Find the Best aansoon Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutaansu bhari love shayari, aansu shayari in hindi for girlfriend, sad shayari dard bhari shayari aansoo in hindi, aansoo dard bhari bewafa sad bewafayi shayari in urdu, aansoo dard bhari bewafa sad bewafa shayari in urdu,
Abhishek Latta
कल की ज़िन्दगी के लिए आज तो जीना होगा ही,कल की खुशियों के लिए कुछ आँसू तो आज भी माँगेगा ही... Pc-Pinterest #kal #khushiyan #zindagi #aansoon
Pc-Pinterest #Kal #khushiyan #Zindagi #aansoon
read moreमाही|Maahi
'आंसू' /'Aansoo' 📝📝 आंसू क्या है? इसे बोझ कहना उचित होगा? क्योंकि कुछ बूँदे गिरते ही दिल हल्का हो जाता है, या इसे एक माध्यम कहें दिल की कसक को जताने वाला ना किसी को सही गलत बताने वाला बिना अल्फाज के ही बहुत कुछ कह जाने वाला यही तो है आंसू। दो ही बूंद हैं मगर उनकी गहराई बहुत है, आंखें वही हुआ करती हैं जिनसे बेज़बान आंसू नजर में आते हैं, कभी हंसते हुए तो कभी ना हंसते हुए,,, कोई आस बची टूट जाए बीच सफर में हमसफर छूट जाए मगर सभी छुपाते हैं आंसू कि कोई भी ना उनका सबूत पाए... कभी - कभी तो ये बेवजह आ जाते हैं नासमझी बात को समझा जाते हैं... असर बाकी होता है अक्सर और वो किसी का कहां जाता है? बात-बात आंसू आ जाया करते थे बचपन में कभी-कभी आंसू आते थे लड़कपन में जैसे सूख से गये हैं आंसू या भूल गए हैं आंसू जो आते नहीं अक्सर आंखियों के आँगन में यहाँ तो आंसू बेबात ही बहा करते हैं अफवाह फैली है कि आंसू जज्बात बयां किया करते हैं कोई जानता नहीं कोई मानता भी नहीं आंसू गम का या खुशी का ये तो हम अपने से कहा करते हैं... ©Kumar Mohit - Maahi #Aansoon! #sunkissed © माही|Maahi . #ShayarMaahi
#aansoon! #sunkissed © माही|Maahi . #ShayarMaahi
read moreMisha Anand
वफ़ा की बात करत-करते, न जाने कब वो बेवफा हुए खूबसूरत राह बना करते थे, जो आज पैरों की छाल बन गए हवा थे कलक, जो छूकर गुजरते थे सुकून थी उन हवाओं में जो अक्सर मुझे छेड़ा करते थे हालांकि हवाएं तो आज भी वफादारी निभा रही है क्योंकि एक यही तो है,जो इन आंसुओं की क़ीमत बखुब समझा पा रही है और इन्हें आंखों में हीं सूखा रही हैं #aansoon
Bhavya Goel
#nights #eyes #aankhen #tears #hidden #smile #alone #lost #dil #insan #fake #reality #virtualworld #dhoka #aansoon #raat #morning #fakesmile #dard #problems #god #nothing
Ankit Patel (AP)
Neendein mujhse naaraz si ho gayi, Khushiyan bhi mere khilaf si ho gayi hai, Mushtaak jo ki itni maine khud ko hasane ki, Muskurahat bhi meri mujhse roothi si koi jaan ho gayi hai, Palkon main aasuoon ne jagah bana li hai khud ke liye, Ab inmein neend kaha reh gayi hai..! #aansoon #palkoon #mein #khilaf #khushiyan
#aansoon #palkoon #mein #Khilaf #khushiyan
read moreUbaida khatoon Siddiqui
#Aansoon #Ahsaas #Ubaidakhatoon #Nojoto #عبیدہ خاتون
#aansoon #ahsaas #Ubaidakhatoon #عبیدہ خاتون
read moreArc Kay
बताने बोहोत से किस्से, बोहोत सी बात बैठे हैं, लिपट कर किनारों पर, आंखों के साथ बैठे हैं, गुज़र गए हैं कई बरस, कई सदियां बिन तुम्हारे, आ जाओ अब ये आंसू, छलकने को तैयार बैठे हैं।। याद आती है इन्हें हर पल, तुम्हारे आने की वो दस्तक, दिलफेंक शोखियां तुम्हारी, और कभी मासूम सी वो हरकत। कभी खुशी से निकल पड़ते थे जो, आज गमों से बिखरने को तैयार बैठे हैं। आ जाओ अब ये आंसू, छलकने को तैयार बैठे हैं।। गलतियां दिल ने वो की थी, जो ये तुम पर आया था, खता उसने की और हिस्सा सज़ा का, मैने पाया था। राज़ इन नाइंसाफियों के, पूछने को कब से तैयार बैठे हैं, हार गए हैं अब ये आंसू, और छलकने को तैयार बैठे हैं।। #shaayavita #aansoon #aansun #nojoto
#Shaayavita #aansoon #aansun nojoto
read moreArc Kay
बंद जु़बाँ के दायरे मे कुछ एसा करना सीख गए, आँखों से कहते कहते आँखों को पढ़ना सीख गए। नज़रों कि शरारतों को पलकों से ढकना सीख गए, आँखों से कहते कहते, आँखों को पढ़ना सीख गए। बिना अल्फाजों के जज़्बातों को बिखराना भी हम सीख गए, सुनसान निगाहों मे उन्की बह जाना भी हम सीख गए। कैसे बहते अश्क, सुकूं दे जाते हैं रुह के भारीपन को भी, कि हम सिसकते सिसकते कुछ ऐसे अंदाज़-ए-बयां सीख गए, आँखों से कहते कहते, आँखों को पढ़ना सीख गए। तुझे बुरा कहूँ, बद्दुआएंँ दूँ मेरे अश्कों को बहाने के लिए, शायद रोना भी ज़रूरी है बीते लम्हों को भूल जाने के लिए। पर आँसुओं की ना रुकती बारिश में, कुछ इस तरह से हम भीग गए, दर्द को धोखा देने का लाजवाब सलीका पल गुज़रते ही हम सीख गए, और इस तरह आँखों से कहते कहते आँखों को पड़ना सीख गए।। #shaayavita #dard #aansoon #nojoto
#Shaayavita #Dard #aansoon nojoto
read more