Find the Best लगातार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदबाया... मगर कुछ न हुआ तो वह लगातार स्क्रीन को touch करता रहा ... *read, लगातार की, लगातार कमर दर्द के कारण, लगातार के पर्यायवाची, लगातार का पर्यायवाची शब्द,
Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"(sunshine)
लगातार हो रही असफलताओ से निराशा नहीं होना चाहिए कभी -कभी गुच्छे की आखरी चाभी भी ताला खोल देती है।सदा सकारात्मक सोच रखना बेहतर होता है। ©Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते" #लगातार सकारात्मक सोच
#लगातार सकारात्मक सोच
read moreKumar Deprive
गुदड़ी के लाल वंचितों की आवाज ************************** #पब्लिक है सब जानती है, अपने #हमदर्द को पहचानती है! जिसने दी #वंचितों को आवाज, आज #सलाखों के पीछे क्यों है! उसका #बंदानवाज मजबूर है, मगर #दिल से कभी नहीं दूर है! जिसने #दिया नई विचारधारा, सामाजिक #राष्ट्रवाद हो हमारा! उन्होंने #शिक्षा के लिए दिया नारा, गईया बकरी #चरती जाए, मंगरा झुनिया #पढ़ती जाए! कोई कहता #वंचितों की आवाज, कोई मानता #गरीबों का सहारा! बहुत #जीवटता है उनमें किसी के #सामने कभी नहीं हारा! गुदड़ी के लाल ने #बिहार को दिया, बहुत कम समय में #वैश्विक पहचान! डूबती रेलवे #उन्होंने फिर संभाला, जिस पर दुनिया की #विश्वविद्यालयों ने, कई शोध करवा कर #शोधपत्र निकाला! राजनीति में #लगातार बढ़ रहा था कद, कुछ लोगों ने #घोटाला का कलंक लगा डाला! फिर भी #अडिग हैं अपने विचारधारा पर, कभी #हिम्मत उन्होंने नहीं हारा! आज भी #गरीबों का उम्मीद है वह, भारतीय #राजनीति का नेल्सन मंडेला! फिर कोई है उन्हें #जगा रहा, आगे देखो नव #बिहार बनाने #भाई..तेजस्वी........ आ रहा!! गौतम द गेम चेंजर सामाजिक और राजनीतिक चिंतक
ROHAN KUMAR SINGH
2 घंटे #लगातार #न्यूज़ देखने के #बाद 😂😂😂😂😂
Mahesh meena
#जिंदगी में थोड़ा सा कष्ट है , बाकी सब मस्त है। तुम्हारे गली का वो #मासूम सा लड़का, जो अब #फौज के ड्यूटी में व्यस्त है । हां ये वही है ,जो तुम्हे #दिलों_जां से चाहता था। #बार_बार तुम्हे देखता था, #लगातार तुम्हे ही देखता था । #फौजी #दिल 💞 my sweet dear love army
my sweet dear love army
read moreMahesh meena
#जिंदगी में थोड़ा सा कष्ट है , बाकी सब मस्त है। तुम्हारे गली का वो #मासूम सा लड़का, जो अब #फौज के ड्यूटी में व्यस्त है । हां ये वही है ,जो तुम्हे #दिलों_जां से चाहता था। #बार_बार तुम्हे देखता था, #लगातार तुम्हे ही देखता था । #फौजी #दिल 💞 Mahesh Meena athinera raj. army
army
read moreRomita Shrivastava
दोस्तों प्रयास छोटा ही सही लेकिन लगातार होनी चाहिए जैसे कि बारिश की एक बुंद भले ही छोटी होती है लेकिन उसका लगातार बरसना नदी का बहाव बन जाता है
Bansi Solanki
एक दिन ऐसा होगा कि 👉कर दिया दीवाना उसने एक बार देख कर 💖💖💖💖💖💖💖💖💖 हम कर सके ना कुछ भी #लगातार देख कर..!!👈Bansi.s #oneday
