Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मुखोटे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मुखोटे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमुखोटे बनाने की विधि, 'मुखोटे',

  • 14 Followers
  • 61 Stories

vibrant.writer

सुनो, #भाषा की सभ्यता (शालिनता) दिमागी छलावा भी हो सकती है, बाहरी भव्यता #आकर्षण का दिखावा भी हो सकती है। छुपे असभ्य लोगों से तुम्हें बचके रहना सीखना पड़े,

read more
सुनो, 
भाषा की सभ्यता 
दिमागी छलावा भी हो सकती है,
बाहरी भव्यता 
आकर्षण का दिखावा भी हो सकती है।

बाहर घूमते रावणों से
तुम्हें बचके रहना सीखना पड़े,
मुखोटे पहचानो, 
वरना जिंदगी खराब भी हो सकती है। सुनो, 
#भाषा की सभ्यता (शालिनता)
दिमागी छलावा भी हो सकती है,
बाहरी भव्यता 
#आकर्षण का दिखावा भी हो सकती है।

छुपे असभ्य लोगों से
तुम्हें बचके रहना सीखना पड़े,

Gobind Arora

ए वक़्त तू भी बहुत बड़ा जादूगर निकला
मुखोटे सब हटा दिए जो भी चेहरे पर थे

©Gobind Arora #Nojoto #मुखोटे #Life #shayri #gobindvinit

#sunkissed

sukoon

देख कर चेहरे पर शैतान का मुखौटा
दूर खड़े रहते हैं सब हमदर्द मौन।

अंदर की मासूमियत शायद दिखती नहीं
किसी रोते हुए को गले लगाए कोन।

©sukoon #मुखोटे 

#Childhood

Vivek Bamrara

यहाँ आईने भी झूठ बोलते है 
सच दूर दूर ही होता नजर आता है
लोग बोलते है गिरगिट की है फ़ितरत रंग बदलना
मुझे लगता है ये हुनर उसे इंशान ही सिखाता है ।

©Vivek Bamrara #समाज #दोगले #गिरगिट #मुखोटे #दोहरे_चेहरे_लिए_फिरते_हैं

Pallavi Ankush Ghorpade

बस मतलब से मतलब। #रंगीनदुनिया #मुखोटे #5LinePoetry

read more
#5LinePoetry मतलब की दुनिया, मतलब के लोग,मतलब का प्यार ओर इन सबमें फसे हम। 
ना कोई इंसानियत, ना कोई हमदर्दी, ना कोई अफसोस, ना कोई शिकायतें...
कैसे जीते हो यारो बिना इनके।

©pallavi ghorpade बस मतलब से मतलब। 
#रंगीनदुनिया #मुखोटे  

#5LinePoetry

Neha Gupta

#मुखोटे #इंसानियत_खो_गयी_अब_लोगों_में #इंसानियत_खतम कलम के लफ़्ज़ कोई app #pottery #poems हर चेहरे पर मुखोटे हैं ये ना जाने कहां हंसी खो गई है लोगों की हर इंसान अपनी पहचान भूल गया है अब

read more
चेहरे पर यह मुखोटे क्यों हैं
रावण राम बने फिरता हैं
इंसान हैवानियत बने फिरते हैं
चेहरे पर चेहरा लगाकर घूमते हैं
क्या यह अजीब मुखोटा हैं
जानवर इंसान बने फिरते हैं
लोग जरूरत से ज्यादा होशियार बने फिरते हैं
धर्म  के नाम पर एक दूसरे के दुश्मन बने फिरते हैं
यहां इंसान जात पात पर ऊंच-नीच के नाम पर 
मुखौटा लगाते देखा हैं, मैंने
ना जाने कितने  किरादार निभा बैठे हैं, यह इंसान
एक दूसरे से दुश्मनी कर बैठे हैं
हर चेहरे पर दोस्ती का मुखौटा लगा बैठे हैं,
यह इंसान और वही पीठ पीछे बुराई कर बैठे हैं 
हर इंसान अपनी पहचान भुला बैठे हैं........।।


                      *****************
                             कलम के लफ़्ज़
                      *****************

©Neha Gupta #मुखोटे
#इंसानियत_खो_गयी_अब_लोगों_में
#इंसानियत_खतम
कलम के लफ़्ज़ कोई
#Nojotoapp #pottery #poems
हर चेहरे पर मुखोटे हैं ये ना जाने कहां हंसी खो गई है लोगों की
हर इंसान अपनी पहचान भूल गया है अब

Omkar Sharma

#शहर_में_हूँ #HindiPoem #Omkarsharma omkarsharmablog.wordpress.com

read more
शहर में हूँ,
हूँ कही
इन उजालों के बीच,
हर कोई गुम है कही न कही ,
गम का यहाँ कोई पता नही ,
चेहरे पर जो मुखोटे सजे है
ख़ुशियाँ का तो यहाँ जोर - शोर है
पर वो भी पता नही 
गम के है या खुशियों के
चेहरे पर जो मुखोटे सजे है! #शहर_में_हूँ #hindipoem #Omkarsharma omkarsharmablog.wordpress.com

Abshar

# मुखौटा Ritika Gupta vidhyotama आस

read more
मुखौटा पहन मुखोटे को भी राज लगू
अपराधों से भी बड़ा कोई अपराध लगूं
रात के अंधेरे का साथ लगू
खुदा के साथ रुठा कोई काजी लगू
टूटे रास्तों का मुसाफिर लगू
अब हर पल मुखोटे का भी गहरा राज लगू # मुखौटा Ritika Gupta vidhyotama आस

Charming Cheater

"मुखोटे ही अच्छे हैं इस दौर में।
चेहरा दिखाओ तो लोग
क्रीम का नाम पूछते हैं।" #मुखोटे #दौर #चेहरा

PRAFULL SINGH

मुखोटे चेहरे ये मुखोटे हे, मुखोटे ये चेहरे अनंदर का राम जला कैसे उलटे पडे दशेरे है, मन की आवाज सुनकर भी हम पुण रूप से भेरे है। कोई निकाल न दे ये मुखोटे, हमने लगा दिये लाखो पहरे।

read more
मुखोटे


चेहरे ये मुखोटे हे, मुखोटे ये चेहरे
अनंदर का राम जला कैसे उलटे पडे दशेरे है,
मन की आवाज सुनकर भी हम पुण रूप से भेरे है।

कोई निकाल न दे ये मुखोटे, हमने लगा दिये लाखो पहरे।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile