Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कहानियों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कहानियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutयशपाल की कहानियों का सारांश, वैज्ञानिकों की प्रेरणादायक कहानियों, शिवमूर्ति की कहानियों की समीक्षा, भक्तमाल कहानियों, खजाना कहानियों,

  • 31 Followers
  • 176 Stories

parul sharma

आँखों के नीचे काले गहरे देखे हैं मेरे?

वो बिमारी ने नहीं, कहानियों ने दिए हैं । #cinemagraph #काले_गहरे #बिमारी #कहानियों# yqlove

Sarvan Singh Gill

काश कभी ऐसा भी हो कि मेरे #मर जाने के
 बाद कहीं कोई #वीरान #कोने में #अकेला बैठ कर,
मेरे लिखे (#आशाआर) #अल्फाज पड़े! 
मेरी #गजलें मेरी #नजमो #कविताओं #कहानियों 
के जरिए मेरी #सोच की तह तक जा पहुंचे! 
मेरी #रूह को जाने! 
और अपने #जहन  में मेरी एक #तस्वीर उकेरे,
           और यह सोचे,
मुमकिन है कि मुझे #सरवन से #मोहब्बत हो जाती!

#man_ki_iksha

©Sarvan Singh Gill #diary#Diary_aur_kalam #प्रेम#nojoto#मुहब्त #alfaaz

R...Khañ

kahaniyon📝 #कहानियों 📝 Ramjan Ali Anshu writer deepshi bhadauria Aarchi Advani Saini parvaiz ahmed

read more

Anil Agrahari

Sonuzwrites

#alonesoul

read more
चलती हुई #कहानियों के जवाब बहुत हैं #मेरे पास,लेकिन..

 #खत्म हुए किस्सों के लिए,#खामोशी ही बेहतर हैं.!!








@smiley_chait✍️ #alonesoul

drx HuMaNiTy1ssT

#twilight nojoto#कहानियों#तीव्रता #मायूसी Ankit $ingh mukesh kumar MOOSTFA Khushi Dahiya Murari Shekhar

read more
_बड़े मायूस से हो खोए खोए लगते हो_

           _अरे हुआ क्या जो रोये रोये से लगते हो_

_रूठा कोई अपना है या धड़कने कोई और लगा_

     _तुम जागे तो हो पर सोये सोये से लगते हो_

_किसी ने दिल दुखाया है या तोड़ ही दिया_

_बता भी दो यार बड़े खोये खोये से लगते हो _

drx_ankit_badholiya #twilight #nojoto#कहानियों#तीव्रता #मायूसी Ankit $ingh  mukesh kumar MOOSTFA Khushi Dahiya Murari Shekhar

Md Mahfuz

read more
वक्त बुरा जरूर है,
पर बीत जायेगा,
चिंतन भविष्य का,
तुझे पल-पल सताएगा,
कुछ आस टूटेंगी,
कुछ ख्वाब बिखर जाएंगे,
सैलाब में आंसुओ के,
कुछ दर्द छिप जायेंगे,
तूने जो सोचा है,
वो पल भी आएगा,
वक्त बुरा जरूर है,
पर बीत जाएगावक्त बुरा जरूर है,
पर बीत जायेगा,
चिंतन भविष्य का,
तुझे पल-पल सताएगा,
कुछ आस टूटेंगी,
कुछ ख्वाब बिखर जाएंगे,
सैलाब में आंसुओ के,
कुछ दर्द छिप जायेंगे,
तूने जो सोचा है,
वो पल भी आएगा,
वक्त बुरा जरूर है,
पर बीत जाएगा।

ठोकरे आने वाली राहो में,
तुझे गिरकर संभालना सिखाएगी,
लघुपथ नही है लक्ष्य पाने को,
ये परिश्रम कठिन करवाएंगी,
तेरी इच्छाशक्ति ही तुझे,
तेरी मंजिल तक पहुचायेगी,
फिर घनघोर काली रात ये,
नए सवेरे में बदल जाएगी,
तेरे कर्मों की कहानियों का,
नया इतिहास कोई बन जायेगा,
वक्त बुरा जरूर है,
पर बीत जाएगा। 😊😊😊😊🙏🏻🙏🏻,
लघुपथ नही है लक्ष्य पाने को,
ये परिश्रम कठिन करवाएंगी,
तेरी इच्छाशक्ति ही तुझे,
तेरी मंजिल तक पहुचायेगी,
फिर घनघोर काली रात ये,
नए सवेरे में बदल जाएगी,
तेरे कर्मों की कहानियों का,
नया इतिहास कोई बन जायेगा,
वक्त बुरा जरूर है,
पर बीत जाएगा। 😊😊😊😊🙏🏻🙏🏻

D.k.mishra

Aahna Verma Supriya Pandey Soniya Kumari Esha Joshi Kamal Joshi

read more
मैं कोई शायर नही मैं तो कुछ उलझी कहानियों का राज लिखता हूँ
पर सच तो ये है मैं अपनी ही मोहब्बत का साज लिखता हूँ