Jitender Grewal
Network Marketing का भविस्य असीमित है , इसका कोई अंत नहीं है। ये लगातार बढ़ते रहेगी क्योकि अच्छे लोग लगातार इसमें जुड़ रहे हैं और जल्द ही Network Marketing दुनिया का सबसे बड़ा बिज़नेस होगी। Brain Tracy
read moreSeema Thakur
#OpenPoetry *#माहवारी_को_टालना_खतरे_की_घंटी* मैं जिस विषय पर आज बात करना चाहती हूँ वह आज के दिन देश में चल रहे कुछ अति वायरल मुद्दों जितना प्रसिद्ध नहीं है किंतु देश की आधी आबादी के स्वास्थय से जुड़ा है इसलिए देश के लिए अति महत्तवपूर्ण है। देश की आधी आबादी यानी मातृ शक्ति, माँ..........यानी संतानोपत्ति की अहम क्रिया, यह क्रिया जुड़ी है माहवारी से। माहवारी, वह प्रक्रिया जिसके अभाव में कदाचित् सृष्टि का क्रम ही रुक जाता। आज इस एक शब्द को टेबू के रूप में कुछ इस तरह इस्तेमाल किया जाता है कि आधुनिक पीढ़ी या यूँ कहूँ नारीवादी लोग खून सना सेनेटरी पेड हाथ में लेकर फोटो खींचवाना, नारी सम्मान का पर्याय समझते हैं। कुछ ऐसे परम्परावादी लोग भी है जो काली पॉलीथीन में सेनेटरी पेड को लेकर जाने, उन खास दिनों में महिलाओं और बच्चियों के अलग रहने, घर के पुरुषों से इस बात को छिपाने आदि की वकालत करते हैं। इन दोनों ही समूहों ने, धड़ल्ले से दिखाने और सबसे छिपाने के बीच की एक कड़ी को पूर्णतया गौण कर दिया है। यह कड़ी है तीज-त्यौहार एवं शादी-ब्याह के अवसरों पर माहवारी के समय महिलाओं की मनःस्थिति। कुछ वर्ष पहले तक बहुत अच्छा था क्योंकि विज्ञान ने इतनी तरक्की नहीं की थी कि इस प्राकृतिक प्रक्रिया को रोका जा सके या कुछ दिन के लिए स्थगित किया जा सके। न जाने इस खतरनाक आविष्कार के पीछे क्या अच्छी मंशा रही होगी यह तो मैं नही जानती किंतु आज हर पाँचवी औरत इस आविष्कार को लाख दुआएँ देकर अपनी जिंदगी से समझौता कर रही है। जी हाँ, शायद आप ठीक समझ रहे हैं। मैं बात कर हूँ उन दवाइयों की जो माहवारी के समय के साथ छेड़छाड़ करने के लिए ली जाती है। मासिक धर्म दो हार्मोन्स, एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन पर निर्भर करता है। ये दवाइयाँ इन हार्मोन्स के प्राकृतिक चक्र के प्रभावित करती है और माहवारी स्थगित हो जाती है। मजे की बात यह भी है कि कोई भी चिकित्सक कभी किसी महिला को ये दवाइयाँ खाने की सलाह नहीं देता, आत्मिक रिश्ते के कारण दे भी देता है तो अपनी पर्ची में लिखकर नहीं देता क्योंकि वह बहुत अच्छी तरह से इनके दुष्प्रभावों को जानता है। विडम्बना किंतु यह है कि हर एक फार्मेसी पर ये धड़ल्ले से बिकती है। महिलाएँ अन्य किसी दवा के बारे में जाने या न जाने इस दवा के बारे में अवश्य जानती है क्योंकि यह उन्हें अपनी पक्की सहेली लगती है जिसके दम पर वे नियत दिन (सोमवार को, यदि माहवारी का समय हो तो भी) शिवजी के अभिषेक कर सकती है, वैष्णो देवी की यात्रा कर सकती है, छुट्टी में दो दिन के लिए घर पर आये बच्चों