Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best communalharmony Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best communalharmony Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutaccoding to mahatma gandhi the main pillar of communal harmony, poem on communal harmony in hindi, slogan on communal harmony in hindi, quotes on communal riots, quotes on communal harmony,

  • 6 Followers
  • 12 Stories

Srinivas

Communal Violence Be aware of Fake news and rumours. Share truth, not lies; for honesty brings peace, while falsehoods sow chaos. Before sharing any news or information with others, It is necessary to check its authenticity.

read more

यशवंत कुमार

#Udaypur #communism #communalharmony उदयपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की जो नृशंस हत्या की गई है वो काफी निंदनीय और विचारणीय है । आख़िर कहाँ जा रहा है हमारा गंगा जमुनी तहज़ीब वाला देश । सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेता मन ही मन खुश हो रहे होंगे । उनकी सत्ता की जड़ें मजबूत हो रही हैं। हम मानसिक रूप से गुलाम हो गए हैं । वो हमसे जो करवाना चाह रहे हैं हम वो कर रहे हैं । याद रखिए - अतीत को दोहराने की कोशिश कीजिएगा तो अतीत दोहराया जाएगा ही । और कहाँ का अतीत रक्तरंजित नह

read more
आग लगाने से पहले परिणाम की भी सोच लेनी चाहिए ।
किसी खास धर्म में जन्म लेकर महान नहीं हो गए हो ।
और न  तुम्हारी अपनी औकात है जन्म लेने की ।
और करो शक्ति प्रदर्शन ।
नेता तो अपना काम बना कर चले जाएंगे ।
मारे तुम जाओगे ।
धर्मांध मत बनो ।
इंसान बनो l
उदयपुर ( राजस्थान ) में कन्हैया लाल की हत्या नहीं हुई है ।
नफ़रती ताकतों की जीत हुई है ।
वो जो चाहते थे अब वो हो रहा है।
हम भारत के लोग मानसिक गुलामी की ओर अग्रसर हैं। #Udaypur #communism #communalharmony 
उदयपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की जो नृशंस हत्या की गई है वो काफी निंदनीय और विचारणीय है ।
आख़िर कहाँ जा रहा है हमारा गंगा जमुनी तहज़ीब वाला देश ।
सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेता मन ही मन खुश हो रहे होंगे । उनकी सत्ता की जड़ें मजबूत हो रही हैं। हम मानसिक रूप से गुलाम हो गए हैं । वो हमसे जो करवाना चाह रहे हैं हम वो कर रहे हैं । 
याद रखिए - अतीत को दोहराने की कोशिश कीजिएगा तो अतीत दोहराया  जाएगा ही । और कहाँ का अतीत  रक्तरंजित नह

यशवंत कुमार

बुलडोजर

पीली वर्दी इसकी भाती ; साथ चले जब खाकी ।
अब नहीं जरूरी बंदूक गोली; नहीं जरूरी लाठी ।
बस हाथ बढ़ाकर कर देता है ; सपनों को मलबा !
छा गया है योगी बाबा के   बुलडोजर का जलवा ।
आओ अब पत्थर चलाओ ; और फैलाओ  दंगा ।
मानवता को शर्मसार करो ; और खुद को  नंगा ।
पी लो अब खून भी थोड़ा ; बहुत भकोसे हलवा ।
छा गया है शिव मामा के  बुलडोजर का जलवा ।
आग इतनी भड़क गई है ; क्या हो 'पानी' चिल्लाये ?
है जिसे जरूरत राख की ; दमकल क्यूँ  मँगवाये ?
इसी राख की ढ़ेर पर तो; प्रस्तावित है शीश महलवा ।
अजी ! छा गया है देखो मामू के बुलडोजर का जलवा ।
विश्वगुरु बना कर ही छोड़ेगा; अंदेशा तो लगता है ।
घुमा देता है मुंह जिधर ; उधर ही भाग्य जगता है !
खिलता इसकी महिमा से देखो; पानी बिन कमलवा ।
छा गया है चहुंओर मामा के   बुलडोजर का जलवा । #satire #dirtypolitics #communalharmony

यशवंत कुमार

तुम भी न, हद करती हो।

जालिम ज़माने का हाल पूछती हो!
मरे हुए खुदा से सवाल पूछती हो!
अरे, खुदा का घर भी बना रहा है इंसान यहां,
लगायी है किसने ये आग, किसकी मजाल पूछती हो? #communalharmony #communalism

यशवंत कुमार

सर पे मत चढ़ाओ

छोटी-सी यह जिंदगी है, मस्ती से काटो और जाओ।
दुःख बहुत हैं पहले ही, लड़कर उन्हें और न बढ़ाओ।।
अरे,मरेंगे वो भी कि वो खुदा नहीं है, सच यही है एक;
मूर्खों की भाँति हल्ला करके, उनको सर पे मत चढ़ाओ। #selfishleaders #communalharmony #humanity

यशवंत कुमार

#dilkibaat #dilkikalamse #hindustan #communalharmony #dirtypolitics #leadersofindia #democracy कौन सुनेगा अकड़ में? बिखरा है हिंदुस्तान वहाँ, बँटे हैं भगवान जहाँ, एकता,सद्भाव की बातें, आती अब किसे रास यहाँ? लोकतंत्र हमारे देश का ; आज है जाति, धर्म का दास बना। सादे लिबास की आस्तीनों में है, नफ़रत का खंजर खून सना। सोने, चाँदी हो गए महँगे, और सस्ती हो गई जान यहाँ,

read more
कौन सुनेगा अकड़ में?

बिखरा  है  हिंदुस्तान  वहाँ,   बँटे  हैं  भगवान जहाँ,
एकता,सद्भाव की बातें, आती अब किसे रास यहाँ?
               लोकतंत्र  हमारे देश का ; आज  है जाति, धर्म  का दास बना।
               सादे लिबास की आस्तीनों में है, नफ़रत का खंजर खून सना।
सोने, चाँदी  हो  गए महँगे,  और  सस्ती  हो  गई  जान  यहाँ,
मरघट जाने को आतुर दिखता है, सड़कों पर हिंदुस्तान यहाँ।
               लोकतंत्र  को  राजतंत्र,  बनाने का  चल रहा है खेल,
               फतवे पर फतवे होते हैं, नहीं होती है किसी को जेल,!
इंसानों की मति  मारी गई है;  मंदिर, मस्जिद  के  चक्कर में ,
कोरोना ने बता दी है सच्चाई, पर कब कौन सुनेगा अकड़ में?
               कितने आए कितने चले गए, और आगे भी आना-जाना है,
               जब दिखता नहीं खुली आँखों से, व्यर्थ अलख जगाना है।
अभी भी समय है गर चेते हम, भविष्य भी सुधर भी जाएगा,
और जो ज्यादा अकल दिखाई, सब चला  अधर में जाएगा।
               सियासतदान करें सियासत, उनकी नब्ज़ टटोलें हम,
               उनकी कथनी और करनी में, मिलकर अंतर तोलें हम।
एक कुर्सी और थोड़ी-सी शान ,और उनका क्या जाएगा?
समझ सके न हम जो खेल, कहीं इंसान नजर ना आएगा।
               छोटी- सी हमारी जिंदगी है, लड़-मरकर हासिल होगा क्या?
               अपनी खुद की खैर नहीं है, तू पुश्तों का करने चला भला,!! #dilkibaat #dilkikalamse #hindustan #communalharmony #dirtypolitics #leadersofindia #democracy 
कौन सुनेगा अकड़ में?

बिखरा  है  हिंदुस्तान  वहाँ,   बँटे  हैं  भगवान जहाँ,
एकता,सद्भाव की बातें, आती अब किसे रास यहाँ?
               लोकतंत्र  हमारे देश का ; आज  है जाति, धर्म  का दास बना।
               सादे लिबास की आस्तीनों में है, नफ़रत का खंजर खून सना।
सोने, चाँदी  हो  गए महँगे,  और  सस्ती  हो  गई  जान  यहाँ,

यशवंत कुमार

अगर आप लिखी हुई बातों पर यक़ीन करते हैं, तो मेरी भी बातों पर यक़ीन आपको करना ही होगा.

मैं कई बार उन रूहों से बातें करता हूँ जो पहले इंसानी जिस्म में रहतीं थीं । जिस इंसान के दिमाग़ में जाति और धर्म के नफ़रती कीड़े भरे पड़े थे, वो सारे दोज़ख में उन कुत्तों का सड़ा गोश्त खाते हैं जिन्होंने इंसानों को नफ़रत का पाठ पढ़ाया था।
बमुश्किल कुछ रूहें जन्नत में हैं जिन्होंने धरती पर इंसानों को इंसानियत का सबक सिखाया था और सबकी खुशियों की ख़ातिर अपनी पूरी जिंदगी खपा दी थी।
और हाँ, जन्नत में कोई मंदिर, मस्जिद,गुरुद्वारा, गिरिजाघर, अगियारी सिनेगांग वगैरह नहीं है।
वहाँ केवल 'प्रेम' है,  केवल 'प्रेम.'
अगर किसी को मेरी बातों पर यक़ीन नहीं है तो मैं कर भी क्या सकता हूँ!? #hatereligion #communalharmony #spreadlove #liveinpeace #lovehumanity

यशवंत कुमार

खुदा

तुम्हारे कहने से वो खुदा नहीं है।
तुम्हारे रहने से वो खुदा नहीं है।
जिसके नाम पर लड़ रहे हो आपस में,
जान लो, तुम्हारे लड़ने से भी वो खुदा नहीं है।। #communalharmony #huminity

यशवंत कुमार

#communalharmony #Change #lifelessons #Reality #Pollution #world क्रांति हो! आया है फिर नया साल, पुराने पर सारे सवाल! सब भूल जश्न में डूबे हैं; है नहीं किसी को तनिक मलाल?

read more
क्रांति हो! 

Read in caption... #communalharmony #change #lifelessons #reality #pollution #world 

क्रांति हो! 

आया है फिर नया साल, 
पुराने पर सारे सवाल!
सब भूल जश्न में डूबे हैं;
है नहीं किसी को तनिक मलाल?

KARAN GUPTA

हिन्दू मुसलमान का भेदभाव छोड़
बचाकर रखना इस दुनिया की थोड़ी सी शांति को,
बुद्धिमान वरिष्ठजन,
आपके बाद यही शांति रखेगी ख़्याल मेरा,
नहीं तो आपके किये का अंजाम,
और रह जाऊँगा मैं भुगतने को।
 #yqbaba
#yqdidi
#बचाकररखना
#hindu
#muslim
#communalharmony
#वसुधैवकुटुम्बकम
#peace
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile