Find the Best तंज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutतंज कसना का अर्थ, तंज का अर्थ, तंज का पर्यायवाची, तंज कसना meaning in english, तंज meaning in english,
Vinod Mishra
poonam atrey
दिल ज़ार ज़ार रो दिया , उनकी तंज भरी बातों से, अश्क़ आँखों पेे ढलक आये,एकतरफा मुलाकातों से, वाक़िफ़ नही था ये दिल मेरा , इश्क़-ए-अंज़ाम से, अब लगने लगे फ़रेब से , वो जो वादे तमाम थे ।। ©poonam atrey #तंज #इश्क_का_अंजाम
Akash Mohan
करता हूं पाखंड दिखाऊंगा क्यूं नहीं? हूं अमीरों की कठपुतली अमीरों को और अमीर बनाऊं क्यूं नहीं? डिग्री नहीं दिखाऊंगा, पढ़ाई बहुत की है दुनियां को बताऊं क्यूं नहीं? मीडिया मेरे तलबे चाटती है, पैसा दिया है चाटने का, तलबे चटबाऊं क्यूं नहीं? हूं तो पेशे से चौकीदार, चोरी करबाऊं क्यों नहीं? हैं शरीफ़ सब मेरे साथी, किसानों के ऊपर गाड़ियां चलबाऊं क्यूं नहीं? महंगाई तो बहन है मेरी, फिर भी झूठा विकास दिखाऊं क्यूं नहीं? प्यार तो बहुत है ममता से अब रसगुल्ले को डोकला खिलाऊं क्यूं नहीं? जनता है बहुत भोली जनता को हुतिया बनाऊं क्यूं नहीं? हूं अमीरों की कठपुतली अमीरों को और अमीर बनाऊं क्यूं नहीं? ©Akash Mohan #politics #political #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #yqdada #yqdiary #yq #neta #तंज
B Pawar
नीम की छाव में खटिये पर लेटा किरकिरी बनता , घरवालों के आँखों की मेरे घर का बूढ़ा ॥ शरीर में बाकी हड्डी पसली रखता अपने साथ एक कुबड़ी लकड़ी के सहारे चलता मेरे घर का बूढ़ा ॥ होती उसकी दाल है पतली मुँह में उसके दाँत है नकली खाने की मेज पर देर तक जुगाली करता मेरे घर का बूढ़ा ॥ खाँस-खाँस कर घर सर रख लेता सबकी नींद हराम कर देता सुबह चार से बजने वाला मेरे घर का आलाराम मेरे घर का बुढ़ा ॥ गिनती के दिन चार है उसके यम के दूत पास है उसके इंतेजार करता अपनी बारी का पर त्योहार सारे जीता वो मेरे घर का बूढ़ा ॥ बीमार शरीर उसकी लाचारी फिर भी जीता पेंशन धारी दवा के आसरे जिंदा है वो मेरे घर का बूढ़ा ॥ मेरे घर का बूढ़ा... "तंज" आज के असंवेदनशील समाज के प्रति मेरा लिखा एक तंज है,जो बुजुर्गों के प्रति अपने परिवार वालो से होने वाले अपमान को बताता हैं।"जब मैं गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल जाया करता था,मुझे याद है,गांव में एक बुज़ुर्ग था,जो टीबी की बीमारी से ग्रस्त था,मैंने ये तंज उस बुज़ुर्ग को ध्यान में रखकर लिखा ." Originally published: 10 मई 2017 Plateform: whosmi blog 🌐www.whosmi.wordpress.com All original ©️whosmi B Pawar
मेरे घर का बूढ़ा... "तंज" आज के असंवेदनशील समाज के प्रति मेरा लिखा एक तंज है,जो बुजुर्गों के प्रति अपने परिवार वालो से होने वाले अपमान को बताता हैं।"जब मैं गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल जाया करता था,मुझे याद है,गांव में एक बुज़ुर्ग था,जो टीबी की बीमारी से ग्रस्त था,मैंने ये तंज उस बुज़ुर्ग को ध्यान में रखकर लिखा ." Originally published: 10 मई 2017 Plateform: whosmi blog 🌐www.whosmi.wordpress.com All original ©️whosmi B Pawar
read moreB Pawar
कैसे आदमी को आदमी से सताया जाए? चलो खाल ओढ़ कर भेड़ों में रहा जाए। अपराध कम है के, कैसे जेलों को भरा जाए? चलो थोड़ा देश में अराजकता बढ़ायी जाए। कैसे हकीमों की नेकी का बंदोबस्त किया जाए? फैला दो मर्ज इतने,के कोई ना बचने पाए। कैसे आला अफसरों की जेबें भरी जाएं? चलो फाइलों को थोड़ी धूल चटाई जाए। मसले बढ़ गए है देश में, कैसे ध्यान भटकाया जाए? चलो पत्रकारिता को थोड़ा, पैसों से तौला जाए। बढ़ती बेरोजगारी को कैसे कम किया जाए? देकर मुफ़्त इंटरनेट योजना, इनको व्यस्त किया जाए। #sarcasm #politics #राजनीति #तंज #कटाक्ष #yqbaba #yqdidi #yqquotes . . . . . . .
Anupama Jha
यादों की लौ में, तुम्हें मोम सा पिघलाना है, बहलाना है खुद को,रोक अश्क मुस्काना है। खुशबू सा रिश्ता तुमसे, जज्बात महकाना है, पीछे देखना नहीं, समय संग, बढ़ते ही जाना है। कोई मजबूरी नहीं, हालात, हमको ही बनाना है सुलगते हुए लफ़्ज़ों से सच्चाई लिख जाना है। नाम लिख दिया तेरा,न परवाह तंज ए ज़माना है तेरी साँसों में जीना और तेरे साथ मर जाना है #याद #जमाना #तंज#yqdidi
Pankaj Singh Chawla
तलखियत उनके स्वभाव में बचपन से रही होगी, उनकी शोखियाँ बयां हर महफ़िल में होती होगी, चंचल है हृदय से बहुत ये जानता न कोई है, दो पल बात तो करो उनसें उनके स्वभाव में छिपी सच्चाई है, तल्खीयत से न घबराना उनकी वो सच बयां करते है, वो जो बात करते है सीना ठोक के करते है, तंज आज भी कसते है अपने तल्खी अंदाज़ में, ग़ैरत में डाल देते है हर सभी श्रोताओं को।। कुछ पंक्तियां ऐसे इंसान के स्वभाव में जो कड़वा जरूर बोलता है मग़र सच्चाई बयां करता है।। #तल्खी #स्वभाव #तंज #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16 #yqthoughts
कुछ पंक्तियां ऐसे इंसान के स्वभाव में जो कड़वा जरूर बोलता है मग़र सच्चाई बयां करता है।। #तल्खी #स्वभाव #तंज #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16 #yqthoughts
read moreVidhi
मैंने ना जाने कितनी माँओं को उनके पतियों से पिटते देखा है, हाँ जिन्हें हम बाप भी कह लेते हैं.. फिर उन्हीं माँओं को मांग में सिंदूर भर कर सोलह श्रृंगार करके करवाचौथ, वो चौथ, फलाना चौथ भूखे प्यासे रखते हुए देखा है... कहता है उनका पति, तुम मायके नहीं जाओगी, तुम्हारा बाप नाकारा है। चाहे उसी बाप के दम पे उसने अपना घर जोड़ा है... माँ बाप के बीच के इस रिश्ते को ही हेल्थी रिश्ता समझ कर ना जाने कितने नौजवानों ने अपना बचपन जिया है। और आज इस सेल्फी युग में अपने माँ बाप की फ़ोटो खींच कर फेसबुक/ट्विटर पे अपलोड करते हैं। और माँ की महानता पे कविता लिखते हैं। सोचती हूँ कि ऐसा क्या किया उनकी माँओं ने जो ये महानता का अनचाहा पुरस्कार पा गयीं वो भी उस बेटे बेटी से जिसने तमीज़ से दो मुँह बात भी ना की उनसे। शायद उनके बच्चों के बाप से पिटने, अपमानित होने के बावजूद वो उनको राजा भैया कहकर पुचकारती रहीं, यहीं उनकी महानता का किस्सा है। #Mothers #माँ #YQbaba #YQdidi #तंज #कटाक्ष
Tarun Vij भारतीय
इसे राजनीतिक विवशता कहें या दुर्दशा, जो आज गांधी, जयप्रकाश, लोहिया, कांशीराम, लेनिन और मांओं सबकी विचारधारा एक होने को है... #dinnerdiplomacy #राजनीति #politics #indianpolitics #dinnerdiplomacy #yqdidi #तंज #vyang #tarunvijभारतीय
Author kunal
शिकस्त जां में मुकम्मल 'ज़ीस्त' खुरेदते अदबीادبی शख़्स में ढंग तलाशते अजी किस दस्क की दस्तक है स्याह में उस्तादों के पन्नों पे दो लतीफे चोरी के छपते #तंज #मेरे_जज्बात008 #कुणाल कंठ #yqdidi #yqbaba #kunu