को उनकी पसंद के पकवान बनाकर खिला सकती है, देवर या भाई की शादी में रात-दिन काम कर सकती है, दिवाली के दिन उसे घर के अंधेरे कोने में खड़ा नहीं होना पड़ता, वह अपने हाथों से दीपक जला सकती है, होलिका दहन की खुशी में मिठाई बना सकती है, केदारनाथ, बद्रीनाथ की पूरे संघ के साथ यात्रा कर सकती है, सम्मेद शिखरजी का पहाड़ चढ़ सकती है। और भी न जाने कितने कार्य जो माहवारी के दौरान करने निषेध है वे य़ह एक दवा खाकर बड़े आराम से कर सकती है। सहूलियत इतनी है कि वह अपनी मर्जी के हिसाब से चाहे जितने दिन अपनी माहवारी को रोक सकती है। मेरे अनुभव के अनुसार शायद ही कोई महिला मिले जिसने यह दवा न खाई हो (मैं भी इसमें शामिल हूँ।) सवाल यह है कि यह एक दवा जब सब कुछ इतना आसान कर देती है तो फिर मुझे क्या आपत्ति है। विज्ञान के असंख्य चमत्कारों में यह भी महिलाओं के लिए एक रामबाण औषधि मानली जानी चाहिए और एक दो प्रतिशत महिलाएँ जो कदाचित् इसकी जानकारी नहीं रखती है, उन्हें भी इसके लिए अवगत करवा दिया जाए। लेकिन नहीं, यह बहुत खतरनाक है। उतना ही जितना देह की स्वाभाविक क्रिया शौच और लघुशंका को किसी कारण से रोक देना। ये दवाइयाँ महिलाएँ इतनी अधिक लेती है कि कभी कभी तो लगातार दस से पंद्रह दिन भी ले लेती है। सबसे अधिक इन दवाइयों की बिक्री त्यौहार या किसी धार्मिक अनुष्ठान के समय होती है। एक रिसर्च बताती है कि भादवे के महीने में आने वाले दशलक्षण पर्व के दौरान पचास फिसदी जैन महिलाएँ इन दवाइयों का इस्तेमाल करती है जिससे वे निर्विघ्न मंदिर जा सके, अपनी सासू माँ के लिए शुद्ध भोजन बना सके, पति को दस दिल फलाहार करा सके। कितनी नादान है जानती ही नहीं है कि वे कितनी बड़ी-बड़ी बीमारियों को न्यौता दे रही है। ये वे महिलाएँ है जो बहुत खुश रहती है, जिन्हें किसी भी नशीले पदार्थ को बचपन से भी नहीं छुआ है, खानपान में पूरा परहेज रखती है पर एक दिन ये दिमागी बीमारियों की शिकार हो जाती है। ब्रेन स्ट्रोक जिनमें सबसे कॉमन बीमारी है। कब ये महिलाएँ अवसाद का शिकार होती है, कब कोमा में चली जाती है, कब आत्म हत्या तक के फैसले ले लेती है कोई जान ही नहीं पाता। केवल इसलिए क्योंकि इन्हें बढ़-चढ़ कर धार्मिक और सामाजिक क्रियाओं में भाग लेना था, केवल इसलिए क्योंकि ये अपनी सासू माँ से नहीं सुनना चाहती थी, “जब भी काम होता है तुम तो मेहमान बनकर बैठ जाती हो”, केवल इसलिए कि ये त्यौहार के दिनों में अपनी आँखों के सामने घरवालों को परेशान होते नहीं देख सकती। मैं आज आपसे इस बारे में बात नहीं कर रही कि माहवारी के दौरान रसोई घर और मंदिर में प्रवेश करना सही है या गलत। यह टी आर पी बटोरने वाला विषय है, इस पर अनेकों बार चर्चा हो चुकी है और आगे भी हो जायेगी। मैं आज केवल आपसे इतनी ही विनती करूँगी कि उन खास दिनों में आपके घर की मान्यता के अनुसार आपका यदि मंदिर छूटता है तो छोड़ दीजिये पर कृपया इन दवाइयों को टा टा बाय बाय