Find the Best MANVENDRA Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutfalling in love with a leo man, i love my man quotes and sayings, 10 signs of true love from a man, i know in my heart that man is good quote, when a man loves a woman quotes and sayings,
मानवेन्द्र सिंह
जरा सी हवा चली,उसकी याद आ गयी जैसे जून की दोपहर में बरसात आ गयी ©मानवेन्द्र #MANVENDRA #RaysOfHope
मानवेन्द्र सिंह
शब्दो को उलझा कर,बातो को मोड़ देती है खुद हँसकर जाती है,मुझे रोता छोड़ देती है ©मानवेन्द्र #MANVENDRA #alonesoul
मानवेन्द्र सिंह
जिस प्रकार बीज को वृक्ष बनाने के लिए मिट्टी,पानी एवम खाद की जरूरत होती है,उसी प्रकार ज्ञानवर्धन के लिए चर्चा,परिचर्चा एवम संवाद की जरूरत होती है।। ©मानवेन्द्र #manvendra #reading
मानवेन्द्र सिंह
कान्हा तेरे बिन मेरे सारे काम आधे है दिल मे मेरे तू बसे,होठों पर राधे राधे है।। ©मानवेन्द्र सिंह #MANVENDRA #Janamashtmi2020
मानवेन्द्र सिंह
बीते जमाने में क्या मोह्हबत थी दिन बन जाता था उसका एक नजर दिख जाना हाय वो उसका खिड़की पर आना हल्के से मुस्कुरा कर नजरें झुकाना इशारों इशारों हर बात बताना लब न खुलते फिर भी सब कह जाना आंखों से उसका गुस्सा दिखाना कान पकड़ू, फिर उसका मुस्कुराना बीते जमाने में क्या मोह्हबत थी दिन बन जाता था उसका एक नजर दिख जाना किसी को ग़र गुजरता देख लू गली में साईकल की चेन उतारकर उसे फिर से चढ़ाना जाने पहचाने हुए,तो नमस्ते कहकर दोस्त के साथ वहां से थोड़ा आगे बढ़ जाना सबका एक ऐसा दोस्त हुआ करता था गलती होने पर भी, उसका सबसे भीड़ जाना बीते जमाने में क्या मोह्हबत थी दिन बन जाता था उसका एक नजर दिख जाना आज वाट्सअप और फेसबुक पर इजहार होता है बीत गया वो चिट्टी वो लव लेटर का जमाना फोन नही थे तब,मुलाकातें ऐसी ही होती थी दूर से ही देख देख कर आंखों से बाते होती थी ©मानवेन्द्र सिंह #nostalgia #manvendra #nojoto #olddays #oldmemories #love
#Nostalgia #MANVENDRA nojoto #OldDays #oldmemories #Love
read moreमानवेन्द्र सिंह
लाल जोड़े में....संवर कर जब वो मेरे.......घर आया तारे रह गए....आसमान में और चाँद जमीन पर आया ©मानवेन्द्र सिंह #nojoto #pyar #love #beutiful #manvendra #Moon
nojoto #Pyar #Love #beutiful #MANVENDRA #Moon
read moreमानवेन्द्र सिंह
मन करता है सवाल अच्छे और बुरे का मन करता है सवाल अपने और पराए का मन है क्या ये मेरा अपना है या किसी और का मैं क्यों नही सुनता मन की कभी मेरा लगता है कभी लगता किसी और का है है क्या ये मन,जिस पर जोर नहीं नही नही मन में बुद्धि नही है वो फिर भी कैसे सोचता है सारे सवाल के जवाब में अपना फायदा दिमाग की तरह क्यों नही देखता क्या है मन,क्यों है दिमाग है तो सिर्फ उससे ही क्यों नही सोचते जानते है क्यों क्यों की मन में द्वेष नही मन में ईर्ष्या नही मन अपना फायदा नही देखता मन में न्यायिक व्यस्था है जो सच और झूठ से अवगत करता है इसलिए कहते है मन से सोचने वाले कभी गलत नही होते।। ©मानवेंद्र सिंह #Nojoto #Man #Heart #MANVENDRA #Love #Art
#Man #Heart #MANVENDRA #Love #Art
read more