Find the Best साहित्य_सागर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Pratibha Tiwari
स्वर-महफिल आयोजन-८१ दिन -गुरुवार दिनांक-०४-०७-२०२४ प्रतिभा तिवारी लखनऊ #साहित्य_सागर
read morePratibha Tiwari
पहले प्यार का पहला ख़त स्वर महफिल आयोजन-८० दिन -गुरुवार दिनांक -१३-०६-२०२४ प्रतिभा तिवारी लखनऊ #साहित्य_सागर
read moreSneha Agarwal 'Geet'
आँखों ही आँखों में इश्क लड़ाने आते हैं। वो मुहब्बत हमसे बेइंतेहा जताने आते हैं। सुर - ताल से तो कोई राब्ता नहीं है उनका, फिर भी हमें रिझाने को गुनगुनाने आते हैं। यूं तो हम उन्हें हर लिबास में अच्छे लगते हैं, फिर भी दुल्हन - सा वो हमें सजाने आते हैं। बेरूखी भी कमाल की है हमारे महबूब की, न मिलने के भी उन्हें हजारों बहाने आते हैं। हर "गीत" ग़ज़ल में लिखकर के नाम उनका, हम अपने रूठे हुए महबूब को मनाने आते हैं। ©Sneha Agarwal 'Geet' #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
Sneha Agarwal 'Geet'
ये हसीन नजारे तुझे बुलाते हैं, मधुर सा कोई गीत सुनाते हैं, आ अब लौट भी आ सजना, हाल - ए - दिल तुझे बताते हैं। ©Sneha Agarwal 'Geet' #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
poetdiary.in
Funda of Life Life #Zindagi #राहतइंदौरी #साहित्य_सागर #पोएट्री #hindishyaris myquates✍️ #lekhak #kavitakosh #lovequotesandsayings @manojmuntashir @manoj_muntashir_fans @lekhak.in @kumarvikrantjha.87 Poonam Awasthi Rohit Faiyaz Aluminium Composite Panel Kapil Nayyar Surya
read moreLalit Saxena
कितनी ही पीड़ाएँ हैं जिनके लिए कोई ध्वनि नहीं ऐसी भी होती है स्थिरता जो हूबहू किसी दृश्य में बँधती नहीं ओस से निकलती है सुबह मन को गीला करने की ज़िम्मेदारी उस पर है शाम झाँकती है बारिश से बचे-खुचे को भिगो जाती है धूप धीरे-धीरे जमा होती है और अंतस झुलसाती है माथा चूमना किसी की आत्मा चूमने जैसा है ,,, कौन देख पाता है आत्मा के गालों को सुर्ख़ होते ....! जिस तरह वृहद आकाश की लक्षणा चूमती है समुद्र की नमक से पोषित नाभि को। तुम इसी तरह से मेरे माथे को चूमना प्रिये इसी तरह से सोख लेना मेरे रक्त पुष्पों को। मुझ पर यक़ीन करो एक पाप क्षम्य होगा तुम्हारी बोधिसत्व पशुता को। ©Lalit Saxena #brokenbond #Nojoto #हिंदी_कविता #विचार_प्रवाह #साहित्य_सागर
#brokenbond #हिंदी_कविता #विचार_प्रवाह #साहित्य_सागर
read moreSneha Agarwal 'Geet'
आये हैं दिन, लौटकर बहार के। बीत गये अब दिन इतंजार के। न यूँ मुझसे मुँह मोड़ कर जा, भूल भी जा वो दिन तकरार के। तुमसे वास्ता मेरा हर जन्म का, तुमसे ही सपने सुहाने संसार के। बात-बात पे यूँ न रूठा करो तुम, कहीं बीत न जाये दिन प्यार के। याद कर के वही 'गीत' पुराने मेरे, रह ना पाओगे, बिन इकरार के। ©Sneha Agarwal 'Geet' #Youme #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
Kala bhardwaj
#इस_बरसात_में...... #कला_भारद्वाज #साहित्य_सागर #हिंदी #Hindi #hindi_poetry #yourquote #insta
read moreKala bhardwaj
रोज तेरा नाम लिखती हूं इन लहरों पर, मगर ये लहरें आ कर मिटा जाती है नाम तेरा। फिर भी महसूस करती हूं तुम्हें पास अपने, ये लहरें आते जाते दे जाती है पैगाम तेरा। अपने साथ तेरा अक्स भी देखती हूं इनमें, मगर दिल चाहता है अब दीदार सरेआम तेरा। ©Kala bhardwaj इन लहरों पर...... #कला_भारद्वाज #yourquote #insta #hindi #hindi_poetry #साहित्य_सागर
इन लहरों पर...... #कला_भारद्वाज #yourquote #insta #Hindi #hindi_poetry #साहित्य_सागर
read more