बता दूँ की मेरी मोहब्बत वो है जो उजालो को शाम कहती है
आशिको
मेरी मोहब्बत तो वो भी है जो टूटी बोतल की छलकती जाम कहती है
तू नही समझ पाया शायद
मेरी हर एक जुबां मेरी बिखरती कहानियों का राज कहती है

चलो थोड़ा उसके ऐतबार का पर्दाफाश करता हु 
पर डरता हूँ थोड़ा क्योकि
 मैं अपनी सच्ची मोहब्बत से आज भी सच्चा प्यार करता हूं
मैंने बताया न मैं हमेशा उलझी कहानी का राज लिखता हूं

गुलशन के नूरों ने "मोहब्बत" इक ऐसा नाम दिया है
जिसने आशिको की आशिक़ी को हमेशा इक नया मुकाम दिया है
कुछ तो मोहब्बत को मोहब्बत से मोहब्बत की भाषा मे मोहब्बत कर जाते है
और कुछ तो 
मोहब्बत में मोहब्बत की नुमाईश पर मोहब्बत से मर जाते है

तेरा दीदार काफी है आशिक़ी का रंग भरने में
तेरा वो प्यार काफी है मोहब्बत की जंग लड़ने में
सिमटजाऊ मैं तेरी उस झीली सी सरोवर में
तेरी एक नजर ही काफी है मेरे बेमौत मरने में

तूने की है मोहब्बत झूठी उन नाजुक लाल कलियों से 
तूने खेली है होली झूठी रंगरलियों से
किया सर्वत्र कपट तूने मोहब्बत की पवित्र रहो में
जहा तकती रही तेरी मोहब्बत तेरी राह सदियो से
तुझे गर जिस्म की चाहत है तो मोहब्बत बदनाम क्यो करते हो
सिर्फ अपने नाम के खातिर तुम मयखाने जाने से डरते हो
इज्जत तो उस कली कि भी है जो काटों से फूल बनती है
तुभी सोया है सिर रखकर उसी दामन में जो आगे चलकर तेरे ही सिरहाने का सुकून बनती है

#Dkmishra Aahna Verma Supriya Pandey Soniya Kumari Esha Joshi Kamal Joshi

Saurabh Verma

read more
अजीब किस्सा है,
कहानियों का,
अजीब रिश्ता है,
कहानियों का,
कभी हंसाती,
कभी रुलाती,
कभी डराती,
कभी सिखाती,
खत्म न होता,
इनका दौर,
हर रोज़,
बन जाती है,
न जाने कितनी कहानियां,
अजीब किस्सा है,
कहानियों का,
अजीब रिश्ता है,
कहानियों का.....✍️

Anjali Parihar

प्रेमचंद ‌जी ने सरकारी सेवा करते हुए कहानी लिखना आरम्भ किया, तब उन्होंने नवाब राय नाम अपनाया। बहुत से मित्र उन्हें जीवन-पर्यन्त नवाब के नाम से ही सम्बोधित करते रहे। जब सरकार ने उनका पहला कहानी-संग्रह, ‘सोजे वतन’ जब्त किया, तब उन्हें नवाब राय नाम छोड़ना पड़ा। बाद का उनका अधिकतर साहित्य प्रेमचंद के नाम से प्रकाशित हुआ। इसी काल में प्रेमचंद ने कथा-साहित्य बड़े मनोयोग से पढ़ना शुरू किया। एक तम्बाकू-विक्रेता की दुकान में उन्होंने कहानियों के अक्षय भण्डार, ‘तिलिस्मे होशरूबा’ का पाठ सुना। इस पौराणिक गा

read more
"अपनी भूल अपने ही हाथों से सुधर जाए तो यह उससे कहीं अच्छा है कि कोई दूसरा उसे सुधारे।" 
          - मुंशी प्रेमचंद प्रेमचंद ‌जी ने सरकारी सेवा करते हुए कहानी लिखना आरम्भ किया, तब उन्होंने नवाब राय नाम अपनाया। बहुत से मित्र उन्हें जीवन-पर्यन्त नवाब के नाम से ही सम्बोधित करते रहे। जब सरकार ने उनका पहला कहानी-संग्रह, ‘सोजे वतन’ जब्त किया, तब उन्हें नवाब राय नाम छोड़ना पड़ा। बाद का उनका अधिकतर साहित्य प्रेमचंद के नाम से प्रकाशित हुआ। इसी काल में प्रेमचंद ने कथा-साहित्य बड़े मनोयोग से पढ़ना शुरू किया। एक तम्बाकू-विक्रेता की दुकान में उन्होंने कहानियों के अक्षय भण्डार, ‘तिलिस्मे होशरूबा’ का पाठ सुना। इस पौराणिक गा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile