Find the Best SukritiPandey Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutananya pandey student of the year 2, pandit suresh pandey ke upay in hindi, pandey in hindi, mangal pandey in hindi, chintu pandey shayari,
Nitin Kr Harit
एक तरफ जाम, एक तरफ तू, और उफ्फ ये रात, मैं कैसे कहूं, किससे कहूं, दिल की बात । उठा ले जाम, तू उसे चूम कर, थोड़ा गहरा कर दे, फिर मेरे पास आ, इस रात में थोड़ा और अंधेरा कर दे ।। 🌹💔💔🌹 #lovequotes #broken #sad #4liners #yqdidi #yqquotes #SukritiPandey YourQuote Didi #YourQuoteAndMine Collaborating with Sukriti Pandey
🌹💔💔🌹 #lovequotes #Broken #SAD #4liners #yqdidi #yqquotes #SukritiPandey YourQuote Didi #YourQuoteAndMine Collaborating with Sukriti Pandey
read moreNitin Kr Harit
और आये भी, तो आंखों में ही रह लेते, एक टीस से क्या जरूरी था छलक जाना । Zid 🔥🔥#love #lovequotes #2liner #collabitup #yqbaba #yqquotes #SukritiPandey #nkharit Collaborating with Sukriti Pandey
Zid 🔥🔥love #lovequotes #2liner #collabitup #yqbaba #yqquotes #SukritiPandey #nkharit Collaborating with Sukriti Pandey
read moreतुषार"आदित्य"
वो जो कहता था मैं सिर्फ तुम्हारा हूँ सुना है वो किसी और का हो गया है Can #collab 💕 "लफ्ज़ भी अब बेवफा-बेवफ़ा से हो गए हैं तेरे दिये ज़ख्मों को नज़्म में तक़्दील तक ना कर सकें" लोग तो यहाँ ..शीशे की तरह टूट कर बिखर जाते हैं और .. कोई समेटने वाला भी नहीं होता .. ज़ालिम दुनिया !! खैर .. जिन-जिन लोगों की नजरों में मैं गिर चुकी हूँ अब उन नजरों में उठने की भी तमन्ना ना रही मेरी .. 💔 वो जो कहता था मैं सिर्फ तुम्हारा हूँ सुना है वो किसी और का हो गया है #lovequotes #2liners #trueloveneverdies #yqdidi #yqquotes #SukritiPandey #YourQuoteAndMine Collaborating with Sukr
Can #Collab 💕 "लफ्ज़ भी अब बेवफा-बेवफ़ा से हो गए हैं तेरे दिये ज़ख्मों को नज़्म में तक़्दील तक ना कर सकें" लोग तो यहाँ ..शीशे की तरह टूट कर बिखर जाते हैं और .. कोई समेटने वाला भी नहीं होता .. ज़ालिम दुनिया !! खैर .. जिन-जिन लोगों की नजरों में मैं गिर चुकी हूँ अब उन नजरों में उठने की भी तमन्ना ना रही मेरी .. 💔 वो जो कहता था मैं सिर्फ तुम्हारा हूँ सुना है वो किसी और का हो गया है #lovequotes #2liners #trueloveneverdies #yqdidi #yqquotes #SukritiPandey #YourQuoteAndMine Collaborating with Sukr
read moreSukriti Pandey
उनका ज़िंदगी में आने का क्या मोजज़ा हुआ नामुकम्मल ख्वाइशों का हर पल इंतहा हुआ किसकी मज़ाल जो उनके होते हुए छेड़े मुझे मेरी गलियों में उनका क्या खूब मरतबा हुआ शान-ओ-शौकत नही मुझे मोहब्बत चाहिए कल रात उनकी बाहों में आखिर क्या हुआ मेरे जहां से रुखसत होने की खबर क्या आई फूल मौसम यहाँ तक दुश्मन भी मेहरबां हुआ फुरक़त का बादल छाया तो सब इतराने लगे क़ुरबत के लम्हों में काँटा भी गुलिस्ताँ हुआ बड़ी दूर से जो आए तुम सिर्फ मुझसे मिलने मेरी अंधेरी ज़िंदगी में जश्न-ए-चऱागाँ हुआ ©Sukriti Pandey #SukritiPandey #steps
Sukriti Pandey
सुनो ! अब कहने को कुछ बचा हीं नहीं बयां तो सब कर दिया पर किसी ने सुना ही नहीं गुफ्तुगू आँखों से होती है कागज़ तो ज़रिया है मगर इन नज़रों को भी किसी ने पढ़ा ही नहीं कहते हैं फासलों से नज़दिकियां बढ़ती हैं पर दूर रहना भी तो किसी ने कभी सहा ही नहीं गलती कर दी दिल की बात का ज़िक्र करके इल्म हुआ मगर दिल की इसमे कोई खता ही नहीं हाल-ए-दिल पूछते रहते हैं हमसे सभी यहाँ और दर्द-ए-दिल कभी किसी ने जाना ही नहीं हक़ीम बहुत मिले पर मर्ज़ का कोई इलाज़ न मिला बीमार-ए-गम की दवा किसी को पता ही नहीं फितरत-ए-इंसान से वाक़िफ़ हूँ पर कुछ कुछ कितना भी चाहा पर दर्द भी किसी से छुपा ही नहीं तस्सली देना तो ज़माने की आदत सी बन गई है मगर किसी तरकीब से ज़ख्म अभी तक भरा ही नहीं #SukritiPandey #LostTracks
