Find the Best शुभाक्षरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Shubhendra Jaiswal
White भीगे पल्लव हरितिम तरुवर गीली धरती झरना निर्झर, नदियां कल-कल छल-छल बहती आया है पावस क्या प्रियवर? ©Shubhendra Jaiswal #पावस #शुभाक्षरी
Shubhendra Jaiswal
White शुचिता सरि की नित मंद करे मतिमंद सरोवर गंद करे, विमला सरिता कलि की वनिता हृद उर्मि अमंगल छंद करे। अविलंब प्रभो मति शुद्ध करो सविता बन के तम कोटि हरो, सलिला गति भी अवरुद्ध न हो रुचि हो शुचि से भरपूर करो ©Shubhendra Jaiswal #शुभाक्षरी #सलिला
Shubhendra Jaiswal
White हर पग पर हुए पराजित हम हर पथ पर भ्रमित कदाचित हम, स्वप्नों के महल पुलिन के थे स्वप्नों में रहे विराजित हम! नेहिल द्वय नयन उठा हम तो नेहातुर रहे प्रतिक्षित थे, इच्छित हठ बली कलाओं के लालायित अमा अपेक्षित थे। माया के ललित उपादानी जीवन से रहे परीक्षित हम! हर कर तर्जनी उठा देती जिह्वा सब कहे विवादित हैं, मर्यादा रहित सभाओं में अपने ही सभी समाहित हैं। निंदा के गरल बहें निशदिन कैसे चित कहे सुभाषित हम! शापित हो चला यही मंदिर पुण्यों की विरल घटाएं हैं, मति गति के कुटिल प्रयोगों ने तरु वल्कल सभी हटाएं हैं। चेतन जड़ तृषित कथाओं से पृष्ठांकित हैं परिभाषित हम! Shubhendra...✍️ ©Shubhendra Jaiswal #शुभाक्षरी #अभिव्यक्ति
Shubhendra Jaiswal
White धड़कनें हैं तीव्र लेकिन श्वास क्यों तिरती नहीं इस उमस में भी हवाएं वेदना हरती नहीं, हो रहा आकुल हृदय भी तप्त अन्तस भाव से पीर की बदली घनी है बूंँद पर गिरती नहीं। ©Shubhendra Jaiswal #शुभाक्षरी #मुक्तक #वेदना
Shubhendra Jaiswal
ram lala ayodhya mandir दिल के शहर का साज बजते नही सभी से , ज़ज़्बात पर अल्फाज सजते नही सभी से ! हम तो सहर औ शाम खुशियाँ लुटा रहे थे, ग़म तर रहे गले तक कहते नहीं सभी से !! @shubhendra ©Shubhendra Jaiswal #शुभाक्षरी
Shubhendra Jaiswal
कटते जा रहे छांव देते शजर कटना या उखड़ना सभी को बशर। ©Shubhendra Jaiswal #शुभाक्षरी