Find the Best shayarchitransh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari by famous shayar, love shayari of famous shayar, baby girl names start with sha in telugu, baby girl names starting with sha in telugu, girl baby names starting with sha in kannada,
ऋषि 'चित्रांश'
चराग़ों से रौशन करने चले थे हम अपना आशियां, इन्हीं चराग़ों से हाथ अपने जला बैठे, मुक़म्मल करने की नीयत थी हमारी मकां को, मकां को घर बनाना दूर, मकां ही अधूरा छोड़ बैठे... ©ऋषि 'चित्रांश' #dunia #jagdalpur #shayarchitransh #rishichitransh
#dunia #jagdalpur #shayarchitransh #rishichitransh
read moreऋषि 'चित्रांश'
कभी यूं हंस देना, कभी यूं झटक देना, अंदाज़-ए-बयां भी गजब है तुम्हारा यूं मुस्कुरा देना #shayarchitransh #shayari
ऋषि 'चित्रांश'
#अगर आसमां में अगर खुदा की रहमत है, क्यों नहीं ज़िंदगी में तेरी बरक़त है... #अगर #agar #rishichitransh #shayarchitransh
#अगर #Agar #rishichitransh #shayarchitransh
read moreऋषि 'चित्रांश'
यत्न अपार हों, प्रयत्न हजार हों, क्रंदन हृदय से जिह्वा पर सवार हो, किन्तु तेरे लिए मेरे अंतर्मन, प्रेम अथाह हो, स्नेह अपार हो... #yatnprayatn #rishichitransh #shayarchitransh
#yatnprayatn #rishichitransh #shayarchitransh
read moreऋषि 'चित्रांश'
मेरी खामोशियों को बेजा बताने वाले, तुझे क्या बताऊँ किस उधेड़बुन में हूँ मैं॥ #doline #rishichitransh #shayarchitransh #khamoshi
#doline #rishichitransh #shayarchitransh #Khamoshi
read moreऋषि 'चित्रांश'
कभी गिरना कभी उठना सिखाती है ज़िन्दगी, हर वक़्त नए रंग दिखाती है ज़िन्दगी। मायूस न हो और हौसला रख खुद में तू, तुझे जीने के नए अंदाज़ सिखाती है ज़िन्दगी। क्यों जान देने चला उनपर जो तेरे हैं ही नहीं, जाने क्या-क्या ठोकरें खिलाती है ज़िन्दगी। किस पे यकीं करना मुश्किल है तेरे लिए, खुद पे यकीं करने की राह बताती है ज़िन्दगी। उतार-चढाव, उथल-पुथल तो लगी रहती है, तुझे तुझमें होना अहसास कराती है ज़िन्दगी। कितनी दफ़े रफा-दफ़ा करने की फ़िराक़ में रहा तू, आज सुन 'चित्रांश' तुझे क्या समझाती है ज़िन्दगी। #zindagi #rishichitransh #shayarchitransh
#Zindagi #rishichitransh #shayarchitransh
read moreऋषि 'चित्रांश'
मैं विषधर हूँ, विष की फुंकार है मुझमें, विष का पान किया, जगत में विष का संचार न हो, यह बूझ के सारा विष, अपने कंठ उतार लिया। मैं विषधर हूँ, जब भी कुछ कहता हूँ, मेरे मुख से, हर एक श्वास में, विष ही विष उगलता हूँ, मैं विषधर हूँ। संताप में डूबा हुआ, हर एक क्षण हूँ, करुण हृदय मेरा विष भरा, क्रंदन करता मेरा अंतर्मन, क्षण-क्षण क्षीण हूँ, मैं विषधर हूँ। रुदन स्पंदन मेरा कल-कल, हर नाड़ी में विष का पालन, मर्दन कर दो मेरा अंतर्मन, प्रवाहित होता मेरा गरल, तन से मन से, मैं विषधर हूँ। चितकारता मेरा रोम-रोम, दहाड़ता मेरा हाड़, डोलता मेरा मांस, सदैव यही पुकारता, मैं विषधर हूँ, मैं विषधर हूँ, हाँ, मैं ही विषधर हूँ॥ #mainvishdharhun #rishichitransh #shayarchitransh
ऋषि 'चित्रांश'
कठिन डगर पर चलता साथी, कठिन डगर पर छूट गया। जीवन नैया पार लगाता, बीच में साथी टूट गया। खेवनहार बन कर आया था, थाम ली उसने थी पतवार। ज्वार-भाट से निकल चलेंगे, कठिनाई को दी ललकार। उठने लगा जैसे ही जल-जल, लगा कूदने नाव से। मैंने उसको रोकना चाहा, नहीं रुका वो ताव से। जनम-मरण को उसने न जाना, सुख-दुःख को न पहचाना। आज विलोपित हो गया वो, सिर्फ रह गया वो अफ़साना। जीवन को उसके सुरक्षित करने, मैंने कर लिया था दृढ़ प्रण। ज्वार-भाट की ऊंची लहरों से, हार गया जीवन का रण। ऋषि रघुवीर भटनागर "चित्रांश" #kathindagar #sathi #rishichitransh #shayarchitransh
ऋषि 'चित्रांश'
कैसे-कैसे रंग बदल जाते हैं लोग, इसी को शराफ़त कह जाते हैं लोग... #rang #colours #rishi #rishichitransh #shayarchitransh #rishibhatnagar
ऋषि 'चित्रांश'
दिल की धड़कनों का सबब क्या है, कुछ तू है, कुछ मैं है और कुछ हम है... #dilkidhadkan #rishi #rishichitransh #shayarchitransh