Sukriti Pandey
आज फिर इंसानियत की हार हुई है शर्मिंदगी भी खुद से शर्मसार हुई है दरिंदगी की हद अब बाकी क्या है उंगलियों से इज़्ज़त तार तार हुई है आबरू चीख कर कह रही है उसकी रूह पे वहशी निगाहों से वार हुई है हैवानों के हौसले बढ़ रहे हैं इस कदर बेबसी के जख्म दिल के पार हुई है जाति मज़हब के सौदागरों के कारण अखंडता की तौहीन बार बार हुई है पन्ने पलट कर लोग ज़हन से फेंक देते हैं उसकी बेज़ार ज़िंदगी रद्दी अखबार हुई है #HathrasRapeCase #Rape #castepolitics #casteism #SukritiPandey #allalone
Sukriti Pandey
मेरे इज़्हार-ए-मोहब्बत को दोस्ती का पैगाम बता दिया पता गलत है कह कर खत को मेरे हीं पते पर लौटा दिया जवाब-ए-नामा में तासीर-ए-वफ़ा हीं मेरे नाम लिख देते दिल भी मेरा टूटा और गुनहगार भी मुझे हीं ठहरा दिया उनकी यादों को ता-उम्र ज़हन से नहीं मिटा सकते मगर उन्होंने बड़ी आसानी से बीते लम्हों की यादों को मिटा दिया काश उन्हें भुलाना मुम्किन होता तो भुला देते उनकी खातिर ताज़्ज़ुब ! सब भुला दिया उन्होंने अदब-ए-वफ़ा भी भुला दिया मस'अला क्या हुआ मोहब्बत न सही रफाक़त भी न रही अब अहवाल-ए-बशर जाने बिना हीं मेरी मोहब्बत को ठुकरा दिया पता न था इतनी गम अज़ीयत दर्द देगी उनकी मुलाकात तर्क-ए-ताल्लुकात पर कुछ न बोल कर खामोशी जता दिया #SukritiPandey
Sukriti Pandey
दूरियों का सिलसिला फिर एक दफ़ा बढ़ गया जिसके लिए बदलती रही खुद को वो शख्स बदल गया मेरी मंज़िल को फ़िर एक नया हमसफर मिल गया नम आँखों में मेरे ग़म-ए-उल्फ़त-ए-जानाँ ठहर गया हर मरतबा मैं हीं गलत थी लो ये भी मान लिया सांसे चल रही हैं दिल टूटा है अब ज़मीर भी थक गया मेरे हर नफ़्स से वाकिफ़ वो मुझे अपना मानता था मेरा अजीज न जाने किसकी बातों में आके बहक गया कोशिश भी नही की मनाने की शायद मान जाता हमराही था दो पल का फ़क़त कुछ लम्हों में बिछड़ गया हाल-ए-दिल का वकाया क्या करूँ अब लोगों से कल तक जो मेरी दुनिया था किसी कि दुनिया बन गया उससे बेहतर वाक़ई मुझे कोई समझता भी नहीं चंद गलतफहमियों की वजह से मुझे गलत समझ गया #SukritiPandey
Sukriti Pandey
पूरी रात बीत जाती है अब नींद को मनाने में आराम नहीं मिलता यहाँ खुद के ठिकाने में उनकी क़ुरबत में दिल को सुकून मिलता था क्या फ़ायदा होगा दिल को उन्हें भुलाने में हमारे रास्ते बेशक अलग हो सकते हैं मगर हमारा किस्सा महफूज़ है दिल के फ़साने में मेरा तमाम रात उनके खयालों में जागना कौन चाहेगा उन्हें अब मुझसा इस जमाने में ना जाने कब तलक उनकी खूश्बू में कैद रहूँगी तरस आता है फूलों को गुलिस्तां महकाने में आँखों में अश्क़ देख कर प्यार आता था उन्हें एक कसर नहीं छोड़ी मैंने खुद को रुलाने में #SukritiPandey
Sukriti Pandey
ऐसे भी नहीं हालात मेरे की बताया न जाए इतने फ़ासले भी नहीं कि पास आया न जाए उसे भूलना पड़ रहा है ये मस'अला अलग है क़ैद-ए-हयात में अब एक पल बिताया न जाए मुद्दतों से दीदार- ए- तबस्सुम के लिए ज़िंदा हूँ दो जहां हार कर लौटी अब कुछ लुटाया न जाए वीरां हैं हम यहां और वो बज़्म-ए-गैर में शरीक़ है बे- आबरू हुए लफ़्ज़ों से कुछ फ़रमाया न जाए कैसा बे-दर्द ज़माना है जिसे मक़्तल की पड़ी है शहीद-ए-इश्क़ हम तअ'ल्लुक़ तोड़ते मरा न जाए कैसी तक्कलुफ़ है ज़हन में कैसा ग़म-ए-दौराँ है ख़्वाब-ए-मसर्रत में भी उसको गले लगाया न जाए ©Sukriti Pandey #SukritiPandey