Find the Best ज़मीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutज़मींदोज़ meaning in hindi, ज़मींदोज़ का हिन्दी अर्थ, ज़मींदोज़ का अर्थ, ज़मींदोज़ meaning in english, ज़मींदार status,
Aarzoo smriti
ज़मीं देखी, आसमां देखा, यूँ समझो सारा जहाँ देखा। पर तुमसा यहाँ खूबसूरत ही क्या है। सुना है जन्नत बहुत खूबसूरत है, पर तुम्हारी आँखे देखने के बाद, जन्नत देखने की जरूरत ही क्या है। ©Aarzoo smriti #ज़मीं देखी.....
#ज़मीं देखी.....
read moreJuhi Grover
दिल की ज़मीं का प्यासा होना दर्शाता है उस सूखे को जो बारिश की गैरहाज़िरी में सूख कर पत्थर हो गई है और यही शुष्कता धीरे-धीरे हमें कर देती है अपनों की आँखों से ओझल, इतने अकेले हो जाते हैं हम कि अपनी ही आँखों से ओझल हो जाते हैं। #दिल #ज़मीं #बारिश #शुष्कता #पत्थर #आँखोंसेओझल #yqhindi #bestyqhindiquotes
#दिल #ज़मीं #बारिश #शुष्कता #पत्थर #आँखोंसेओझल #yqhindi #bestyqhindiquotes
read moreVivek Sharma
युवा सोच युवा जोश कुएँ में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है, तो भरकर बाहर आती है।। जीवन का भी यहीं गणित है, जो झुकता है वह प्राप्त करता है।। दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे, फ़र्क सिर्फ इतना रहेगा लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर! ..... दोस्तों #ज़मीं#पर#बनकर#आसमान#छूनेकी?
Kanupriya Rishimum
Shaheed Saifi
तू ढूंढ रहा था फलक पर बाग कोई गुलज़ार अपना तो अक़ीदा था वतन कि जमीं पर क्योंकि जिस ख़ाक़ पे दो दिल प्यार करें उस जमीं की ख़ाक़ भी जन्नत हुआ करती है #ज़मीं #Love #jannat #khaq #mohabbat #Nojotoshayari
Hamza Bilal
सहारनपुर भाग ३ नक्काशी और हौजरी के काम खास हैं मेरे, खुशी और गम के कई एहसास हैं मेरे, मैं अपने आप में भी कोई छोटा नहीं लेकिन, चंडीगढ़,देहरादून, दिल्ली सब पास हैं मेरे। क्या इतिहास है मेरा, पन्ने खोल के देखो, सहारण राजाओं की रण भूमि रहा हूं मैं, हिन्दू और मुस्लिम में मैंने फ़र्क नहीं किया, जी हां शेखुल हिन्द की भी ज़मीं रहा हूं मैं। आजादी की लड़ाई में मेरा हिस्सा पता होगा, वतन पर मिटने वालों का एक हुजूम दिया मैंने, कि गोगा पीर जाहरवीर भी आए यहां और, इसी सर ज़मीं पर दारुल उलूम दिया मैंने। #MeraShehar #शेर #shair #rekhta #कविता #hbsahil #hindiurdupoetry #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub
Anas Khan
ज़रा सा क़तरा कहीं आज गर उभरता है समन्दरों ही के लहजे में बात करता है ख़ुली छतों के दिये कब के बुझ गये होते कोई तो है जो हवाओं के पर कतरता है शराफ़तों की यहाँ कोई अहमियत ही नहीं किसी का कुछ न बिगाड़ो तो कौन डरता है ज़मीं की कैसी विक़ालत हो फिर नहीं चलती जब आसमां से कोई फ़ैसला उतरता है तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है #pehlibaar