कह दीजिये। खुदा न करे कि इन गंभीर बीमारियों को झेलने वाली सूची में अगला नम्बर आपका हो जिनका कोई इलाज ही नहीं है। मेरी एक परिचिता को आज ही इनकी वजह के ब्रेन स्ट्रोक हुआ है इसलिए मैंने सारे काम छोड़कर यह लिखना जरुरी समझा। पहले से भी मैं ऐसे कई केस जानती हूँ जिनमें लगातार दस दिन ये दवाइयाँ खाने वाली महिला आज कोमा में है और उसकी आठ वर्ष की बेटी उसे सवालिया निगाहों से घूरकर पूछती है, “मम्मी आप कब उठोगी, कब उठकर मुझे गले लगाओगी।” एक परिचिता औऱ है जो अतीत में इन दवाइयों का अति इस्तेमाल करके तीस वर्ष की उम्र में ही मोनोपॉज पा चुकी है और आज उसके दिमाग की नसों में करंट के वक्त बेवक्त झटके लगते हैं जिन्हें सहन करने के अतिरिक्त उसके पास कोई चारा नहीं है। क़पया इस पोस्ट को हल्के में न ले। मैं नहीं कहूँगी कि जहाँ तक हो इन दवाइयों से बचे, मैं कहूँगी कि इन दवाइय़ों को कतई न ले। ईश्वर की पूजा हम मन से करेंगे तब भी वह हमारी उतनी ही सुनेगा जितनी हमारी जान को जोखिम में डालकर उसके प्रतिबिम्ब के समक्ष हमारे द्वारा कि गई प्रार्थना से सुनेगा। कदाचित् तब कम ही सुनेगा क्योंकि उसे भी अफसोस होगा कि मेरे द्वारा दी गई देह को यह मेरे ही नाम पर जोखिम में डाल रही है। मैं डॉक्टर नहीं हूँ पर मैंने विशेषज्ञों से बात करके जितनी जानकारी जुटाई है उसका सारांश यही है कि इन दवाइयों का किसी भी सूरत में सेवन नहीं करना चाहिए। मैं तो कहती हूँ कि एक आंदोलन चलाकर इन्हें बाजार में बैन ही करवा दिया जाना चाहिए जिनके कारण भारत की हर दूसरी महिला पर संकट के बादल हर समय मंडराते रहते हैं। मैं आम तौर पर कोई भी पोस्ट रात को नहीं करती पर आज मेरी परिचिता के बार में सुनकर मैं खुद को रोक नहीं पा रही हूँ और अभी यह पोस्ट कर रही हूँ। निवेदन के साथ कि आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे। हर एक लड़की भले वो आपकी पत्नी हो, माँ हो, प्रेमिका हो, बहन हो, बुआ हो, बेटी हो, चाची हो, टीचर हो अवश्य पढ़ाये......और मेरी जितनी बहनें इसे पढ़ रही है, वे यदि मुझसे बड़ी हो तो मैं उनके चरण स्पर्श करके करबद्ध निवेदन करती हूँ कि वे कभी इन दवाओं का सेवन न करे और यदि मुझसे छोटी है तो उन्हें कान पकड़कर कर सख्त हिदायत देती हूँ कि वे इन दवाओं से दूर रहे। ............................Seema
Shilpa ek Shaayaraa
घर जैसा माहौल यारों कहीं भी नही होता जरा सा भी दूर जाओ तो घर ही है याद आता जहाँ हर कोई हर किसी को हमेशा है सताता फिर दूसरे ही पल एक दूजे को फिर से है मनाता याद आ रहा है मुझे घर का वो आँगन वो लगातार बरसता रिमझिमसा सावन वो बारिश में भीगना, वो कडक वाली चाय लगातार वो ताने, वो बीन माँगे राय वो रातभर जागना, वो सुबह सवेरे भागना कितना कुछ है जो भूलाया नही जाता जरा सा भी दूर हो जाऊं जो घरसे कोई भी मौसम मुझे नही भाता.. #Shilpa #BacktoJail #MissingHome #FeelingSad #ShilpaSalve358 #31_07_19_6pm