ये सब देख मेरी रूह भी कांप रही है ।।
सीरिया में परिवार, धर्म, शिक्षा, अनुशासन को बहुत महत्व दिया जाता है।। सीरिया का शहर लताकिया जहां प्रेम और अमन का पर्व मनाया जाता है सीरिया दूनिया का वो देश जहां सबसे पुरानी मानव सभ्यता पायी जाती है ।। पर अफसोस के इस देश का वजूद खत्म होने की कगार पर दिखाई देता है ।। वज़ह है वहां चल रहे ग्रह युद्ध का जो वहां की जनता और वहां के राष्ट्रपति (बशर अल - असाद ) के बिच बड़े लम्बे समय से चल रहा है जिसमें मासुम बच्चों की जान बड़े शौक़ से ली जा रही है ।। ये सब देख मेरी रूह भी कांप रही है ।।
read more