Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सिखाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सिखाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमजहब नहीं सिखाता shayari, सिखाता है क्या, सिखाता है, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना कविता, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना lyrics,

  • 59 Followers
  • 354 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#HappyRoseDay #roseday एक #फूल सिखाता है हमेशा #खुशियां फैलाना एक फूल #सिखाता है हर #मौसम में #मुस्कुराना एक फूल सिखाता है किसी के #प्यार के लिए मर मिट जाना एक फूल सिखाता है अपनी #जिंदगी औरों के लिए जी जाना

read more

Sameera Raghuwanshi

Saurav Das

न जाने किस पल का आगाज होगा, 

ये हर पल मुझे डराता है! 

हो खुशी चाहे दर्द ही क्यों न हो,

मगर मोहब्बत सबक अच्छा सिखाता है!!

©Saurav Das #मोहब्बत 
#सबक 
#अच्छा 
#सिखाता 
#है
#changetheworld

🇲​🇷​ 🇻​🇮​🇷​🇦​🇹​

#जीवन_में_जो_सबक*
#खाली_पेट_खाली_जेब_और_बुरा_वक़्त
  #सिखाता है,*
#वो_कोई_स्कूल_या_यूनिवर्सिटी_नही_सिखाती। #university#shayari#college#love#motivation#

Jay Krishan Kumar

सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , 
मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । 
अल्हड़ बलखाती मद्धम पवन , 
छू जाती है नाजुकता इसकी अन्तर्मन । 
ये हर ओर पक्षियों का कलरव , 
गाय भेड़ बकरियों के गले की घंटियों की रूनझुन । 
सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , 
मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । 
सूख चुकी मगर अपनी उपस्थिति दर्ज करता , 
वह कुंआ आज भी हमें लुभाता है । 
वो मिट्टी की पगडंडियाँ आज भी मुस्काती हैं , 
हमें आगे बढ़ने की राह दिखाती है । 
सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , 
मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । 
शहरों की भागमभाग से परे , 
सुकूं का अहसास कराता है । 
कम संसाधनों में भी हंसकर जीना सिखाता है । 
यह सरल सा जीवन यहां , 
सरलता की पाठ हमें सिखाता है । 
सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , 
मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । 
स्वछंद विचरती तितलियाँ और भौरों की भन्नाहट , 
वायु की निर्मलता दिखलाती है । 
ये हरे पेड़ और सर्वत्र बिखरी बिखरी हरियाली , 
आंखों को बड़ा लुभाती है । 
सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , 
मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । 
हालांकि कुछ तो अवश्य बदले हैं हालात , 
बदल गए हैं थोड़े यहां के भी जज्बात । 
पर अब भी बहुत कुछ बांकी है , 
हाँ थोड़ा कम ही सही पर अब भी गांव हमारा बांकी , 
चबूतरो पर बरगद और पीपल की छाँव अब भी बांकी है । 
अब भी लोग होते हैं शरीक बिन बुलाए ही खुशी और गम में , 
एक - दूसरे के लिए ये मानवीय अहसास अभी बांकी है ।
सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , 
मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव ॥ #ManbhawanHaiBahutPyaraGaonApna

kamal

वक्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की, गुरु सिखाकर इम्तेहान लेता है और, वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !!

read more
वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की,
गुरु सिखाकर इम्तेहान लेता है और,
वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !! वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की,
गुरु सिखाकर इम्तेहान लेता है और,
वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !!

poetry_pot_

#father #Collab nojoto #Poetry

read more
जो हर मुसीबत मे लड़ना सिखाता है 
जो गिर कर भी चलना सिखाता है
जो हर तकलीफ मे सहारा बन जाता है 
जो ठंड मे चादर बन जाता है 
जो खुद भूखा रहकर रोटी का निवाला लाता है 
खुद भीग कर तुम्हारा छाता बन जाता है 
तुम्हारी हर खुशी मे तुम्हे सीने से लगाता है 
आने वाली हर तकलीफ को अपने सर पर उठाता है 
खुद तकलीफ सहकर जो दुनिया के ऐशो आराम लाता है 
वो पिता ही होता है जो खुद मर कर तुम्हे जीना सिखाता है #father #collab #nojoto #poetry

अgni

जीवन में
हर कोई हमें कुछ सिखाता है
कुछ जीवन से जुड़ी
तो कुछ जीवन से परे
बातें समझाता है
हर कोई कुछ सिखाता है #happyteachersday
#shikshakdivas
#nojoto
#nojotohindi
#nojoto
#nojotoquote

Sushika Musafir

#guru 💔Chiwu💔 Ashirwad #Arush99 Deepak Chorishiya R. K. Sarowa Aman Singh Shayar

read more
जिन्दगी का फल्सफ़ा बस एक चीज पर टिका है,
जिसने सीखा वो जीता वर्ना हारना लिखा है,

हारा हुवा इन्सान भी बहुत कुछ सिखाता है,
सिर्फ़ ज्ञानी नही अज्ञानी भी गुरू कहलाता है 

हर एक शक्स  गुरु है जो हमे कुछ ना कुछ सिखाता है,
गुरु लिबास से नही लिहाज से पहचाना जाता है।

#$hivi #guru  



💔Chiwu💔  Ashirwad  #Arush99 Deepak Chorishiya R. K. Sarowa Aman Singh Shayar

Yogesh BASWAL

read more
👉👉👉~~~जो 🏝️ #शहर में रहने🚆आता है वो☑️ #उसके बारे में🤹 #सीखता है जो 👑राज करने #आता है वो 🏖️#शहर को 🚶🏾‍♂️अपने बारे में #सिखाता है
 Yogesh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile