Find the Best कराना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकराना meaning in english, कराना होके हम जी, कराना होके हम जिए, कराना बाबा, कराना समाचार,
मलंग
सरकारी शिक्षक सोचते हैं सब, शिक्षक तो पढ़ाता होगा स्कूल जाकर सिर्फ ABCD कराता होगा। जिस दिन तुम उसका हाल जान जाओगे शिक्षा की बदहाली का राज जान जाओगे कभी दाल सब्जी, कभी चावल है उठाता कभी एम डी एम का ,है हिसाब लगाता कम हो गए डाकिये, पर इनकी डाक कम ना हुई घर घर जाकर भी , इनकी नाक कम ना हुई चुनाव आते ही , ये मतदान अधिकारी बन जाते हैं जब प्रिंसिपल ना हो तो , ये प्रभारी बन जाते हैं हरफनमौला किरदार है इनका, पर घमंड बिल्कुल नहीं ज्ञान के सागर हो जायें , पर पाखण्ड बिल्कुल नहीं। नित नित नए प्रयोग, इन पर ही किये जाते हैं नवाचार के बहाने रोज नए टिप्स दिये जाते हैं प्रयोगशाला नहीं उपकरण नहीं फिर भी प्रयोग कराना है अनुदान मद प्राप्ति से पहले ही, उसका उपभोग कराना है कभी बाबू कभी क्लर्क कभी चपरासी बन जाते हैं अपने विभाग के लिए तो ये जगदासी बन जाते हैं एम डी एम की थाली गिनकर भी, कभी ये बताते हैं एम डी एम की गैस भरने की, लाइन भी ये लगाते हैं ऑडिट के समय हर चीज का, हिसाब भी देना पड़ता है विद्यालय बिल्डिंग का तो इन्हें, टेंडर भी देना पड़ता है पढ़ लिखकर ठेकेदारी की, कला तो इनमें आई नहीं इंजीनियरिंग की डिग्री भी, इन्होंने कभी पाई नहीं पर शिक्षक बन अब हर चीज में, दिमाग लगाना पड़ता है शिक्षण को ताक पर रखकर अब,हर कार्य कराना पड़ता है फिर भी नजरों में सबके ये सिर्फ, हराम की ही खाते हैं औरों के लिए तो ये स्कूल में सिर्फ, आराम फरमाते हैं बच्चा लायक नहीं फिर भी पास करना है रेड एंट्री से इन्हें हर दम हर समय डरना है स्कूल ना आये बच्चा तो ,दोष इन पर ही मढ़ना है घर जाकर हर बच्चे के, फिर पैर इन्हें ही पड़ना है नित नए नए तुगलकी फरमान इन्हें ही सुनाये जाते हैं परीक्षा परिणाम बेहतर ना हो तो आरोप भी लगाये जाते हैं अभी दुर्गम के शिक्षक का तो,हाल तुम ना पूछो कैसे जिंदा है वो वहाँ, ये राज तुम ना पूछो अपने को दूसरी दुनिया का कभी वो पाता है जान हथेली पर रखकर भी वो स्कूल जाता है ऊपर से सरकार ने इस कदर रहम किये दुर्गम विद्यालय होकर भी सुगम कर दिए अब भले ना सब्जी मिले ना मिले यहाँ चावल ना नहाने को पानी मिले ना पोछने को टॉवल फिर भी सुगम की नौकरी ये कर रहे हैं दुर्गम जैसे सुगम में , ये मर रहे हैं फिर भी किंचित गम ना करते बाधा देख कभी ना डरते मिशन कोशिश तो अब आई है ये खुद कितने मिशन हैं करते अब शिक्षकों पर प्रयोग तुम बंद करो उलझाकर इनकी बुद्धि ना कुंद करो राष्ट्र निर्माता को राष्ट्र निर्माण करने दो बख्श दो इन्हें देश कल्याण करने दो शिक्षक को शिक्षण के काम में ही लगाओ इस डूबती व्यवस्था को कोई तो बचाओ वरना वो दिन दूर नहीं जब सरकारी स्कूल सब खाली होंगे ना रंग बिरंगे फूल कोई ना चौकीदार ना माली होंगे गरीब का जो भला करना है तो सरकारी स्कूल बचाना होगा गुरूओं को स्कूलों में सिर्फ पढ़ाना होगा यकीं मानो उस दिन इक नई भोर होगी शिक्षा और खुशहाली फिर चहुँ ओर होगी। रचयिता- -बलवन्त रौतेला रुद्रपुर
Kunal Raghuwanshi (रांझणा 💔)
एक गजल लिखी है जो बस तुम्हे सुनाना चाहता हूँ। कि तुम्हारी आँखों से तुम्हे में रूबरू कराना चाहता हूँ।। में नही कहूंगा कभी जिक्र किसी से तुम्हारा खुद से हूँ ज्यादा चाहता तुम्हे , कि मेरा कोई इरादा नही है,इधर उधर तुमको होटलों में ले जाने का में बस अपनी माँ से तुम्हे मिलाना चाहता हूँ। एक गजल लिखी है बस तुम्हे सुनना चाहता हूँ । तुम्हारे आँखों से में तुम्हे रूबरू कराना चाहता हूँ।। कि में तुम्हे चाँद कहूंगा तो ये तोहिन है हुस्न की, एक परी आती है ख्यावों में उसे तुमसे मिलाना चाहता हूँ। कि अब सोने की अगुंठी तो दे नही सकता तुम्हे में, एक पायल है वो तुम्हे खुद पहनाना चाहता हूँ । कि एक गजल लिखी है, जो बस तुम्हे सुनाना चाहता हूँ। तुम्हारी आँखों से तुम्हे में रूबरू कराना चाहता हूँ । #रांझणा💔
Rahul Singh
मैंने बंद कर दिया है मेरे घर और दिल का दरवाज़ा तुम वापस आना मत । मैंने महफूज़ रख लिया है अपने एहसासों को तुम कोई फरियाद लेकर मेरे इन एहसासों को वापस मचलाना मत । हां खुस रहने लगा हूं तेरे बगैर अब ,मुझे किसी और की बाहों में देख तुम आंसू बहाना मत । बहोत जला हूं तेरे इश्क़ की आग में ,तुम वापस दरिया बनके मेरे जख्मों पर मरहम लगाना मत । मैंने बहोत चोट खाई है तुझसे दिल लगाकर,तुम वापस मुझसे दिल लगाना मत । मैंने ख़तम कर लिये है मेरे सारे आंसू तेरी याद में बहाकर, अब इन सुख चुकी पलकों पर अश्को की बरसात कराना मत। अब तो बस डर सा लगने लगा है ये प्यार मोहब्बत इश्क़ जैसे बेकार की बातो से, वापस तुम इस डर को खत्म कराना मत । अब तो नफरत है तुझसे और इस ज़िन्दगी से तुम वापस आकर इस नफरत को मोहब्बत में बदलना मत । जैसे तेरी ये नशीली आंखे मुझे बिन पीये बेहकाती थी ,और यूं किसी और को अपना दीवाना बनाना मत । अब तो नफरतों का दौर जारी है तुझसे,वापस इस दिल को प्यार का एहसास कराना मत । अब मै भूल चुका हूं तुझे तुम बस वापस आना मत । "tum wapas aana mat"
"tum wapas aana mat"
read moreWRITER AKSHITA JANGID
वो एक ख्वाब दिखाना चाहता है कुछ अनकही बातें मुझे बताना चाहता है कल्पनाओ में डुबाकर , मुझे एक सफ़र तक ले जाना चाहता है | अपने वजूद का एक अहसास कराना चाहता है अपने बीते लम्हे को महसूस कराना चाहता है और खुद को अब एक गजल बनाकर मुझे, कविता बनाना चाहता है | अपने नाम मे मेरा भी एक नाम जोड़ना चाहता है अपने साथ मेरी भी एक पहचान कराना चाहता है गुम हो गया है, खुद से शायद इसलिये मुझमे अपनी तलाश करना चाहता है | मुझे अब वो सब कुछ मानना चाहता है बन्दिशे सारी तोड़ कर मुझे अपनाना चाहता है मुझे इस दुनिया से कही दूर ले जाना चाहता है अब वो खुद में मुझे मिलाना चाहता है | By:-Akshita jangid (poetess) ख्वाब (based on imagination, not reality) #nojoto#tst #nojotohindi #khwaab#poetry #love#imagine
WRITER AKSHITA JANGID
धडकने दिल की छुकर, अभी अहसास कराना बाकी है कुछ लम्हो में जीकर, अभी ख्वाब सजाना बाकी है शामो को ढल जाने पर, रातो को गुजारना बाकी है सब कुछ जानते हुए भी क्यु मुलाकात अभी बाकी है..!!! तेरी मेरी मुलाकात का, अभी जिक्र कराना बाकी है इस शुरूआती कहानी का, अभी अंत कराना बाकी है अपने हर लम्हे का अहसास, अभी तुझे कराना बाकी है सब कुछ जानते हुए भी क्यु मुलाकात अभी बाकी है...!!! अपनी एक अलग पहचान, खुद कराना बाकी है याद करके उसकी बाते लिखना उन्हे अभी बाकी है तेरी ही कुछ बातो से होना मशहुर मुझे अभी बाकी है सब कुछ जानते हुए भी क्यु मुलाकात अभी बाकी है...!!! By :-Akshita jangid (poetess) मुलाकात अभी बाकी है ....(part 2)
मुलाकात अभी बाकी है ....(part 2)
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited