Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अंतिम_यात्रा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अंतिम_यात्रा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसाल के अंतिम दिन की शायरी, love यात्रा, कितनी मोहब्बत है अंतिम एपिसोड, यात्रा और यात्री कविता का भावार्थ, रावण और राम का अंतिम युद्ध,

  • 16 Followers
  • 14 Stories

Sunil Kumar Maurya Bekhud

Death_Lover

susheel sk

।।अंतिम यात्रा।।
नवजात शिशु से हुआ प्रौढ़ वह,जिसने रची स्वयं की यात्रा।
मृत्यु शैय्या करती प्रतीक्षा,तय करने को अंतिम यात्रा।।
छोड़ गया वह घर–बार चौबारे,
बेसुध है पत्नी और घर बारे।।
बेटी का विलाप देखा न जाए ,
मौन बैठा बेटा सिर मुंडवाए।
जिनके हाथों ने लिखनी थी ,
बच्चों की जीवन परिपात्रता ।
आज उसी दाता को मिलती ,
कंधों की पद –चल यात्रा।।
परिजन करते शोक–विलाप,करें पड़ोसी वार्ता।
राम नाम के साथ चलती, जीवन की अंतिम यात्रा।।

©susheel sk #अंतिम_यात्रा 
#यथार्थ

पूर्वार्थ

ASHU VERMA

Gautam_Anand

चिर निंद्रा में सोई अम्मा खामोश चिता पर लेटी है
पुत्रों के इक आँसू से जिसका मन छलनी हो जाता था
आज डुबोकर अश्रु सागर में खामोश चिता पर लेटी है

हृदय विदारक चीखें क्रंदन फिर मरघट सा सन्नाटा है
घर की कोई फ़िक्र नहीं है खामोश चिता पर लेटी है

क्या पूछूँ किससे पूछूँ अब कैसे क्या क्या करना है
अब कोई टोका-टोकी नहीं है खामोश चिता पर लेटी है

दुनिया भर का ग़म गुस्सा हो माँ पे जाहिर कर देता था
आज हृदय को छलनी करके खामोश चिता पर लेटी है

किसीको कोई होश नहीं है सब बेसुध होकर बैठे हैं
सुबह से सब भूखे-प्यासे हैं वो खामोश चिता पर लेटी है

                                        ...... 09/04/2010
                      अम्मा कि अंतिम यात्रा 08/04/2010 #अंतिम_यात्रा 
#अम्मा

Ashok Mangal

यूँ तो सबको श्मशान में आग में जलना,
या कब्रिस्तान में दो गज़ में रहना है ।
पर जब तक जीवन है काम करना है,
पर मौत के डर में जीवन का पल भी नष्ट नहीं करना है ।। #truth #lifelessons #truthoflife #crsquotes  #yqdidi #yqbaba #अंतिम_यात्रा  🙏🙏 #YourQuoteAndMine
Collaborating with CHITTARANJAN SAHOO

Aniket Sen

इस बरसात ने एक दफ़ा मेरा भी दिल दुखाया था,
जब कागज़ की कश्ती को मेरी, इसने बे-रहमी से डुबाया था।

वह देखती रही राह, दहलीज़ पर बैठ कर, मेरे लिए,
उसने मुझे, उस बरसात की रात, मिलने बुलाया था।

बे-शक मिलने गया मैं, पर चाह कर भी घर लौट ना सका,
मेरी जेब में सिर्फ, उसके घर जाने तक का किराया था।

ख़ुद कमज़ोर था, पर उसे मज़बूत कंधा दिया मैंने,
वो सर रख कर रो पड़ी, फिर मैंने उसे चुप कराया था। #अंतिम_यात्रा #कंधा #कश्ती #बरसात #दिल #bestyqhindiquotes #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow

Anita Saini

 है ये पंचतत्व का शरीर
एक तत्व भी हुआ क्षीण
पंचतत्व होंगें पृथक-पृथक
और काया शून्य में विलीन #अग्नि #सहयात्री #अंतिम_यात्रा  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Anuup Kamal Agrawal

Aprajita Jha

काश इन कविता की वाक्यों को ये दुनियाँ वाले समझ पाते कि यहाँ साँसों का सबसे ज्यादा भरोसा नहीं है और हम सबसे ज्यादा उनपर ही भरोसा करते हैं..... क्यों हम सबको माँफ नहीं कर पाते ....क्यों हम ये नहीं सोच पाते कि हमारी लड़ाई से ज्यादा किसी की मुस्कान जरूरी है किसी का इस जहाँ में होना जरूरी है....क्यों सबके चले जाने के बाद ही कहा जाता हैं बड़ा अच्छा इंसान था.... क्यों हम उसके इस जहाँ में रहते हुए उसकी तारीफ नहीं कर पाते.... Usse appreciate Krna to choro hm uske kam ki aur uski value tak nhi krte hai....औ

read more
साँसों का क्या भरोसा

साँसों का क्या भरोसा रुक जाए कब कहाँ पर
क्यों करना फिर किसी से पलभर को बैर यहाँ पर

कर दो हर किसी की थोड़ी सी तारीफ़ निगाह पर
चलें जाने पर क्या फ़ायदा उन तारीफों का यहाँ पर

चलें जाओं उनसे मिलने, जिनसे मिलें नहीं अरसे से
फिर मतलब क्या ही हैं उनके अंतिम यात्रा पर जा कर

बन जाओ किसी का कंधा जब हैं सब दुखी यहाँ पर
फिर जाने के बाद क्या मतलब चार कंधे ही उसे देकर

साँसों का क्या भरोसा रुक जाए कब कहाँ पर
कर जाओ काम ऐसा हो शान इस पूरे जहाँ पर काश इन कविता की वाक्यों को ये दुनियाँ वाले समझ पाते कि यहाँ साँसों का सबसे ज्यादा भरोसा नहीं है और हम सबसे ज्यादा उनपर ही भरोसा करते हैं..... क्यों हम सबको माँफ नहीं कर पाते ....क्यों हम ये नहीं सोच पाते कि हमारी लड़ाई से ज्यादा किसी की मुस्कान जरूरी है किसी का इस जहाँ में होना जरूरी है....क्यों सबके चले जाने के बाद ही कहा जाता हैं बड़ा अच्छा इंसान था.... क्यों हम उसके इस जहाँ में रहते हुए उसकी तारीफ नहीं कर पाते.... Usse appreciate Krna to choro hm uske kam ki aur uski value tak nhi krte hai....औ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile