Find the Best चूड़ियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutलाख की चूड़ियां, आसमान की चूड़ियां, कव्वाली कांच की चूड़ियां, कांच की चूड़ियां कव्वाली, कांच की चूड़ियां,
बेजुबान शायर shivkumar
White मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सजाया है पिया के नाम का सिंदूर हाथों में पहनी हैं प्यार की चूड़ियां लाल जोड़े ने भी निखारा है नूर सात जन्मों तक रहेंगे साथ यही वादा निभाएंगे हमेशा एक साथ हर साल मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार खास ©बेजुबान शायर shivkumar #karwachouth #Karwachauth #मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सजाया है #पिया के नाम का #सिंदूर हाथों में पहनी हैं प्यार की #चूड़ियां लाल जोड़े ने भी #निखारा है नूर
#karwachouth #Karwachauth #मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सजाया है #पिया के नाम का #सिंदूर हाथों में पहनी हैं प्यार की #चूड़ियां लाल जोड़े ने भी #निखारा है नूर
read moreHeer
उसकी चूड़ियों की खंखनाहट भोर होने का एहसास कराती है और शाम ढलने का एहसास कराती है। ©Heer #चूड़ियां #चूड़ियों_की_खनखनाहट 💗
#चूड़ियां #चूड़ियों_की_खनखनाहट 💗
read moreAJAY NAYAK
मैं आज भी उन चूड़ियों को सजाकर रखी हूं अपने शोकेश में, जिन्हें वे जाने से कुछ दिन पहले ही लाए थे मेरे लिए। कमबख्त कुछ ऐसा, दिन बिता वह मेरा, कि उसके बाद उनकी यादों में ऐसे खोए की पहनना ही भूल गए। –अjay नायक ‘वशिष्ठ’ ©AJAY NAYAK #RajaRaani #चूड़ियां मैं आज भी उन चूड़ियों को सजाकर रखी हूं अपने शोकेश में, जिन्हें वे जाने से कुछ दिन पहले ही लाए थे मेरे लिए। कमबख्त कुछ ऐसा, दिन बिता वह मेरा, कि उसके बाद उनकी यादों में ऐसे खोए की पहनना ही भूल गए। –अjay नायक ‘वशिष्ठ’ Lalit Saxena ~Bhavi Ritu Tyagi Deep @Dil_E_Nadan
#RajaRaani #चूड़ियां मैं आज भी उन चूड़ियों को सजाकर रखी हूं अपने शोकेश में, जिन्हें वे जाने से कुछ दिन पहले ही लाए थे मेरे लिए। कमबख्त कुछ ऐसा, दिन बिता वह मेरा, कि उसके बाद उनकी यादों में ऐसे खोए की पहनना ही भूल गए। –अjay नायक ‘वशिष्ठ’ Lalit Saxena ~Bhavi Ritu Tyagi Deep @Dil_E_Nadan
read moreMittu (Sweetie )
मै चूड़ियों की खनक से उसे पास बुलाती हूँ किसी को शक ना हो जाये थोड़ा घबराती हूँ लेकिन उसको देखने की चाहत में उसके घर के सामने से जाते हुए चूड़ियां खनखनाती हूँ
read moreNina
ये चूड़ियां उस स्त्री की हैं जिनके लिए इस श्रृंगार का अधिकार समाज छीन चुका है परंतु जिनका हृदय अब भी स्वच्छ निर्मल प्रेम को पुनः प्राप्त कर उनसे अपनी कलाइयां सजा कर उनकी खनक से संसार को अपने नवीन भावनात्मक उल्लास से परिचित कराना चाटी है और साथ ही साथ पुनः आरंभ के संकेत और संदेश प्रसारित करना चाहती है। ©Nina #चूड़ियां
कवि मनोज कुमार मंजू
अब किसी कोने में हर पल हैं सिसकती चूड़ियां। हर गली में आज देखो खून की हैं होलियां।। ©कवि मनोज कुमार मंजू #कोने #सिसकती #चूड़ियां #गली #खून #होलियाँ #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू
Shabdveni
........................................==.============= ©Shabdveni #poetrymonth #shabdveni #meenakshi_shukla #चूड़ियां
#poetrymonth #shabdveni #meenakshi_shukla #चूड़ियां
read moreSunil itawadiya
जो खो गया है वहीं था मेरा, अब जो बचा है वह तो बहन है मेरा..!😊🤣🤣 समझ मेरी #मजबूरियां ,पहनों मेरे नाम की #चूड़ियां , #मोहब्बत की है तो निभाऊंगा, क्यों देखती है #दूरियां ! #shivbhagatrawan #sushilquote #YourQuoteAndMine Collaborating with वैराग्य ☮ #yqbaba
समझ मेरी #मजबूरियां ,पहनों मेरे नाम की #चूड़ियां , #मोहब्बत की है तो निभाऊंगा, क्यों देखती है #दूरियां ! #shivbhagatrawan #sushilquote #YourQuoteAndMine Collaborating with वैराग्य ☮ #yqbaba
read moreSURAJ आफताबी
हरी वाली पहनेंगी सोम को मंगल को लाल से मधुर खनखन होगा महज सहज सुकर साधारण सी सुंदरता है जिसकी प्रतीक्षा में हर छन तड़़पता दर्पन होगा सुन ओ चूड़ीवाले, न उलझाओ मुझे इन महँगी-महँगी कुड़ियों में बड़े सस्ते से ख्वाब उसके तुम तो बस बताओ भाव इन चूड़ियों के वैसे तो आदत है उसकी दो-दो सब मिलाकर पहनने की मगर सप्ताह का कोई भी दिन न जा पाये रीता इसलिए चूड़ियाँ तुम सातों रंग की बाँध दो नजरें उसकी भी निरंतर बाट में होंगी और सूरज मेरा भी शनैः शनैः ढ़लने जा रहा साँझ को सुन ओ चूड़ीवाले,न उलझाओ अब बटोही को महँगी नुपुर की लड़ियों में कहीं यहीं न ढ़ल जाये शाम, तुम जरा जल्दी बताओ भाव इन चूड़ियों के शृंगार में चूडिय़ां सितारों का काम करती है! सुकर- सरल छन- पल, क्षण कुड़ी- सोने या हीरे का गले का हार बटोही- पथिक, राहगीर नुपुर - पाजैब
शृंगार में चूडिय़ां सितारों का काम करती है! सुकर- सरल छन- पल, क्षण कुड़ी- सोने या हीरे का गले का हार बटोही- पथिक, राहगीर नुपुर - पाजैब
read more